Career

मां चलाती थी पेट्रोल पंप, बेटी पहले प्रयास में पास हुई UPSC, अपने बैच की सबसे युवा IAS अधिकारी

IAS Swati Meena Success Story  : देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में गिनी जाती है ! हर साल लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा की तैयारी करते हैं ! उम्मीदवार परीक्षा पास करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं ! आज हम आपको एक ऐसी Indian Administrative Service अधिकारी की कहानी बताने जा रहे हैं, जिसने बहुत कम उम्र में सिविल सेवा परीक्षा पास कर ली !

IAS Swati Meena Success Story

IAS Swati Meena Success Story

IAS Swati Meena Success Story

आज हम आपको Indian Administrative Service अधिकारी स्वाति मीना की कहानी बताएंगे ! स्वाति राजस्थान से ताल्लुक रखती हैं ! उन्होंने महज 22 साल की उम्र में Union Public Service Commission परीक्षा पास कर ली ! उन्होंने साल 2007 में यह परीक्षा पास की थी ! उस समय वह आईएएस बनने वाली सबसे कम उम्र की महिला अधिकारी थीं !

स्वाति मीना अजमेर की रहने वाली हैं ! उन्होंने अपनी पढ़ाई भी अजमेर से ही पूरी की है ! पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने यूपीएससी परीक्षा देने का फैसला किया और तैयारी शुरू कर दी ! उनकी मां पेट्रोल पंप चलाती हैं ! उनकी मां की शुरू से ही इच्छा थी कि उनकी बेटी बड़ी होकर डॉक्टर बने और समाज के लिए काम करे ! उनकी मां ने शुरू से ही उनकी पढ़ाई पर खास ध्यान दिया था ! जब स्वाति आठवीं कक्षा में पढ़ रही थीं ! तब एक रिश्तेदार जो अधिकारी थे, उनकी मां से मिलने उनके घर आए !

खनन माफिया के खिलाफ अभियान

फिर उन्होंने अफसर बनने की इच्छा भी जताई ! स्वाति मीना ने पढ़ाई पूरी करने के बाद सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी ! तैयारी के दौरान उनके माता-पिता ने भी स्वाति का पूरा साथ दिया ! स्वाति ने साल 2007 में यूपीएससी की परीक्षा दी और 260वीं रैंक हासिल की ! ​​Indian Administrative Service अफसर बनने के बाद स्वाति को मध्य प्रदेश कैडर मिला ! एमपी में उन्होंने खनन माफिया के खिलाफ कई अभियान चलाए और एमपी समेत पूरे देश में उनकी सराहना होने लगी !

कौन हैं स्वाति मीना

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्वाति मूल रूप से राजस्थान के अजमेर की रहने वाली हैं ! उन्होंने अजमेर शहर से ही अपनी पढ़ाई पूरी की, जिसके बाद उन्होंने सिविल सेवा की तैयारी शुरू कर दी !

मां चाहती थी बेटी डॉक्टर बने

स्वाति की मां चाहती थी कि बेटी पढ़ाई पूरी करने के बाद डॉक्टर बने ! लेकिन जब स्वाति 8वीं क्लास में पहुंची तो एक दिन कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद उसने डॉक्टर बनने की बजाय आईएएस अधिकारी बनने का फैसला किया ! और तब से स्वाति दिन-रात Indian Administrative Service की तैयारी कर रही है !

पिता की मदद से बनी आईएएस

स्वाति के पिता ने Union Public Service Commission की तैयारी में अहम भूमिका निभाई है ! उन्होंने स्वाति को इंटरव्यू राउंड के लिए तैयार करने के लिए कई इंटरव्यू लिए हैं, जिससे स्वाति की तैयारी बेहतर होने में काफी मदद मिली है !

IAS Swati Meena Success Story ऐसे लिया आईएएस बनने का संकल्प

आपको बता दें कि, जब स्वाति मीना 8वीं क्लास में पढ़ती थीं तो एक बार उनके घर उनकी मां से मिलने एक रिश्तेदार आए, जो एक अधिकारी थे ! ऐसे में उन्होंने अपने पिता से अधिकारी बनने के बारे में पूछा और सिविल सेवा में जाने की इच्छा जताई ! और तब से यह बात उनके दिमाग में घर कर गई !

साल 2007 में Indian Administrative Service बनीं स्वाति मीना ने साल 2007 में सिविल सर्विस एग्जाम दिया और 260वीं रैंक हासिल की ! इस रैंक के साथ ही उन्हें आईएएस की सेवा मिल गई ! जिसके बाद वो देश की सबसे कम उम्र की आईएएस बन गईं ! उनके बाद साल 2016 में अंसार शेख ने 21 साल की उम्र में आईएएस बनकर ये रिकॉर्ड तोड़ा ! उनके बाद साल 2015 में टीना डाबी 22 साल की उम्र में महिला आईएएस अधिकारी बनीं !

IAS Swati Meena Success Story अजमेर में हुई शुरुआती पढ़ाई

आपको बता दें कि आईएएस स्वाति मीना ने अपनी स्कूली शिक्षा अजमेर से पूरी की ! इसके बाद उन्होंने सोफिया गर्ल्स कॉलेज अजमेर से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की ! और ना सिर्फ उन्होंने यूपीएससी की तैयारी की और Indian Administrative Service बनीं, बल्कि उनकी छोटी बहन भी 2011 बैच की आईएएस अधिकारी रह चुकी हैं !

क्या पिता भी आईएएस अधिकारी हैं

Indian Administrative Service स्वाति मीना के पिता भी आईएएस अधिकारी बनकर देश की सेवा कर रहे हैं ! उनकी मां डॉ.सरोज मीना भी पेट्रोल पंप चलाती थीं ! एक इंटरव्यू के दौरान स्वाति ने बताया था कि उनकी मां चाहती थीं कि वह डॉक्टर बनें, लेकिन जब वह आठवीं क्लास में थीं, तब उनकी एक मौसी अफसर बन गईं ! स्वाति ने अपनी मौसी को देखकर ही यह परीक्षा देने का फैसला किया था !

2 बार देखना पड़ा असफलता का मुँह लेकिन हर नहीं मानी और क्रेक की UPSC परीक्षा और बनी IAS अधिकारी

UPSC टॉपर टीना डाबी को मिली नई जिम्मेदारी, अगर आप भी बनना चाहते हैं IAS अफसर तो नोट कर लें उनकी खास टिप्स

About the author

Vishal Hariyale

नमस्ते! मेरा नाम विशाल हरियाले है। मुझे लेखन के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है | पिछले 4 साल से विभिन्न वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै पर्सनल फाइनेंस, बिज़नेस से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु |
For Feedback - [email protected]

Leave a Comment

×