12 घंटे की थका देने वाली ड्यूटी, फिर भी नहीं मानी हार, क्रैक किया UPSC और आज हैं IAS अफसर

IAS Dr Anjali Garg Success Story : चंडीगढ़ की रहने वाली अंजलि का जन्म 14 सितंबर 1996 को हुआ था ! बिजनेस फैमिली से आने वाली अंजलि के परिवार में कोई भी सिविल सर्विस में नहीं है ! ऐसे में अंजलि ने खुद फैसला लिया और उसे पूरा करने की राह पर चल पड़ीं ! अंजलि गर्ग ने सबसे पहले डॉक्टर बनने का सपना पूरा किया ! इस दौरान हुई कुछ घटनाओं की वजह से उन्होंने एक बड़ा फैसला लिया और अपनी मेहनत के दम पर उसे पूरा भी किया !

IAS Dr Anjali Garg Success Story

IAS Dr Anjali Garg Success Story

डॉ. अंजलि गर्ग ने चंडीगढ़ स्थित एक स्कूल से 10वीं और 12वीं की पढ़ाई पूरी की है ! 10वीं की बोर्ड परीक्षा में उन्होंने 10 सीजीपीए हासिल किया था ! इसके बाद उन्होंने मेडिकल स्ट्रीम से 12वीं की परीक्षा दी  इसमें उन्हें 96 फीसदी अंक मिले !

फिर उन्होंने नीट की परीक्षा पास की और दिल्ली स्थित वीएमएमसी और सफदरजंग अस्पताल से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की ! डॉक्टर बनने के बाद उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग ( Union Public Service Commission ) परीक्षा की तैयारी शुरू की और उसमें भी सफलता हासिल की ! डॉक्टर से आईएएस अधिकारी बनने तक का उनका सफर मुश्किलों से भरा रहा !

स्कूली शिक्षा

अंजलि गर्ग ने चंडीगढ़ में 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की ! 12वीं की परीक्षा में उन्होंने 96 प्रतिशत अंक हासिल किए थे ! इसके बाद उन्होंने नीट पास किया और दिल्ली के वीएमएमसी और सफदरजंग अस्पताल से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की ! 1

IAS Dr Anjali Garg Success Story , एमडी करने का प्लान छोड़ा

एमबीबीएस के तीसरे साल में उन्हें अहसास हुआ कि मेडिकल सेक्टर में जमीनी स्तर पर जो सुविधाएं होनी चाहिए, वो नहीं हैं ! इसके बाद उन्होंने मास्टर्स करने का प्लान छोड़ दिया और सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी !

कठिनाइयों से भरा सफर

अंजलि का डॉक्टर से आईएएस अधिकारी बनने तक का सफर मुश्किलों से भरा रहा ! मेडिकल बैकग्राउंड से आने वाली अंजलि के लिए यह काफी मुश्किल रहा ! संघ लोक सेवा आयोग ( Union Public Service Commission )  शुरुआत में बेसिक्स क्लियर न होने की वजह से वो मॉक टेस्ट में अच्छे स्कोर नहीं कर पा रही थीं ! इसके बाद उन्होंने अपनी रणनीति बदलते हुए दोगुनी मेहनत की और कॉन्सेप्ट क्लियर करने लगीं !

नीट क्वालिफाई करने के बाद एमबीबीएस

चंडीगढ़ निवासी डॉ. अंजलि गर्ग का जन्म 14 सितंबर 1996 को हुआ ! व्यवसाय से जुड़े परिवार में कोई भी सिविल सेवा में नहीं है ! इस बीच डॉ. अंजलि गर्ग ने अपनी राह खुद बनाई ! चंडीगढ़ से ही 10वीं और 12वीं पास की !

10वीं में 10 सीजीपीए और 12वीं में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किए !संघ लोक सेवा आयोग ( Union Public Service Commission )   नीट क्वालिफाई किया और दिल्ली के वीएमएमसी और सफदरजंग अस्पताल से एमबीबीएस की डिग्री ली और फिर यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी !

बेसिक कॉन्सेप्ट को मजबूत कर मंजिल तक पहुंची

संघ लोक सेवा आयोग ( Union Public Service Commission ) परीक्षा का पहला प्रयास उन्होंने कोविड काल में दिया था ! वह समय चुनौतियों से भरा था ! माता-पिता कोरोना से पीड़ित थे ! दूसरी ओर यूपीएससी की परीक्षाएं भी स्थगित हो गई थीं ! वर्तमान में डॉ. अंजलि गर्ग 2023 बैच की आईएएस अधिकारी हैं ! हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर तैनात हैं ! अपने बेसिक कॉन्सेप्ट को मजबूत कर वह इस मुकाम तक पहुंचीं ! उन्होंने इसे बार-बार दोहराया और कई मॉक टेस्ट दिए !

IAS Dr Anjali Garg Success Story 12 घंटे की ड्यूटी के बाद कोचिंग

डॉ. अंजलि गर्ग के लिए संघ लोक सेवा आयोग ( Union Public Service Commission ) की तैयारी और काम के बीच संतुलन बनाना आसान नहीं था ! एक तरफ दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उनकी इंटर्नशिप थी और दूसरी तरफ कोचिंग और सेल्फ स्टडी ! इन सबके बीच टाइम मैनेजमेंट इतना आसान नहीं था ! कई बार तो उन्हें 12 घंटे की ड्यूटी के बाद सीधे कोचिंग जाना पड़ता था !

बेटी के लिए कुली बना IAS, न कमाई, न सुविधाएं, ऐसे तैयारी कर क्रैक किया UPSC

सरकारी स्कूल से पढ़ाई की, MBA करने के लिए लोन लिया, 28 लाख सैलरी वाली नौकरी छोड़ी ऐसे बने IAS

Vishal Hariyale: नमस्ते! मेरा नाम विशाल हरियाले है। मुझे लेखन के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है | पिछले 4 साल से विभिन्न वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै पर्सनल फाइनेंस, बिज़नेस से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - thevishalhariyale@gmail.com