Career

5 बार दी UPSC परीक्षा, दो बार मिली सफलता, नौकरी करते हुए की तैयारी, पहले बने IPS, फिर IAS ऑफिसर

IAS Krishan Kumar Singh Success Story : संघ लोक सेवा आयोग ( Union Public Service Commission ) की सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है ! इसे पास करने के लिए कड़ी मेहनत और दृढ़ इच्छाशक्ति की जरूरत होती है ! कई उम्मीदवार असफलता से निराश होकर बीच में ही हार मान लेते हैं, लेकिन कई उम्मीदवार तब तक डटे रहते हैं, जब तक उन्हें सफलता नहीं मिल जाती ! आज हम आपको कृष्ण कुमार सिंह की कहानी बताएंगे, जिन्होंने अपने पांचवें प्रयास में इस परीक्षा में 24वीं रैंक हासिल की है !

IAS Krishan Kumar Singh Success Story

IAS Krishan Kumar Singh Success Story

IAS Krishan Kumar Singh Success Story

अगर आप असफलताओं से डरे बिना अपनी मंजिल तक पहुंचने की कोशिश करेंगे, तो आपको सफलता जरूर मिलेगी ! आज हम आपको कृष्ण कुमार सिंह की कहानी बताएंगे, जो संघ लोक सेवा आयोग ( Union Public Service Commission ) में ऑल इंडिया रैंक 24 हासिल कर आईएएस अफसर बने !

असफलताओं से निराश होकर उन्होंने एक बार के लिए अपना रास्ता बदल लिया और बैंक की नौकरी ज्वाइन कर ली ! लेकिन आईएएस बनने की उनकी ख्वाहिश अधूरी रह गई, जिसके चलते उन्होंने एक बार फिर मैदान में कदम रखा और सफलता हासिल की ! चौथे प्रयास में उन्हें आईपीएस सेवा मिली लेकिन पांचवें प्रयास में उन्हें अपनी इच्छा के मुताबिक आईएएस सेवा मिली !

असफल होने पर हो गए थे निराश

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के रहने वाले कृष्ण कुमार सिंह ने अपना ज्यादातर समय दिल्ली में बिताया है ! पढ़ाई की बात करें तो कृष्ण कुमार ने गाजियाबाद के एक स्कूल से 12वीं तक की पढ़ाई की है ! इसके बाद उन्होंने दिल्ली से बीटेक की डिग्री हासिल की ! ​​ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी !

इस दौरान कृष्ण कुमार लगातार असफल होते रहे ! कई बार असफल होने के बाद वे निराश हो गए ! इसी बीच उन्होंने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की परीक्षा पास की और मैनेजर बन गए ! बैंक की नौकरी मिलने के बाद भी आईएएस बनने की उनकी इच्छा प्रबल रही ! एक बार फिर वे पूरी ताकत से यूपीएससी के मैदान में उतरे और अपने दृढ़ संकल्प की बदौलत लगातार दो बार यूपीएससी परीक्षा पास की है !

IAS Krishan Kumar Singh Success Story पांचवें प्रयास में बने आईएएस

चौथे प्रयास में उन्हें आईपीएस कैडर मिला, लेकिन सिविल सेवा परीक्षा में पांचवें प्रयास (वर्ष 2020) में कृष्ण कुमार ने न सिर्फ इस कठिन परीक्षा को पास किया बल्कि 24वीं रैंक हासिल कर टॉपर्स की सूची में अपना नाम दर्ज कराया ! इस सफलता के साथ ही उनका IAS बनने का सपना पूरा हो गया !

कैसे की यूपीएससी की तैयारी

कृष्ण कुमार ने सिलेबस के हिसाब से अपना स्टडी शेड्यूल बनाया और स्टडी मैटेरियल तैयार किया ! इसके बाद उन्होंने कड़ी मेहनत शुरू कर दी ! एक इंटरव्यू में वे कहते हैं कि जब आप तैयारी के लिए मैदान में उतरें तो चुनौतियों से न घबराएं ! उनका मानना ​​है कि तैयारी के दौरान टाइम मैनेजमेंट और आंसर राइटिंग प्रैक्टिस बहुत जरूरी है ! अगर आप कड़ी मेहनत करते हैं और सकारात्मक सोच के साथ संघ लोक सेवा आयोग ( Union Public Service Commission ) के सफर में आगे बढ़ते हैं तो आप निश्चित तौर पर सफलता हासिल कर सकते हैं !

24 की उम्र में बनेगी अफसर, यूनिवर्सिटी में रही थी टॉपर, पिता भी हैं सिविल सर्वेंट, जानें पूरा सफर

IIT टॉपर 4 बार UPSC में फेल हुआ, लोग बोले- जिंदगी बर्बाद कर दी, अब IAS अफसर है

About the author

Vishal Hariyale

नमस्ते! मेरा नाम विशाल हरियाले है। मुझे लेखन के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है | पिछले 4 साल से विभिन्न वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै पर्सनल फाइनेंस, बिज़नेस से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु |
For Feedback - [email protected]

Leave a Comment

×