Career

IIT टॉपर 4 बार UPSC में फेल हुआ, लोग बोले- जिंदगी बर्बाद कर दी, अब IAS अफसर है

IAS Ashish Kumar Singhal Success Story : आशीष कुमार सिंघल राजस्थान की राजधानी जयपुर के रहने वाले हैं ! उन्होंने देश की दो सबसे कठिन परीक्षाएं पास की हैं ! आशीष कुमार सिंघल ने सबसे पहले आईआईटी में एडमिशन के लिए जेईई परीक्षा पास की, फिर सरकारी नौकरी का सपना पूरा करने के लिए संघ लोक सेवा आयोग ( Union Public Service Commission ) परीक्षा पास की ! सिविल सेवा परीक्षा पास करने में उन्हें कई साल लग गए ! अब वह आईएएस अधिकारी हैं !

IAS Ashish Kumar Singhal Success Story

IAS Ashish Kumar Singhal Success Story

IAS Ashish Kumar Singhal Success Story

आशीष कुमार सिंघल की संघ लोक सेवा आयोग ( Union Public Service Commission ) सफलता की कहानी काफी दिलचस्प (UPSC Success Story) है ! वह पढ़ाई में काफी होशियार थे ! वह आईआईटी टॉपर भी थे ! लेकिन वह सिविल सेवा परीक्षा में बार-बार फेल हो रहे थे ! उनकी हालत देखकर लोग कहने लगे थे कि वह इस परीक्षा के लिए नहीं बने हैं ! लेकिन आशीष कुमार सिंघल ने हार नहीं मानी ! उन्होंने यूपीएससी परीक्षा पास करना ही अपना लक्ष्य बना लिया था !

सिविल सेवा के लिए छोड़ी नौकरी

आशीष कुमार सिंघल ने आईआईटी खड़गपुर से पढ़ाई की है ! वह गोल्ड मेडलिस्ट थे, यानी उनका नाम टॉपर्स की लिस्ट में था ! उन्होंने इंडस्ट्रियल मैनेजमेंट में एमटेक भी किया है ! इसके बाद उन्होंने एक साल तक हरियाणा के गुरुग्राम में एक कंपनी में काम किया ! फिर उन्होंने अपनी अच्छी-खासी नौकरी छोड़ दी और संघ लोक सेवा आयोग ( Union Public Service Commission ) परीक्षा की तैयारी के लिए जयपुर लौट आए ! वे यूपीएससी कोचिंग जॉइन करने के बजाय घर पर रहकर ही देश की सबसे कठिन परीक्षा की तैयारी कर रहे थे !

IAS Ashish Kumar Singhal Success Story 4 बार निराशा

आशीष 2019 में अपने पहले प्रयास में मेन्स पास नहीं कर पाए थे ! साल 2020 में वे दूसरी बार भी प्रीलिम्स में फेल हो गए ! तीसरे प्रयास में भी वे मेन्स पास नहीं कर पाए ! सिविल सेवा परीक्षा में बार-बार फेल होने के कारण उनके रिश्तेदार और दोस्त भी उन्हें ताने मारने लगे, लेकिन माता-पिता के सहयोग से उन्होंने 2022 में अपना चौथा प्रयास दिया, लेकिन प्रीलिम्स भी पास करने से चूक गए ! अब लोग कहने लगे कि वे इस परीक्षा के लिए नहीं बने हैं और अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं, लेकिन आशीष ने हार नहीं मानी !

इतनी असफलताओं के बाद बदली रणनीति

2022 में अपने चौथे प्रयास में असफल होने पर वे काफी निराश हुए ! इसके बाद आशीष ने अपनी कमियों का आकलन किया ! इतनी असफलताओं के बाद उन्हें समझ में आया कि उनकी रणनीति में कुछ गड़बड़ है ! उन्होंने अपनी अब तक की सारी गलतियों को सुधारा और पूरी तरह से NCERT और सिलेबस के रिवीजन पर ध्यान केंद्रित किया ! आखिरकार, 2023 में उन्होंने न केवल संघ लोक सेवा आयोग ( Union Public Service Commission ) क्रैक किया, बल्कि 8वीं रैंक के साथ परीक्षा में सफलता भी हासिल की !

रिक्शेवाले का बेटा बना IAS, बचपन में सुने थे ऐसे ताने, जानिए गोविंद जायसवाल की कहानी

बचपन में चराती थीं भैंसें, 12वीं में था शादी का दबाव, सीरियल देखकर बनीं IAS अफसर

About the author

Vishal Hariyale

नमस्ते! मेरा नाम विशाल हरियाले है। मुझे लेखन के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है | पिछले 4 साल से विभिन्न वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै पर्सनल फाइनेंस, बिज़नेस से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु |
For Feedback - [email protected]

Leave a Comment

×