Career

Google की नौकरी छोड़ दी और बिना किसी कोचिंग के UPSC में प्रथम रैंक हासिल कर IAS अधिकारी बन गए

IAS Anudeep Durishetty Success Story : इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि संघ लोक सेवा आयोग ( Union Public Service Commission ) सिविल सेवा परीक्षा भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है ! यही वजह है कि इस परीक्षा को पास करने के लिए हर उम्मीदवार को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है ! हर साल लाखों उम्मीदवार यूपीएससी परीक्षा देते हैं, लेकिन उनमें से कुछ ही यूपीएससी ( UPSC ) की इस सिविल सेवा परीक्षा में सफल हो पाते हैं !

IAS Anudeep Durishetty Success Story

IAS Anudeep Durishetty Success Story

IAS Anudeep Durishetty Success Story

तेलंगाना के अनुदीप दुरीशेट्टी का संघ लोक सेवा आयोग ( Union Public Service Commission ) तक का सफर काफी मुश्किल रहा ! हालांकि साल 2017 में उन्होंने न सिर्फ यूपीएससी ( UPSC ) सीएसई परीक्षा पास की बल्कि रैंक वन के साथ ऑल इंडिया टॉपर भी बने, लेकिन यहां तक ​​पहुंचने के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी ! एक के बाद एक असफलताएं मिलीं लेकिन अनुदीप पीछे हटने वालों में से नहीं थे !

कुल पांच प्रयासों में से दूसरे प्रयास में उनका चयन आईआरएस सेवा के लिए हुआ लेकिन अनुदीप के दिमाग में हमेशा आईएएस का ख्याल रहता था ! उन्होंने अपने आखिरी प्रयास तक प्रयास किया और भगवान ने भी उन्हें अंत तक परखने के बाद सफलता का स्वाद चखाया ! इन सालों में अनुदीप ने कई उतार-चढ़ाव देखे और अपने सफर के बारे में कुछ खास बातें भी दिल्ली नॉलेज ट्रैक से साझा कीं ! आइए विस्तार से जानते हैं !

तीन बार असफल होने के बाद बने यूपीएससी टॉपर

वहीं, कई IAS उम्मीदवार ऐसे भी हैं जो इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सफल होने के लिए एक से अधिक बार यूपीएससी परीक्षा में शामिल होते हैं ! उनमें से एक हैं तेलंगाना निवासी अनुदीप दुरीशेट्टी, जो आईएएस अधिकारी बनने के अपने प्रयास में तीन बार असफल हुए लेकिन वे अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहे और आखिरकार आईएएस अधिकारी बनने में सफल हुए !

UOSC इतिहास में सबसे ज्यादा अंक

अनुदीप ने साल 2017 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में भी टॉप किया था ! हालांकि, अनुदीप ने न केवल यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में टॉप किया, बल्कि यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के इतिहास में सबसे ज्यादा अंक पाने वाले उम्मीदवार भी बने ! उन्होंने साल 2017 में 1126 अंकों के साथ ऑल इंडिया टॉप किया और आज तक कोई भी उनका रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाया है !

बिना कोचिंग के की सिविल सेवा की तैयारी

अनुदीप ने इस परीक्षा की तैयारी के लिए किसी कोचिंग सेंटर की मदद नहीं ली ! उन्होंने परीक्षा की तैयारी के दौरान मार्गदर्शन के लिए केवल इंटरनेट की मदद ली ! इसके अलावा आपको बता दें कि उस समय दुरीशेट्टी हैदराबाद में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर कार्यरत थे !

IAS Anudeep Durishetty Success Story गूगल की नौकरी छोड़ सिविल सेवा में शामिल हुए

दुरीशेट्टी तेलंगाना के जगतियाल के मेटपल्ली शहर के रहने वाले हैं ! उन्होंने श्री सूर्योदय हाई स्कूल और श्री चैतन्य जूनियर कॉलेज से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की है ! इसके अलावा अनुदीप दुरीशेट्टी ने साल 2011 में राजस्थान के बिट्स पिलानी से इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन में बीटेक की डिग्री हासिल की ! ​​बीटेक की डिग्री हासिल करने के बाद अनुदीप को गूगल में नौकरी मिल गई और उन्होंने वहां बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर काम किया !

पहले IRS फिर IAS

दुरीशेट्टी पहली बार साल 2012 में यूपीएससी ( UPSC ) परीक्षा में शामिल हुए थे लेकिन वे असफल रहे ! लेकिन साल 2013 में वे फिर से परीक्षा में शामिल हुए और इस बार उनका चयन भारतीय राजस्व सेवा ( IRS) के लिए हुआ ! हालांकि, अनुदीप शुरू से ही आईएएस बनना चाहते थे, इसलिए उन्होंने आईआरएस बनने के बाद भी यूपीएससी परीक्षा में भाग लेना जारी रखा !

अनुदीप ने वर्ष 2014 और 2015 में फिर से यूपीएससी परीक्षा दी, लेकिन इसमें सफल होने के उनके प्रयास असफल रहे ! हालांकि, अनुदीप ने हार नहीं मानी और एक बार फिर यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में बैठने का फैसला किया और नतीजतन, वे वर्ष 2017 में संघ लोक सेवा आयोग ( Union Public Service Commission ) टॉपर बने ! उन्होंने पूरे भारत में पहला स्थान हासिल किया था !

10वीं-12वीं के साथ CLAT में टॉप किया, फिर बिना कोचिंग के पहले प्रयास में ही UPSC क्रैक कर IAS बन गए

बिना कोचिंग के पहले ही प्रयास में IAS बनी ये खूबसूरत महिला अफसर

About the author

Vishal Hariyale

नमस्ते! मेरा नाम विशाल हरियाले है। मुझे लेखन के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है | पिछले 4 साल से विभिन्न वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै पर्सनल फाइनेंस, बिज़नेस से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु |
For Feedback - [email protected]

Leave a Comment

×