Royal Enfield को मजा चखाने आई Honda Hness CB350, जानिए दमदार इंजन के साथ धासु फीचर्स

Honda Hness CB350 : हम आपके लिए होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ( Honda Motorcycle & Scooter India ) कंपनी की तरफ से आने वाली एक ऐसी टू व्हीलर बाइक की जानकारी लेकर आए हैं ! जिसका अनोखा डिजाइन और दमदार इंजन ग्राहकों और को काफी पसंद आएगा, यह गाड़ी बेहद ही बजट कीमत में मिलने वाली है ! इसलिए यह होंडा ह्नेस CB350 बाइक ( Honda Hness CB350 Bike ) आपके लिए काफी अच्छा ऑप्शन होने वाली है, तो चलिए इसके बारे में और जानकारी प्राप्त करते हैं !

Honda Hness CB350

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ( Honda Motorcycle & Scooter India ) ने बाइक लवर्स के लिए खुशखबरी, आपकी पसंदीदा कंपनी होंडा ने अपनी धांसू बाइक ह्नेस CB350 का नया मॉडल लॉन्च कर दिया है ! जैसा कि किसी भी नई बाइक के लॉन्च के समय होता है ! इस होंडा ह्नेस बाइक ( Honda Hness CB350 Bike ) को लेकर भी बाइक लवर्स में काफी उत्साह है ! इसका नया मॉडल शानदार लुक और दमदार इंजन के साथ आया है, जो हर किसी को लुभाएगा !

Honda Hness CB350 के फीचर्स

अगर हम होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ( Honda Motorcycle & Scooter India ) कंपनी द्वारा दी गई इस कार के फीचर्स की बात करें !  होंडा कंपनी ने इसमें LED लाइटिंग सेटअप और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल में सेंटीमीटर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ जैसे फीचर्स दिए हैं ! जो स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल के साथ राइडर कॉल SMS म्यूजिक और मौसम की जानकारी जैसे फीचर्स के साथ आते हैं !

होंडा ह्नेस बाइक CB350 Bike का इंजन

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ( Honda Motorcycle & Scooter India ) कंपनी की इस कार के इंजन परफॉर्मेंस को देखने के बाद आप इस कार में बुलेट जैसा मजा ले सकते हैं ! क्योंकि कंपनी ने इस कार में 348.36 cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है !

Honda ह्नेस बाइक सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन है ! और यह कार बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ पांच स्पीड ट्रांसलेशन ऑप्शन के साथ आती है ! जो कि बेहतर राइटिंग एक्सपीरियंस के लिए बेहतर ऑप्शन है ! इसमें आपको 15 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है जिसकी माइलेज 40 किलोमीटर प्रति लीटर है !

Honda Hness CB350 Bike Price

अगर हम इस होंडा ह्नेस बाइक ( Honda Hness CB350 Bike ) के प्राइस की बात करें तो यह बेहतरीन टू व्हीलर देखने को मिल सकता है ! भारतीय बाजार में 2.10 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मौजूद है ! जो 2.20 लाख रुपये तक जा सकती है ! होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ( Honda Motorcycle & Scooter India ) ने दो पहिया वाहन आपके लिए बेहतर विकल्प होने वाला है जो बड़ी गाड़ियों को टक्कर देने में सक्षम होगा !

Hero Passion Pro को मरी हुई नानी की याद दिलाने के लिए नए अवतार में आई Honda CD 110 Dream बाइक

OLA से कहीं बेहतर है ये Hero E-Scooter, सिर्फ ₹2,316 की EMI पर घर लाएं

This post was last modified on July 1, 2024 3:28 pm

Vishal Hariyale: नमस्ते! मेरा नाम विशाल हरियाले है। मुझे लेखन के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है | पिछले 4 साल से विभिन्न वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै पर्सनल फाइनेंस, बिज़नेस से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - thevishalhariyale@gmail.com