Career

12 घंटे की थका देने वाली ड्यूटी, फिर भी नहीं मानी हार, क्रैक किया UPSC और आज हैं IAS अफसर

IAS Dr Anjali Garg Success Story : चंडीगढ़ की रहने वाली अंजलि का जन्म 14 सितंबर 1996 को हुआ था ! बिजनेस फैमिली से आने वाली अंजलि के परिवार में कोई भी सिविल सर्विस में नहीं है ! ऐसे में अंजलि ने खुद फैसला लिया और उसे पूरा करने की राह पर चल पड़ीं ! अंजलि गर्ग ने सबसे पहले डॉक्टर बनने का सपना पूरा किया ! इस दौरान हुई कुछ घटनाओं की वजह से उन्होंने एक बड़ा फैसला लिया और अपनी मेहनत के दम पर उसे पूरा भी किया !

IAS Dr Anjali Garg Success Story

IAS Dr Anjali Garg Success Story

IAS Dr Anjali Garg Success Story

डॉ. अंजलि गर्ग ने चंडीगढ़ स्थित एक स्कूल से 10वीं और 12वीं की पढ़ाई पूरी की है ! 10वीं की बोर्ड परीक्षा में उन्होंने 10 सीजीपीए हासिल किया था ! इसके बाद उन्होंने मेडिकल स्ट्रीम से 12वीं की परीक्षा दी  इसमें उन्हें 96 फीसदी अंक मिले !

फिर उन्होंने नीट की परीक्षा पास की और दिल्ली स्थित वीएमएमसी और सफदरजंग अस्पताल से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की ! डॉक्टर बनने के बाद उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग ( Union Public Service Commission ) परीक्षा की तैयारी शुरू की और उसमें भी सफलता हासिल की ! डॉक्टर से आईएएस अधिकारी बनने तक का उनका सफर मुश्किलों से भरा रहा !

स्कूली शिक्षा

अंजलि गर्ग ने चंडीगढ़ में 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की ! 12वीं की परीक्षा में उन्होंने 96 प्रतिशत अंक हासिल किए थे ! इसके बाद उन्होंने नीट पास किया और दिल्ली के वीएमएमसी और सफदरजंग अस्पताल से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की ! 1

IAS Dr Anjali Garg Success Story , एमडी करने का प्लान छोड़ा

एमबीबीएस के तीसरे साल में उन्हें अहसास हुआ कि मेडिकल सेक्टर में जमीनी स्तर पर जो सुविधाएं होनी चाहिए, वो नहीं हैं ! इसके बाद उन्होंने मास्टर्स करने का प्लान छोड़ दिया और सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी !

कठिनाइयों से भरा सफर

अंजलि का डॉक्टर से आईएएस अधिकारी बनने तक का सफर मुश्किलों से भरा रहा ! मेडिकल बैकग्राउंड से आने वाली अंजलि के लिए यह काफी मुश्किल रहा ! संघ लोक सेवा आयोग ( Union Public Service Commission )  शुरुआत में बेसिक्स क्लियर न होने की वजह से वो मॉक टेस्ट में अच्छे स्कोर नहीं कर पा रही थीं ! इसके बाद उन्होंने अपनी रणनीति बदलते हुए दोगुनी मेहनत की और कॉन्सेप्ट क्लियर करने लगीं !

नीट क्वालिफाई करने के बाद एमबीबीएस

चंडीगढ़ निवासी डॉ. अंजलि गर्ग का जन्म 14 सितंबर 1996 को हुआ ! व्यवसाय से जुड़े परिवार में कोई भी सिविल सेवा में नहीं है ! इस बीच डॉ. अंजलि गर्ग ने अपनी राह खुद बनाई ! चंडीगढ़ से ही 10वीं और 12वीं पास की !

10वीं में 10 सीजीपीए और 12वीं में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किए !संघ लोक सेवा आयोग ( Union Public Service Commission )   नीट क्वालिफाई किया और दिल्ली के वीएमएमसी और सफदरजंग अस्पताल से एमबीबीएस की डिग्री ली और फिर यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी !

बेसिक कॉन्सेप्ट को मजबूत कर मंजिल तक पहुंची

संघ लोक सेवा आयोग ( Union Public Service Commission ) परीक्षा का पहला प्रयास उन्होंने कोविड काल में दिया था ! वह समय चुनौतियों से भरा था ! माता-पिता कोरोना से पीड़ित थे ! दूसरी ओर यूपीएससी की परीक्षाएं भी स्थगित हो गई थीं ! वर्तमान में डॉ. अंजलि गर्ग 2023 बैच की आईएएस अधिकारी हैं ! हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर तैनात हैं ! अपने बेसिक कॉन्सेप्ट को मजबूत कर वह इस मुकाम तक पहुंचीं ! उन्होंने इसे बार-बार दोहराया और कई मॉक टेस्ट दिए !

IAS Dr Anjali Garg Success Story 12 घंटे की ड्यूटी के बाद कोचिंग

डॉ. अंजलि गर्ग के लिए संघ लोक सेवा आयोग ( Union Public Service Commission ) की तैयारी और काम के बीच संतुलन बनाना आसान नहीं था ! एक तरफ दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उनकी इंटर्नशिप थी और दूसरी तरफ कोचिंग और सेल्फ स्टडी ! इन सबके बीच टाइम मैनेजमेंट इतना आसान नहीं था ! कई बार तो उन्हें 12 घंटे की ड्यूटी के बाद सीधे कोचिंग जाना पड़ता था !

बेटी के लिए कुली बना IAS, न कमाई, न सुविधाएं, ऐसे तैयारी कर क्रैक किया UPSC

सरकारी स्कूल से पढ़ाई की, MBA करने के लिए लोन लिया, 28 लाख सैलरी वाली नौकरी छोड़ी ऐसे बने IAS

About the author

Vishal Hariyale

नमस्ते! मेरा नाम विशाल हरियाले है। मुझे लेखन के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है | पिछले 4 साल से विभिन्न वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै पर्सनल फाइनेंस, बिज़नेस से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु |
For Feedback - [email protected]

Leave a Comment

×