UPSC के पहले प्रयास में असफल होने पर नहीं मानी हार, दूसरे प्रयास में चौथी रैंक हासिल कर बनीं IAS

IAS Smita Sabharwal Success Story  ; संघ लोक सेवा आयोग ( Union Public Service Commission )  परीक्षा पास करने के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत होती है ! इसकी तैयारी के लिए उम्मीदवार 14-15 घंटे पढ़ाई करते हैं ! हालांकि, इसके बावजूद कई ऐसे उम्मीदवार होते हैं जिनका चयन नहीं हो पाता और वे उम्मीद छोड़ देते हैं !

IAS Smita Sabharwal Success Story

IAS Smita Sabharwal Success Story

कुछ उम्मीदवार ऐसे भी होते हैं जो पहले प्रयास में असफल होने के बाद पहले से ज्यादा मेहनत करते हैं और दूसरे प्रयास में जीत हासिल करते हैं ! आईएएस स्मिता सभरवाल ने भी कुछ ऐसा ही किया ! संघ लोक सेवा आयोग ( Union Public Service Commission ) में अपने दूसरे प्रयास में चौथी रैंक हासिल कर उन्होंने मिसाल कायम की !

23 साल की उम्र में यूपीएससी क्रैक कर रचा इतिहास

स्मिता 12वीं में आईसीएसई परीक्षा में ऑल इंडिया टॉपर रहीं, जिसके बाद उन्होंने हैदराबाद के सेंट फ्रांसिस कॉलेज फॉर विमेन से कॉमर्स में बीए किया और इसके बाद 23 साल की उम्र में संघ लोक सेवा आयोग ( Union Public Service Commission ) यानी संघ लोक सेवा आयोग क्रैक कर सफलता का नया इतिहास लिख दिया !

स्मिता ने ऑल इंडिया में चौथी रैंक हासिल की थी

आपको बता दें कि स्मिता ने संघ लोक सेवा आयोग में ऑल इंडिया में चौथी रैंक हासिल की थी, जिस समय उन्होंने यह परीक्षा पास की, उस समय उनकी उम्र महज 23 साल थी, देश की सबसे कम उम्र की भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service) बनने के पीछे उनकी दिन-रात की मेहनत थी, वह हर दिन 6 घंटे पढ़ाई करती थीं, उनकी लगन और कड़ी मेहनत ने उन्हें सफलता के शिखर पर पहुंचा दिया !

आईएएस स्मिता सभरवाल की सफलता की कहानी

साल 2000 में स्मिता सभरवाल ने अपने दूसरे प्रयास में संघ लोक सेवा आयोग ( Union Public Service Commission ) परीक्षा पास की ! स्मिता अपने पहले प्रयास में प्रीलिम्स भी क्वालिफाई नहीं कर पाई थीं, लेकिन दूसरे प्रयास में उन्हें सफलता मिली !

स्मिता की उम्र महज 23 साल थी, जब उन्होंने यूपीएससी ( UPSC ) क्रैक किया ! यूपीएससी ही नहीं, स्मिता बोर्ड एग्जाम में भी टॉपर रही हैं !स्मिता ने हैदराबाद के मर्रेडपल्ली में सेंट ऐनी से पढ़ाई की ! उन्होंने 12वीं में ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक हासिल की ! ​​इसके बाद उन्होंने सेंट फ्रांसिस डिग्री कॉलेज फॉर विमेन से बीकॉम किया !

IAS Smita Sabharwal Success Story , सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं स्मिता सभरवाल

IAS स्मिता सभरवाल सबसे एक्टिव सिविल सर्विस ऑफिसर में से एक हैं ! सोशल मीडिया पर उन्हें काफी पसंद किया जाता है ! ट्विटर पर उन्हें चार लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं ! वह ट्विटर पर काफी एक्टिव रहती हैं और महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर अपनी राय शेयर करती रहती हैं !

ट्विटर के अलावा उन्हें इंस्टाग्राम पर भी पसंद किया जाता है ! वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं ! स्मिता अपनी पढ़ाई के बारे में भी काफी कुछ शेयर करती रहती हैं ! उन्होंने बताया कि वह छह घंटे पढ़ाई करती थीं और तनाव दूर करने के लिए कई तरह की एक्टिविटी करती थीं !

खुद को आर्मी की बेटी कहती हैं

मूल रूप से दार्जिलिंग की रहने वाली आईएएस स्मिता सभरवाल खुद को आर्मी की बेटी कहती हैं ! दरअसल, स्मिता के पिता कर्नल पीके दास एक रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर हैं ! बतौर भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service) ऑफिसर अपने सराहनीय काम के लिए स्मिता काफी मशहूर हैं !

IAS Smita Sabharwal Success Story , स्मिता द पीपल्स ऑफिसर के नाम से भी मशहूर हैं

वह मुख्यमंत्री कार्यालय में नियुक्त होने वाली पहली महिला भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service) अधिकारी हैं, वह वर्तमान में तेलंगाना सरकार में मुख्यमंत्री की सचिव के तौर पर काम कर रही हैं और लोगों के बीच द पीपल्स ऑफिसर के नाम से भी मशहूर हैं ! उन्होंने स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में “अम्मा ललना” अभियान शुरू किया ! जिसने अभूतपूर्व सफलता हासिल की और इसी के चलते उन्हें प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है !

स्मिता की शादी आईपीएस अकुन सभरवाल से हुई है, दो बच्चों की मां

उनकी शादी भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service) अकुन सभरवाल से हुई है ! हालांकि यह कोई लव मैरिज नहीं थी, दरअसल आईएएस स्मिता सभरवाल और आईपीएस अकुन सभरवाल दोनों के पिता सेना में थे और दोनों की सहमति से ही इनका रिश्ता तय हुआ था !

लेकिन खास बात यह है कि दोनों के बीच नजदीकियां मसूरी में एलबीएसएनएए में ट्रेनिंग के दौरान बढ़ीं क्योंकि दोनों वहां बैचमेट थे ! दोनों आज खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं, दोनों के शादी से दो बच्चे हैं ! संघ लोक सेवा आयोग ( Union Public Service Commission ) बेटे का नाम नानक सभरवाल और बेटी का नाम भुविस सभरवाल है !

Google की नौकरी छोड़ दी और बिना किसी कोचिंग के UPSC में प्रथम रैंक हासिल कर IAS अधिकारी बन गए

10वीं-12वीं के साथ CLAT में टॉप किया, फिर बिना कोचिंग के पहले प्रयास में ही UPSC क्रैक कर IAS बन गए

Vishal Hariyale: नमस्ते! मेरा नाम विशाल हरियाले है। मुझे लेखन के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है | पिछले 4 साल से विभिन्न वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै पर्सनल फाइनेंस, बिज़नेस से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - thevishalhariyale@gmail.com