Career

IAS Manoj Kumar Rai Success Story : अंडे बेचकर की पढ़ाई चौथे प्रयास में क्रैक किया UPSC एक्जाम

IAS Manoj Kumar Rai Success Story : देश की सबसे कठिन माने जाने वाली परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग ( Union Public Service Commission ) को देश के लाखों विद्यार्थी हर साल इसमें भाग लेते हैं ! कुछ इस दौड़ में आगे निकल जाते हैं तो कुछ वही पीछे रह जाते हैं इन्हीं में से एकएक ऐसेउम्मीदवार हैं ! जो की अपने दैनिक जीवन में सब्जियां बेचकर के की पढ़ाई और उन्होंने आईएएस बनने का सपना देखा था हम बात कर रहे हैं ! इस आईएएस मनोज कुमार राय ( IAS Manoj Kumar Rai )  की जिन्होंने इस बनने के लिए कुछ नहीं किया मनोज ने चौथी प्रयास में 870 रैंक हासिल की लेकिन उन्होंने सफर के बारे में जानेंगे तो आप दंग रह जाएंगे !

IAS Manoj Kumar Rai Success Story

IAS Manoj Kumar Rai Success Story

IAS Manoj Kumar Rai Success Story

बिहार के सुपौल में एक गरीब परिवार में जन्मे आईएएस मनोज कुमार राय ( IAS Manoj Kumar Rai ) 12वीं पास करने के बाद साल 2019 1996 में गांव से निकलकर दिल्ली आए ! और उन्होंने नौकरी की तलाश करना शुरू कर दियालेकिन उन्हें कोई नौकरी नहीं मिली इसके बाद उन्होंने एक फैसला लिया संघ लोक सेवा आयोग ( Union Public Service Commission ) कि वह बहुत खोज लिए नौकरी अब सब्जी और अंडे की दुकान लगाकर ताकि रोजी-रोटी चल सके एक दिन ऐसा सहयोग बना कि उन्होंने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के राशन पहुंचाने का काम मिल गया इस मनोज कुमार लेकिन उन्होंने मेहनत से ही वही हासिल कर लिया इसके लिए हजारों लोग सिर्फ सपने देखते हैं !

दिल्ली आए नौकरी की तलाश में

आईएएस मनोज कुमार राय ( IAS Manoj Kumar Rai ) का जन्म बिहार के सुपौल नामक एक छोटे से गांव में हुआ था मनोज के माता-पिता बहुत ही गरीब थे ! उनकी आर्थिक स्थिति इतनी भी सही नहीं होकर कारण बचपन में ही काफी कठिनाइयों से बीता था मानो जब बड़े हुए थे घर के जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली ! नौकरी की तलाश में दिल्ली आ गए पहली बार गांव से निकलकर दिल्ली जैसे बड़े शहरों में मनोज के लिए आसान नहीं था ! उन्होंने कई जगह नौकरी के लिए आवेदन किया लेकिन कहीं अच्छी नौकरी ना मिल सके नौकरी के लिए लगातार क्या संघ लोक सेवा आयोग ( Union Public Service Commission ) प्रयास करने के बाद मिली असफलता कारण उन्होंने एंड और सब्जी की दुकान लगाकर शुरू कर दिया था !

IAS Manoj Kumar Rai Success Story अंडे और सब्जी बेच कर देते थे फीस 

आईएएस मनोज कुमार राय ( IAS Manoj Kumar Rai ) इसी के साथ पैसे के लिए उन्होंने कहीं ऑफिस के फर्श भी साफ किए थे उन्होंने एक डिलीवरी बॉय का भी काम किया है ! वह दिल्ली के जेएनयू में कई बार जाते रहते थे लेकिन इस काम में उनका जीवन ही बदल दिया उनके मुलाकात विद्यालय के छात्रों से हुई जिन्होंने संघ लोक सेवा आयोग ( Union Public Service Commission ) परीक्षा के बारे में उन्हें बताया और उन्हें गाइड किया जेएनयू के स्टूडेंट ने उन्हें पढ़ाई लिखाई में सलाह दी और उनकी काफी मदद भी की इससे अच्छी नौकरी मिलने में मदद होगी इसके बाद मनोज ने अपनी पढ़ाई के लिए पैसे जुटाना के लिए एंड और सब्जियां भेजना शुरू कर दिया और अरविंदो कॉलेज में एडमिशन ले लिया !

पढ़ाई पूरी होने के बाद UPSC की तैयारी शुरू

इस आईएएस मनोज कुमार राय ( IAS Manoj Kumar Rai )  ने अपने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी उसे वक्त सोच लिया था ! कि वह परीक्षा में सफल होने के लिए दिन-रात एक कर देंगे मनोज ने 3 साल तक यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की और उन्होंने साल 2005 में अपना पहला प्रयास दिया तैयारी के दौरान पैसे कमाने के लिए उन्होंने स्कूल छात्रा के प्राइवेट कोचिंग लिए ना शुरू कर दिया था ! और भाई यूपीएससी कोचिंग में भी शामिल हुएउसे वक्त उनका सिलेक्शन नहीं हुआ था लेकिन बार-बार असफल होने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और चौथी बार के अटेम्प्ट मेंउन्होंने 82097 रैंक के साथ संघ लोक सेवा आयोग ( Union Public Service Commission ) परीक्षा को पास किया और उनकी पहली पोस्टिंग बिहार के नालंदा में राजगीर ऑर्डिनेंस  फैक्ट्री के एक प्रशासनिक अधिकारी के रूप में हुई !

IAS Pavan Datta Success Story : पहले ही प्रयास में UPSC एग्जाम में किया टॉप हासिल की 22वीं रैंक

Bakery Business : शुरू करें यह बिजनेस दिन रात होगी अंधाधुंध कमाई, जानें कैसे

About the author

Vishal

Leave a Comment

×