Auto

KTM को धूल चटाने आई Honda SP 125 नए अवतार एवं कंटाप लुक में मार्केट में नई अपडेट

New Honda SP 125 Shine : आज के समय में Honda Motorcycle And Scooter India ने भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक मॉडल पेश किए हैं, लेकिन उनमें से कुछ खास मॉडल आज भी काफी अच्छी जगह बनाए हुए हैं ! जिनकी मांग लोगों के बीच काफी मात्रा में देखी जा रही है ! अगर आप भी ऐसे मॉडल के दीवाने हैं तो जानकारी के लिए बता दूं कि इनके बारे में विस्तृत जानकारी आप सभी के साथ शेयर की जा रही है ! होंडा SP 125 बाइक ( Honda SP 125 Shine ) जो आप सभी के लिए जानना बेहद जरूरी है !

New Honda SP 125 Shine

New Honda SP 125 Shine

New Honda SP 125 Shine

बाजार में हंगामा मचाने आ गई है नई होंडा SP 125 बाइक, दमदार इंजन और बेहद कम कीमत नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी एक दमदार बाइक खरीदना चाहते हैं तो 2 पहिया वाहन निर्माता कंपनी Honda Motorcycle And Scooter India ने भारतीय बाजार में अपनी जबरदस्त बाइक नई होंडा SP 125 बाइक ( Honda SP 125 Shine ) लॉन्च कर दी है ! कंपनी ने इस बाइक में एक से बढ़कर एक फीचर्स दिए हैं, इसके साथ ही इसमें दमदार इंजन भी दिया गया है !

होंडा SP 125 फीचर लिस्ट

अगर फीचर्स की जानकारी लोगों के बीच शेयर की जाए तो इसमें एक से बढ़कर एक फीचर्स दिए गए हैं ! जो काफी बेहतर है ! फीचर्स से जुड़ी जानकारी इस प्रकार बताई गई है !

  • डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल
  • डिजिटल स्पीडोमीटर
  • डिजिटल ओडोमीटर
  • डिजिटल ट्रिप मीटर
  • सिंगल टाइप सीट
  • USB चार्जिंग पोर्ट
  • ब्लूटूथ कनेक्टिविटी

New Honda SP 125 Shine इंजन

अगर इंजन परफॉर्मेंस की बात करें तो इसे भारतीय बाजार में 125cc इंजन में उपलब्ध कराया गया है ! जो काफी दमदार बताया जा रहा है ! अच्छे इंजन परफॉर्मेंस की वजह से यह 10.3 BSP की पावर जनरेट करने की क्षमता रखता है ! बेहतर परफॉर्मेंस स्पेसिफिकेशन और दमदार इंजन की वजह से यह आसानी से 60 किलोमीटर का माइलेज देने की क्षमता रखता है !

होंडा SP 125 कीमत

अगर इस गाड़ी की कीमत की बात करें तो इसे भारतीय बाजार में 86775 रुपये में उपलब्ध कराया गया है ! जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 91,298 रुपये है ! इन उचित कीमतों की जानकारी मिलने के बाद कोई भी इसे आसानी से खरीद सकता है !

नई होंडा SP 125 के वेरिएंट और कीमत

अब दोस्तों, इस होंडा SP 125 बाइक ( Honda SP 125 Shine ) की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक को 3 वेरिएंट में लॉन्च किया है- ड्रम, डिस्क और स्पोर्ट्स एडिशन ! ड्रम वेरिएंट की शुरुआती कीमत 86,017 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है, जबकि डिस्क वेरिएंट की कीमत 90,567 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है ! Honda Motorcycle And Scooter India  स्पोर्ट्स एडिशन, जो इस बाइक का टॉप मॉडल है, इसकी कीमत 90,567 रुपये है !

Hero की शानदार HF Deluxe बाइक 2,364 रुपये में मिल रही है, फटाफट जानें कैसे

Honda की इस नईं बाइक का नया अवतार देख लोग लोग पागल , जाने फीचर्स और माइलेज

About the author

Vishal Hariyale

नमस्ते! मेरा नाम विशाल हरियाले है। मुझे लेखन के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है | पिछले 4 साल से विभिन्न वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै पर्सनल फाइनेंस, बिज़नेस से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु |
For Feedback - [email protected]

Leave a Comment

×