General Knowledge

छिपकली को घर से भागने के घरेलु उपाय, जानें यहाँ | GK In Hindi General Knowledge

छिपकली को घर से भागने के घरेलु उपाय, जानें यहाँ | GK In Hindi General Knowledge : कौन नहीं चाहता कि उसका घर साफ-सुथरा रहे और उसके घर में कीड़े-मकौड़ों और छिपकलियों का नामोनिशान न हो ! लेकिन इसके बावजूद छिपकलियां घर में घुस आती हैं और हमारा जीना मुश्किल कर देती हैं ! घर की दीवार हो, लिविंग रूम की दीवार हो या ट्यूबलाइट के पीछे, ये हर जगह अपना कब्ज़ा जमा लेती हैं और आतंक मचा देती हैं ! लेकिन आपको बता दें कि ये छोटी-बड़ी छिपकलियां आपकी सेहत के लिए खतरनाक भी साबित हो सकती हैं !

छिपकली को घर से भागने के घरेलु उपाय, जानें यहाँ | GK In Hindi General Knowledge

छिपकली को घर से भागने के घरेलु उपाय

छिपकली को घर से भागने के घरेलु उपाय

गर्मी आते ही आपने अपने घर की छत या बाथरूम में उल्टी लटकी, घूमती छिपकलियों को देखा होगा ! इन्हें देखकर एक तरफ कई लोग परेशान हो जाते हैं, तो दूसरी तरफ कई डर के मारे चीख उठते हैं ! बाथरूम में छिपकली देखने के बाद कई बार अंदर कदम रखने से भी डर लगने लगता है ! लोग अक्सर सोचते हैं कि अगर नहाते समय दीवार पर चिपकी छिपकली हमारे ऊपर गिर गई तो क्या होगा? घिनौना सा दिखने वाला ये जीव अगर किचन में पहुंच जाए तो और भी खतरनाक साबित हो सकता है ! आपको बता दें कि छिपकलियों के मल और लार में साल्मोनेला नाम का बैक्टीरिया पाया जाता है !

कॉफी काम आएगी

क्या आप जानते हैं कि हमें कॉफी की महक जितनी अच्छी लगती है, छिपकलियों को यह महक उतनी ही बुरी लगती है ! छिपकलियाँ कॉफी की महक से दूर भागती हैं ! ऐसे में आप कॉफी में थोड़ा सा तंबाकू पाउडर डालकर और पानी में मिलाकर छोटी-छोटी बॉल्स बना सकते हैं और उन्हें दीवार के नीचे, अलमारी के ऊपर और जहाँ भी छिपकलियाँ घूमती हैं, वहाँ रख सकते हैं !

काली मिर्च का स्प्रे बनाएँ

जब छिपकलियों पर काली मिर्च का पानी छिड़का जाता है, तो छिपकलियाँ दुम दबाकर भागने लगती हैं ! काली मिर्च को पीसकर पानी में मिलाएँ और आपका मिर्च स्प्रे तैयार हो जाएगा ! इस मिर्च स्प्रे के अलावा आप लाल मिर्च से भी छिपकली भगाने वाला स्प्रे तैयार कर सकते हैं !

अंडे के छिलके दिखाएँगे असर

छिपकलियाँ अंडे के छिलकों से भी दूर भागती हैं ! छिपकलियों को इन छिलकों से आने वाली महक बिल्कुल पसंद नहीं होती ! आपको बस अंडे के कुछ छिलके लेने हैं, उन्हें तोड़कर उन जगहों पर रखना है जहाँ छिपकलियाँ आती हैं ! इससे कुछ अन्य छोटे-मोटे कीड़े भी दूर रह सकते हैं !

लहसुन और प्याज का रस

लहसुन और प्याज दो ऐसी चीजें हैं जो रसोई में आसानी से मिल जाती हैं ! दोनों सब्जियों का रस निकालकर एक छोटी स्प्रे बोतल में भर लें ! इस रस को सीधे छिपकलियों पर और घर के उन कोनों पर भी छिड़का जा सकता है जहाँ छिपकलियाँ आमतौर पर ज़्यादा दिखाई देती हैं ! आपको अपने घर में छिपकलियाँ दिखना बंद हो जाएँगी !

सिर्फ गर्मियों में ही दिखता है ये खास पक्षी, हवा में उड़कर करता है शिकार | GK In Hindi General Knowledge

शेर के बारे में रोचक तथ्य | GK In Hindi General Knowledge

About the author

Vishal Hariyale

नमस्ते! मेरा नाम विशाल हरियाले है। मुझे लेखन के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है | पिछले 4 साल से विभिन्न वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै पर्सनल फाइनेंस, बिज़नेस से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु |
For Feedback - [email protected]

Leave a Comment

×