Career

बचपन में भैंस चराना, 12वीं में शादी का दबाव, सीरियल देखकर बनीं IAS

IAS C Vanmathi Success Story : अगर घर की आर्थिक स्थिति कमजोर हो तो बच्चों को भी काफी संघर्ष करना पड़ता है ! पढ़ाई से लेकर अपने शौक और सुविधा तक हर जगह समझौता करना पड़ता है ! केरल की रहने वाली सी वनमती का बचपन भी संघर्षों से भरा रहा ! अपने परिवार की मदद के लिए उन्हें बचपन से ही काम करना पड़ा !

IAS C Vanmathi Success Story

IAS C Vanmathi Success Story

IAS C Vanmathi Success Story

उस पर कम उम्र में शादी करने का भी दबाव डाला गया ! लेकिन अपने पैरों पर खड़े होने का उनका इरादा इतना मजबूत था कि उनके कदम कहीं भी नहीं डगमगाए ! Indian Administrative Service बनने के लिए सी वनमती ने जितनी मेहनत की, उतनी मेहनत करना हर किसी के लिए संभव नहीं है ! पढ़ें आईएएस सी वनमती की सफलता और प्रेरक कहानी !

कैब ड्राइवर की बेटी का मुश्किल सफर

सी वनमथी तमिलनाडु के इरोड जिले की रहने वाली हैं (C Vanmathi IAS Biography) ! उनके पिता एक कैब ड्राइवर हैं ! उनकी मामूली आय से घर चलाना बहुत मुश्किल था ! परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बावजूद उनके माता-पिता ने उनकी शिक्षा में कोई बाधा नहीं आने दी ! उन्हें पुस्तकें एवं अन्य आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराये गये !

भैंस चराकर गुजारा करते थे

घर की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वनमती जितना हो सके सहयोग करती थी (IAS Struggle Story) ! पढ़ाई के बाद वह भैंसों को चराने ले जाती थीं और जानवरों को चारा भी खिलाती थीं ! सी वनमती के घर में बेटियों को 12वीं के बाद आगे की शिक्षा नहीं दी जाती थी !

IAS C Vanmathi Success Story भविष्य के लिए परंपरा तोड़ी

12वीं बोर्ड परीक्षा पास करते ही सी वनमती पर शादी का दबाव डाला जाने लगा ! उनके माता-पिता चाहते थे कि वह आगे पढ़ाई करें लेकिन रिश्तेदारों का दबाव बढ़ता जा रहा था ! आख़िरकार वनमती ने शादी से साफ़ इनकार कर दिया और उनके परिवार वालों ने इस फैसले में उनका पूरा साथ दिया ! ग्रेजुएशन के बाद सी वनमती ने कंप्यूटर एप्लीकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया !

सीरियल से प्रेरित

उस समय सी वनमती के गृहनगर में जिला कलेक्टर एक महिला थीं ! सभी लोग उनका बहुत सम्मान करते थे ! यह देखकर उनके मन में Indian Administrative Service बनने की इच्छा जगी ! तभी उन्होंने एक टीवी सीरियल देखा, गंगा-यमुना सरस्वती ! उसमें मेन लीड एक्ट्रेस एक आईएएस ऑफिसर का किरदार निभा रही थीं ! उससे भी उन्हें काफी प्रेरणा मिली ! 2015 की यूपीएससी परीक्षा में उन्होंने 152वीं रैंक हासिल की थी !

बिना कोचिंग के पहले ही प्रयास में क्रैक की UPSC परीक्षा, ऑल इंडिया 19वीं रैंक के साथ बने IAS

पिता शराबी, मां बनाती थी टोकरियां, फैक्ट्री में काम करने वाला बेटा UPSC परीक्षा पास कर बना IAS अफसर

About the author

Vishal Hariyale

नमस्ते! मेरा नाम विशाल हरियाले है। मुझे लेखन के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है | पिछले 4 साल से विभिन्न वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै पर्सनल फाइनेंस, बिज़नेस से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु |
For Feedback - [email protected]

Leave a Comment

×