Career

10वीं-12वीं के साथ CLAT में टॉप किया, फिर बिना कोचिंग के पहले प्रयास में ही UPSC क्रैक कर IAS बन गए

IAS Shraddha Gome Success Story : संघ लोक सेवा आयोग ( Union Public Service Commission ) टॉपर्स को हमारे देश में प्रतिभा का प्रतीक माना जाता है ! दरअसल, टॉपर्स अपने जीवन के हर पड़ाव पर बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करते हैं, जिसकी वजह से वे अपने लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन जाते हैं ! आज हम आपको ऐसी ही प्रेरणा स्रोत आईएएस श्रद्धा गोम के बारे में बताएंगे, जिन्होंने बिना कोचिंग के UPSC सिविल सेवा परीक्षा में ऑल इंडिया 60वीं रैंक हासिल कर आईएएस का पद हासिल किया है ! इसके अलावा श्रद्धा 10वीं-12वीं की टॉपर होने के साथ-साथ कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) की टॉपर और गोल्ड मेडलिस्ट भी रह चुकी हैं !

IAS Shraddha Gome Success Story

IAS Shraddha Gome Success Story

IAS Shraddha Gome Success Story

दरअसल, श्रद्धा मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली हैं ! उनके पिता रमेश कुमार गोम एसबीआई के रिटायर्ड अधिकारी हैं ! उनकी मां वंदना गृहिणी हैं और यही श्रद्धा की सबसे बड़ी प्रेरणा हैं ! उन्होंने इंदौर के सेंट राफेल एचएस स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की है ! उन्होंने 10वीं और 12वीं में टॉप किया है !

कोचिंग के बिना की तैयारी

इतना ही नहीं, श्रद्धा कई मौकों पर टॉपर रह चुकी हैं ! रिपोर्ट्स बताती हैं कि उन्होंने इंटरनेशनल डिबेट कॉम्पिटिशन में भी पहला स्थान हासिल किया है ! इसके अलावा श्रद्धा विजेता रहीं ! इसके अलावा उन्होंने लंदन में अच्छी सैलरी पर काम भी किया है ! साल 2020 में श्रद्धा ने सिविल सर्विस में जाने का फैसला किया और परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी !

उन्होंने अपने घर पर ही यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी ! श्रद्धा गोम ने अपने पहले प्रयास में AIR 60 प्राप्त करके यूपीएससी परीक्षा पास की ! श्रद्धा गोम ने बिना किसी कोचिंग के यूपीएससी परीक्षा पास की थी ! इस परीक्षा में उन्हें 60वीं रैंक मिली थी !

उन्होंने CLAT परीक्षा दी और वहां भी टॉप किया

इसके बाद उन्होंने CLAT परीक्षा दी और वहां भी टॉप किया ! उन्हें भारत के सबसे प्रतिष्ठित लॉ कॉलेजों में से एक, बैंगलोर में नेशनल लॉ स्कूल ऑफ़ इंडिया यूनिवर्सिटी (NLSIU) में दाखिला मिला ! अपने दीक्षांत समारोह के दौरान श्रद्धा ने तत्कालीन भारत के मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा द्वारा दिए गए 13 स्वर्ण पदक जीते !

IAS Shraddha Gome Success Story

ग्रेजुएशन के बाद श्रद्धा ने UPSC की तैयारी शुरू कर दी और लॉ को अपना वैकल्पिक विषय चुना ! यूपीएससी की तैयारी के लिए श्रद्धा ने अपनी नौकरी छोड़ दी और बिना कोचिंग के परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी !

उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि वह शुरू से ही 9-10 घंटे पढ़ाई करती थीं ! उन्होंने 2021 में संघ लोक सेवा आयोग ( Union Public Service Commission ) की परीक्षा दी और अपने पहले प्रयास में ही ऑल इंडिया रैंक 60 के साथ इसे पास कर लिया !

बिना कोचिंग के पहले ही प्रयास में IAS बनी ये खूबसूरत महिला अफसर

5 बार दी UPSC परीक्षा, दो बार मिली सफलता, नौकरी करते हुए की तैयारी, पहले बने IPS, फिर IAS ऑफिसर

About the author

Vishal Hariyale

नमस्ते! मेरा नाम विशाल हरियाले है। मुझे लेखन के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है | पिछले 4 साल से विभिन्न वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै पर्सनल फाइनेंस, बिज़नेस से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु |
For Feedback - [email protected]

Leave a Comment

×