Career

IAS बनने की जिद पर अड़ी रहीं, पहले प्रयास में IPS बनीं, फिर दोबारा USPC दी और बनीं IAS

IAS Garima Agrawal Story : गरिमा अग्रवाल की सफलता की राह पर दृढ़ता और दृढ़ संकल्प की कहानी वाकई प्रेरक है ! वह एक व्यवसायी परिवार से आती हैं और स्कूल में उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा, उन्होंने 10वीं और 12वीं कक्षा में क्रमशः 89% और 92% के प्रभावशाली ग्रेड प्राप्त किए ! गरिमा की यात्रा में एक महत्वपूर्ण मोड़ तब आया जब उन्होंने JEE परीक्षा पास की और IIT हैदराबाद में दाखिला लिया, जहाँ उन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की ! ​​इसके बाद, उन्होंने इंटर्नशिप के ज़रिए जर्मनी की यात्रा की है !

IAS Garima Agrawal Story

IAS Garima Agrawal Story

IAS Garima Agrawal Story

गरिमा को हमेशा नई चीज़ें सीखने का शौक था, चाहे उन्होंने कितनी भी सफलता हासिल की हो ! उन्होंने अपने लिए एक कठिन लक्ष्य चुना – Union Public Service Commission परीक्षा पास करना ! कड़ी मेहनत और लगन से उन्होंने 240 अंक हासिल किए और अपने सपनों का IPS पद हासिल किया ! लेकिन यह उनकी यात्रा का अंत नहीं था ! अपनी पहली सफलता से उत्साहित होकर, गरिमा ने एक और कठिन रास्ता चुना ! IPS की जिम्मेदारी निभाते हुए उन्होंने अपने असली लक्ष्य यानी IAS बनने की तैयारी जारी रखी ! 1

IAS Garima Agrawal Story ऐसा रहा पढ़ाई से लेकर सरकारी नौकरी तक का सफर

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले की रहने वाली गरिमा का जन्म एक व्यवसायी परिवार में हुआ ! गरिमा ने सरस्वती विद्या मंदिर से पढ़ाई की है ! उन्होंने 10वीं बोर्ड परीक्षा में 89 प्रतिशत और 12वीं में 92 प्रतिशत अंक हासिल किए थे ! 12वीं के बाद गरिमा अग्रवाल ने JEE की तैयारी शुरू कर दी ! उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में दुनिया की दूसरी सबसे कठिन परीक्षा पास कर ली ! 1

पहले ही प्रयास में UPSC परीक्षा में सफल

यह गरिमा की कड़ी मेहनत और प्रतिभा ही थी कि उन्होंने पहले प्रयास में ही Union Public Service Commission परीक्षा में सफलता हासिल कर ली ! उन्होंने UPSC के पहले प्रयास में 240वीं रैंक हासिल की ! ​​इसके साथ ही हैदराबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में उनकी IPS ट्रेनिंग शुरू हो गई, लेकिन गरिमा इतनी बड़ी उपलब्धि से भी संतुष्ट नहीं थीं, क्योंकि उनका लक्ष्य अभी अधूरा था ! वह Indian Administrative Service अधिकारी बनना चाहती थीं ! IPS की ट्रेनिंग के साथ ही उन्होंने अगले प्रयास की तैयारी पर ध्यान देना शुरू कर दिया !

दूसरे प्रयास में 40वीं रैंक

गरिमा अग्रवाल ने पुलिस अधिकारी के तौर पर ट्रेनिंग के साथ ही एक बार फिर UPSC CSE परीक्षा पास की ! आखिरकार, उन्होंने दूसरे प्रयास में 40वीं रैंक हासिल की और IAS कैडर हासिल किया ! उन्होंने साल 2018 में Union Public Service Commission परीक्षा का दूसरा प्रयास दिया ! मसूरी के LBSNAA में IAS की ट्रेनिंग लेने के बाद वे 2019 बैच की IAS अधिकारी बनीं ! वर्तमान में IAS गरिमा तेलंगाना में असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट हैं

ऑटो चालक के बेटे ने किया कमाल, पहले प्रयास में बना सबसे युवा IAS अफसर, भावुक कर देगी उसके संघर्ष की कहानी

गोंडा की बेटी ने UPSC में बनाया परचम, चौथे प्रयास में हासिल की 62वीं रैंक

About the author

Vishal Hariyale

नमस्ते! मेरा नाम विशाल हरियाले है। मुझे लेखन के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है | पिछले 4 साल से विभिन्न वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै पर्सनल फाइनेंस, बिज़नेस से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु |
For Feedback - [email protected]

Leave a Comment

×