1 हजार रुपए में शुरू करें यह सुपरहिट Business , हर महीने होगी 30 हज़ार रुपए की कमाई

1 हजार रुपए में शुरू करें यह सुपरहिट Business : कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें नौकरी से ज्यादा बिजनेस में दिलचस्पी होती है, ऐसे में अगर आप भी किसी बिजनेस आइडिया की तलाश में हैं तो आपको एक बेहतर बिजनेस के बारे में बताते हैं ! यह आलू के चिप्स बनाने का बिजनेस है !

1 हजार रुपए में शुरू करें यह सुपरहिट Business

Start this superhit business in 1 thousand rupees

इसके चिप्स का इस्तेमाल नाश्ते के तौर पर भी किया जाता है ! इस बिजनेस को शुरू करने से पहले पूरी जानकारी हासिल कर लें ! बाजार में चिप्स बनाने और उसका व्यापार करने वाली कई तरह की कंपनियां हैं ! बड़ी-बड़ी कंपनियां भी इसके जरिए बंपर कमाई कर रही हैं ! आप आसानी से घर पर ही चिप्स बना सकते हैं और अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं !

आप महज 850 रुपये में मशीन खरीदकर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं ! बाद में आप इसमें और निवेश कर सकते हैं और इसे बड़े पैमाने पर कर सकते हैं ! अगर आपका बिजनेस बढ़ता है तो आपकी आमदनी और भी बढ़ सकती है !

1 हजार रुपए में शुरू करें यह सुपरहिट Potato Chips Business

जब भी कोई बिजनेस शुरू होता है तो मशीनों पर 10-15 हजार रुपये खर्च होते हैं ! लेकिन यहां हम जिस मशीन की बात कर रहे हैं उसकी कीमत महज 850 रुपये है ! इसके अलावा आपको कच्चे माल के लिए भी कुछ पैसे खर्च करने होंगे ! हालांकि शुरुआती दौर में कच्चा माल 10 रुपये में मिल जाएगा ! यह मशीन आपको ऑनलाइन आसानी से मिल जाएगी ! आप इसे किसी भी टेबल पर रखकर आसानी से चिप्स काट सकते हैं ! यह ज्यादा जगह नहीं लेता और इसे चलाने के लिए बिजली की भी जरूरत नहीं पड़ती ! इसे आसानी से हाथ से चलाया जा सकता है ! इसे महिलाएं और बच्चे समेत कोई भी चला सकता है !

कैसे बेचें आलू के चिप्स | Potato Chips Business Opportunity

आपको बता दें कि आजकल चिप्स तलकर तुरंत खाने का चलन है ! लोग तले हुए चिप्स को अपने सामने ही खा लेते हैं ! ऐसे में आप तुरंत स्टॉल या दुकान खोलकर भी चिप्स बेच सकते हैं ! दूसरा तरीका है कि इन्हें छोटे-छोटे पैकेट में डालकर लोगों को दें ! थोड़ा हुनर ​​जोड़ने के बाद चिप्स आदि बेचने वाले दुकानदारों से संपर्क करें ! इससे धीरे-धीरे आपका नेटवर्क बढ़ेगा और आप इस छोटे से बिजनेस को काफी हद तक बढ़ा सकते हैं !

Potato Chips Business Income

आलू के चिप्स बनाने के लिए कच्चे माल पर कितना पैसा खर्च होता है? इससे 7-8 गुना आमदनी हो सकती है ! अगर आप एक दिन में 10 किलो आलू के चिप्स बनाते हैं तो आप आसानी से एक दिन में 1,000 रुपये कमा सकते हैं ! यानी हर महीने आप इस बिज़नेस से 30 हज़ार रुपए की कमाई कर सकतें है  !इसमें कोई खास निवेश की जरूरत नहीं होगी !

मात्र 50 हजार रूपये में शुरू करें यह बिजनेस , हर महीने होगी 1.50 लाख रुपये की तगड़ी कमाई

कमाल का बिजनेस आइडिया, ऐसा बिजनेस जो कुछ ही महीनों में कमा सकता है लाखों

This post was last modified on June 1, 2024 9:28 am

Sanjay Choudhary: नमस्ते! मेरा नाम संजय चौधरी है। कृषि से पोस्टग्रेजुएट किया हु ! मुझे लेखन के क्षेत्र में 5 साल का अनुभव है | पिछले 5 साल से विभिन्न वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै पर्सनल फाइनेंस, बिज़नेस से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - lht.sanjaychoudhary@gmail.com