लाखों में बिका इस पक्षी का एक पंख, जानिए क्या है इसमें खासियत | GK In Hindi General Knowledge

लाखों में बिका इस पक्षी का एक पंख जानिए क्या है इसमें खासियत | GK In Hindi General Knowledge : दुनिया में पक्षियों की हजारों प्रजातियां पाई जाती हैं ! कुछ पक्षियों को लोग उनकी खूबसूरती की वजह से अपने घरों में रखना भी पसंद करते हैं ! लेकिन आज हम आपको एक ऐसे पक्षी के बारे में बताएंगे, जिसका पंख लाखों रुपये में बिका है ! जी हां, एक पक्षी का पंख लाखों रुपये में बिका है ! आज हम आपको बताएंगे कि यह कौन सा पक्षी है, जिसका पंख लाखों रुपये में बिका है !

लाखों में बिका इस पक्षी का एक पंख जानिए क्या है इसमें खासियत | GK In Hindi General Knowledge

लाखों में बिका इस पक्षी का एक पंख जानिए क्या है

बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह पंख न्यूजीलैंड के हुइया पक्षी का है ! दरअसल, यह पक्षी दशकों पहले विलुप्त हो चुका है ! जानकारी के अनुसार, हुइया पक्षी माओरी लोगों के लिए पवित्र माना जाता था ! यह वैटलबर्ड परिवार का एक छोटा पक्षी था ! आपको बता दें कि इसके पंख बहुत सुंदर होते हैं !

जिसके किनारों पर सफेद रंग के सिरे होते हैं ! जानकारी के अनुसार, पंखों को अक्सर सरदार और उनके परिवार के लोग सिर पर पहना करते थे ! ये लोग राजा के मुकुट को सजाने के लिए इस्तेमाल करते थे ! शाही परिवारों में इस पंख को बहुत कीमती माना जाता है, इस पक्षी का पंख आम लोगों तक भी नहीं पहुंचता था !

GK In Hindi लाखों की कीमत वाला पंख

दुनिया भर में ऐसे कई पक्षी हैं, जो दिखने में बेहद खूबसूरत होते हैं ! कई पक्षियों की खूबसूरती को लोग अपने कैमरे में कैद करना चाहते हैं ! इसके अलावा कई ऐसे पक्षी हैं, जिनके पंख इंसान अपने पास रखना चाहते हैं ! इन्हीं में से एक मोर का पंख भी है !

आपने भी अपने घर के आसपास कबूतर का पंख देखा होगा, जो दिखने में बेहद खूबसूरत होता है ! लेकिन आज हम आपको एक ऐसे पक्षी के पंख के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका छोटा सा पंख 23 लाख 66 हजार रुपये में नीलाम हुआ है ! इतना ही नहीं, इस पंख को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे थे ! अब सवाल यह है कि इस पक्षी में ऐसा क्या है जो इसे इतना महंगा बनाता है !

General Knowledge पंख की नीलामी

न्यूजीलैंड में हुइया पक्षी के एक पंख की नीलामी की गई ! नीलामीकर्ता ने बताया कि शुरुआत में इस पंख की कीमत 3000 डॉलर मिलने की उम्मीद थी ! जानकारी के अनुसार, नीलामी के समय यह पिछले रिकॉर्ड से 450 प्रतिशत अधिक कीमत पर बिका ! हुइया पक्षी का पंख 28,417 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 23 लाख 66 हजार रुपये में नीलाम हुआ ! न्यूजीलैंड म्यूजियम के मुताबिक हुइया पक्षी को आखिरी बार 1907 में देखा गया था !

बैल और सांड में क्‍या अंतर है, सुनकर दिमाग की नसें हिल जाएंगी​ | GK In Hindi General Knowledge

जंगल में तो शेरनी ही शिकार करती है, फिर शेर क्या करता है? | GK In Hindi General Knowledge

Vishal Hariyale: नमस्ते! मेरा नाम विशाल हरियाले है। मुझे लेखन के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है | पिछले 4 साल से विभिन्न वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै पर्सनल फाइनेंस, बिज़नेस से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - thevishalhariyale@gmail.com