Career

UPSC टॉपर टीना डाबी को मिली नई जिम्मेदारी, अगर आप भी बनना चाहते हैं IAS अफसर तो नोट कर लें उनकी खास टिप्स

IAS Tina Dabi Success Story : Indian Administrative Service अधिकारी बनना आसान नहीं है ! लेकिन हमारे पास ऐसे कई अधिकारियों के उदाहरण हैं जिन्होंने अपने पहले ही प्रयास में UPSC परीक्षा पास कर ली ! IAS टीना डाबी भी उनमें से एक हैं ! इन दिनों वह चर्चा में हैं ! IAS टीना डाबी जुलाई 2023 से मातृत्व अवकाश पर थीं ! सितंबर में उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया ! अब IAS टीना डाबी का तबादला EGS राजस्थान जयपुर के पद पर हो गया है !

IAS Tina Dabi Success Story

IAS Tina Dabi Success Story

IAS Tina Dabi Success Story

टीना डाबी सबसे मशहूर अफसरों की लिस्ट में शामिल हैं ! पहले वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थीं ! उन्हें सोशल मीडिया स्टार तक कहा जाता था ! लेकिन फिर उन्होंने इंस्टाग्राम और अन्य सोशल साइट्स (Tina Dabi IAS Instagram) से दूरी बना ली ! इस साल UPSC CSE परीक्षा की तैयारी कर रहे युवा IAS टीना डाबी के टिप्स आजमाकर पहले ही प्रयास में अफसर बन सकते हैं !

युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं टीना डाबी टीना डाबी सबसे मशहूर IAS की लिस्ट में शामिल हैं ! पहले वह सोशल मीडिया पर काफी मशहूर रहती थीं ! उन्हें सोशल मीडिया स्टार कहा जाता था ! हालांकि, अब उन्होंने इंस्टाग्राम और दूसरे सोशल मीडिया से दूरी बना ली है !

2015 में पास की यूपीएससी परीक्षा

हर उम्मीदवार अपना सर्वश्रेष्ठ देता है ! लेकिन कड़ी मेहनत करने के बाद भी टीना डाबी को यकीन नहीं था कि वह यूपीएससी सीएसई परीक्षा पास कर पाएंगी ! हर छात्र की तरह उनकी भी रातों की नींद उड़ गई थी ! रिजल्ट आने से पहले वह काफी तनाव में थीं ! लेकिन उन्होंने न सिर्फ परीक्षा पास की बल्कि ऑल इंडिया लेवल पर टॉप भी किया ! साल 2015 में टीना डाबी ने अपने पहले प्रयास में ही यूपीएससी सीएसई (सफलता की कहानी) परीक्षा पास कर ली !

UPSC टॉपर रह चुकी हैं टीना डाबी

टीना डाबी ने साल 2015 में यूपीएससी परीक्षा दी थी ! वह इस बैच की टॉपर रही हैं ! यूपीएससी परीक्षा में पहला रैंक हासिल करते ही वह चर्चा में आ गई थीं ! टीना डाबी महज 22 साल की उम्र में आईएएस अधिकारी बन गई थीं ! एलबीएसएनएए में आईएएस ट्रेनिंग के दौरान उन्हें बेस्ट ट्रेनी ऑफिसर का अवॉर्ड भी मिला था ! Indian Administrative Service टीना डाबी के पिता जसवंत डाबी बीएसएनएल में जनरल मैनेजर थे ! टीना की मां हिमानी डाबी भारतीय इंजीनियरिंग सेवा में अधिकारी थीं !

IAS Tina Dabi Success Story टीना डाबी आईएएस रैंक: रिवीजन पर ध्यान दें

टीना डाबी ने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के दौरान अपना सर्वश्रेष्ठ दिया ! लेकिन फिर भी उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि वह टॉपर बन जाएंगी ! Indian Administrative Service टीना डाबी ने कई इंटरव्यू में बताया है कि यूपीएससी उम्मीदवारों को हर विषय का कम से कम 3 बार रिवीजन करना चाहिए ! एक हफ्ते में जो भी पढ़ें, उसे अगले हफ्ते रिवीजन करें ! इससे चीजें दिमाग में हमेशा के लिए बैठ जाएंगी और आप परीक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ दे पाएंगे !

UPSC टॉपर टिप्स: टॉपर बनने की नहीं थी उम्मीद

टीना डाबी ने Indian Administrative Service अधिकारी बनते ही इंटरव्यू देना शुरू कर दिया (टीना डाबी इंटरव्यू) ! साल 2015 में यूपीएससी का रिजल्ट आने तक वह काफी तनाव में थीं ! यह उनका पहला प्रयास था और उन्हें यह भी यकीन नहीं था कि वह इसमें पास हो पाएंगी या नहीं ! हर दूसरे उम्मीदवार की तरह यूपीएससी का रिजल्ट आने से पहले उनकी भी नींद उड़ी हुई थी ! तब तक उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि वह न सिर्फ अच्छे अंकों से पास होंगी बल्कि ऑल इंडिया लेवल पर टॉप भी करेंगी !

बचपन में भैंस चराना, 12वीं में शादी का दबाव, सीरियल देखकर बनीं IAS

बिना कोचिंग के पहले ही प्रयास में क्रैक की UPSC परीक्षा, ऑल इंडिया 19वीं रैंक के साथ बने IAS

About the author

Vishal Hariyale

नमस्ते! मेरा नाम विशाल हरियाले है। मुझे लेखन के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है | पिछले 4 साल से विभिन्न वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै पर्सनल फाइनेंस, बिज़नेस से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु |
For Feedback - [email protected]

Leave a Comment

×