Career

गोंडा की बेटी ने UPSC में बनाया परचम, चौथे प्रयास में हासिल की 62वीं रैंक

IAS Vaishnavi Paul Story  : यूपी के गोंडा की वैष्णवी पॉल ने Union Public Service Commission सिविल सेवा 2022 में 62वीं रैंक हासिल कर अपने माता-पिता और जिले का नाम रोशन किया है ! वैष्णवी ने अपनी स्कूली शिक्षा गोंडा में ही पूरी की है ! यूपीएससी में यह उनका चौथा प्रयास था, जिसमें वह सफल रहीं ! उनकी मां शिक्षिका हैं !

IAS Vaishnavi Paul Story

IAS Vaishnavi Paul Story

IAS Vaishnavi Paul Story

वैष्णवी ने बताया कि उन्होंने खुद से Indian Administrative Service बनने का वादा किया था, जिसमें वह सफल रहीं ! शिक्षा को हमेशा आगे रखना चाहिए ! बचपन से ही मेरी मुख्य प्रेरणा अखबार पढ़ने से मिली ! उन्होंने कहा कि अगर आपका कोई सपना है और आपके पास सपोर्ट सिस्टम है, तो मेहनत करें, डरें नहीं ! वैष्णवी ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और दोस्तों को दिया है !

IAS Vaishnavi Paul Story  गोंडा के इसी स्कूल से पढ़ी हैं वैष्णवी

Indian Administrative Service वैष्णवी पॉल ने गोंडा के फातिमा स्कूल से पढ़ाई की और उसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्रीराम कॉलेज से कॉमर्स विषय में ग्रेजुएशन किया ! स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद वैष्णवी पॉल ने आईएएस बनने के अपने बचपन के सपने को साकार करने की दिशा में कदम बढ़ाया और पूरे मन से Union Public Service Commission परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी !

तीन बार असफल होने के बाद भी वैष्णवी ने हार नहीं मानी

वैष्णवी का कहना है कि उसने पहले प्रयास में यूपीएससी प्री पास कर लिया, लेकिन मेन्स पास नहीं कर पाई ! तीसरे प्रयास में उसने प्री और मेन्स पास कर लिया, लेकिन इंटरव्यू में फंस गई, लेकिन इस हार ने आईएएस बनने के उसके संकल्प को नहीं तोड़ा, बल्कि और मजबूत कर दिया ! वैष्णवी का कहना है कि जब वह तीन बार Union Public Service Commission परीक्षा में सफल नहीं हुई, तो उसे बहुत बुरा लगा, लेकिन उसने कुछ समय आराम किया और फिर से कड़ी मेहनत शुरू कर दी !

वैष्णवी के पिता व्यवसायी और मां शिक्षिका हैं

जेएनयू से अर्थशास्त्र में पोस्ट ग्रेजुएशन कर रही वैष्णवी ने Indian Administrative Service परीक्षा में भी अर्थशास्त्र को वैकल्पिक विषय के रूप में लिया था ! वैष्णवी पॉल के पिता आदित्य पॉल व्यवसायी हैं और मां रचना पॉल शिक्षिका हैं ! वैष्णवी ने अपनी स्कूली शिक्षा गोंडा के उसी स्कूल से की है, जहां उसकी मां शिक्षिका हैं ! IAS वैष्णवी अपने परिवार ही नहीं बल्कि कुल की भी पहली सदस्य हैं जो आईएएस बनने जा रही हैं !

 Vaishnavi Paul को सबसे ज्यादा सपोर्ट उनके पिता से मिला

IAS वैष्णवी का कहना है कि उनके पिता आदित्य पॉल ने उन्हें बचपन में Indian Administrative Service  बनने का सपना दिखाया था ! वैष्णवी कहती हैं कि बचपन से ही अखबार पढ़ने की आदत मेरे पिता में थी ! इसके अलावा मेरी मां, बहन और पूरे परिवार ने मेरा साथ दिया !

अखबार में छपी खबरों ने वैष्णवी को प्रेरित किया

वैष्णवी ने बताया कि अखबार में छपी ज्यादातर खबरें डीएम और एसपी और प्रशासन से जुड़े कामों के बारे में होती हैं ! वैष्णवी कहती हैं कि मुझे उन खबरों से खास प्रेरणा मिली ! IAS वैष्णवी पॉल ने बताया कि आईएएस रोशुल जैकब से उन्हें प्रेरणा मिली, जो कभी वैष्णवी के गोंडा जिले के डीएम थे !

इस क्षेत्र के लिए काम करना चाहती हैं वैष्णवी

वैष्णवी का मानना ​​है कि Union Public Service Commission क्रैक करने के लिए सेल्फ स्टडी सबसे जरूरी है ! कोचिंग भी इसमें सहायक है, इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता ! करेंट अफेयर्स के साथ-साथ अपने विषय के हर टॉपिक के बारे में पढ़ना बहुत जरूरी है ! आईएएस की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद वैष्णवी बेसिक शिक्षा, स्वास्थ्य और खास तौर पर महिला शिक्षा और महिला स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करना चाहती हैं !

IAS Vaishnavi Paul Story  वैष्णवी ने IAS की तैयारी करने वालों को दिया सफलता का यह मंत्र

वैष्णवी पॉल ने Indian Administrative Service परीक्षा की तैयारी करने वाले प्रतिभागियों के लिए यही कहा है ! कि अगर आपका कोई सपना है ! आपको अपने प्रियजनों का साथ मिल रहा है तो कृपया अपनी असफलता से न डरें ! आपको हर दिन किसी न किसी स्तर पर असफलता का सामना करना पड़ेगा ! लेकिन कृपया अपना ध्यान केंद्रित रखें और आपको सफलता जरूर मिलेगी !

अनाथालय में पले-बढ़े, घर-घर जाकर अखबार बांटे, फिर बिना UPSC परीक्षा पास किए IAS अफसर बन गए

मजदूर की लड़की बनी IAS अफसर, मौत के मुंह से बच निकली और पास कर ली UPSC परीक्षा

About the author

Vishal Hariyale

नमस्ते! मेरा नाम विशाल हरियाले है। मुझे लेखन के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है | पिछले 4 साल से विभिन्न वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै पर्सनल फाइनेंस, बिज़नेस से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु |
For Feedback - [email protected]

Leave a Comment

×