Career

मां ने पाली बकरी, टीचर ने पढ़ाई का खर्च उठाया, ऐसे बना IITian बेटा IAS अधिकारी

IAS Vishal Kumar Success Story : कड़ी मेहनत और लगन से कठिन से कठिन मंजिल भी हासिल की जा सकती है ! इसे सच साबित किया है बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले आईएएस विशाल ने उन्होंने बेहद कठिन परिस्थितियों में पढ़ाई की और फिर Union Public Service Commission जैसी कठिन परीक्षा भी पास की ! विशाल का यह सफर हर युवा को प्रेरित करने वाला है !

IAS Vishal Kumar Success Story

IAS Vishal Kumar Success Story

IAS Vishal Kumar Success Story

आईएएस विशाल बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर प्रखंड स्थित मकसूदपुर गांव के रहने वाले हैं ! उन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 में 484वीं रैंक हासिल की थी ! विशाल बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखते थे ! आईएएस बनने से पहले विशाल एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे ! उन्होंने नौकरी छोड़कर Union Public Service Commission की तैयारी करने का फैसला किया !

मां ने उठाई घर की जिम्मेदारी

विशाल का जन्म एक गरीब परिवार में हुआ था उनके पिता मजदूरी करते थे ! साल 2008 में उनके पिता का निधन हो गया था ! इसके बाद घर चलाने की जिम्मेदारी विशाल की मां रीना देवी पर आ गई ! उन्होंने बकरी और भैंस पालकर घर का खर्च चलाना शुरू किया ! विशाल कहते हैं कि उनके पिता का सपना था कि वह पढ़कर बड़ा आदमी बने ! आखिरकार उसने अपने पिता का सपना पूरा कर ही दिया !

IAS Vishal Kumar Success Story विशाल की मां बकरियां पालती थीं

आईएएस विशाल के पिता की 2008 में मौत हो गई थी ! वह परिवार में इकलौते व्यक्ति थे जो मजदूरी करके घर का खर्च चलाते थे ! उनकी मौत के बाद परिवार की हालत काफी खराब हो गई ! इसके बाद उनकी मां रीना देवी ने बकरियां और भैंस पाल कर परिवार का भरण-पोषण किया !

पिता कहते थे बेटा बड़ा आदमी बनेगा

Indian Administrative Service विशाल के पिता बिकाऊ प्रसाद कहते थे बेटा पढ़-लिखकर बड़ा आदमी बनेगा ! विशाल बचपन से ही पढ़ाई में अच्छा था ! उसने 2011 में मैट्रिक में टॉप किया था ! इसके बाद साल 2013 में बीटेक के लिए आईआईटी कानपुर में एडमिशन लिया ! बीटेक करने के बाद उसे एक बड़ी प्राइवेट कंपनी में नौकरी मिल गई !

आईआईटी से की है विशाल की पढ़ाई

विशाल पढ़ाई में काफी अच्छा रहा है ! पिता की मौत के बाद 2011 में उन्होंने 12वीं में अपने जिले में टॉप किया और तय किया कि वे इंजीनियरिंग करेंगे ! अपने सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने आईआईटी में एडमिशन लेने के बारे में सोचा !

इसके लिए वे पटना में आनंद कुमार के सुपर 30 कोचिंग सेंटर में गए ! चूंकि वे गरीब परिवार से थे और आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी ! ऐसे में उन्हें कोचिंग सेंटर में जगह मिल गई और वे आईआईटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने लगे ! उनकी मेहनत रंग लाई और 2013 में उन्हें आईआईटी में एडमिशन मिल गया !

IAS Vishal Kumar Success Story : रिलायंस में नौकरी से आईएएस तक

आईआईटी से पढ़ाई करने के बाद विशाल को रिलायंस में नौकरी मिल गई ! इसके बाद घर की हालत सुधरने लगी ! सब कुछ ठीक चलने के बाद भी विशाल का मन नौकरी में नहीं लगा ! कुछ समय बाद उन्होंने नौकरी छोड़ दी और कोटा (राजस्थान) के एक संस्थान में पढ़ाने लगे ! यहीं पर उन्होंने सोचा कि वे यूपीएससी की तैयारी करेंगे ! इसके बाद उन्होंने कोटा में ही पढ़ाने के साथ-साथ यूपीएससी की तैयारी की और साल 2020 में पहली बार इसकी परीक्षा दी !

वे मेन्स परीक्षा पास नहीं कर पाए ! कुछ निराश भी हुए ! वहां उनके गुरु गौरी शंकर प्रसाद ने उनका साथ दिया और उन्हें यूपीएससी परीक्षा पर पूरा ध्यान केंद्रित करने को कहा ! अपने गुरु की सलाह मानते हुए उन्होंने अपनी टीचिंग जॉब छोड़ दी और पूरा ध्यान यूपीएससी की तैयारी पर लगा दिया ! नतीजा यह हुआ कि अगले ही साल यानी 2021 में उन्होंने Union Public Service Commission परीक्षा पास कर ली और देश में 484वीं रैंक हासिल की !

आईएएस विशाल कुमार अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षक को देते हैं

Indian Administrative Service विशाल अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने परिवार और अपने शिक्षक गौरी शंकर प्रसाद को देते हैं ! विशाल का दावा है कि उनके शिक्षक गौरी शंकर ने उनकी काफी मदद की है !

IAS बनने की जिद पर अड़ी रहीं, पहले प्रयास में IPS बनीं, फिर दोबारा USPC दी और बनीं IAS

ऑटो चालक के बेटे ने किया कमाल, पहले प्रयास में बना सबसे युवा IAS अफसर, भावुक कर देगी उसके संघर्ष की कहानी

About the author

Vishal Hariyale

नमस्ते! मेरा नाम विशाल हरियाले है। मुझे लेखन के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है | पिछले 4 साल से विभिन्न वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै पर्सनल फाइनेंस, बिज़नेस से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु |
For Feedback - [email protected]

Leave a Comment

×