General Knowledge

मच्छर के मुंह में कितने दांत होते हैं : GK In Hindi General Knowledge

मच्छर के मुंह में कितने दांत होते हैं : GK In Hindi General Knowledge : मच्छरों से होने वाली गंभीर बीमारी यानी मलेरिया के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के मकसद से हर साल 25 अप्रैल को ‘विश्व मलेरिया दिवस’ मनाया जाता है ! यह रोग मादा मच्छर एनोफिलीज के काटने से होता है ! अगर सही समय पर इसका इलाज शुरू किया जाए, तो मरीज दो से पांच दिन में ठीक हो सकता है ! आपको जानकर हैरानी होगी कि मच्छर को खूंखार जानवर और सांपों से भी खतरनाक माना जाता है !

मच्छर के मुंह में कितने दांत होते हैं : GK In Hindi General Knowledge

मच्छर के मुंह में कितने दांत होते हैं

मच्छर के मुंह में कितने दांत होते हैं

मच्छरों की तीन हजार प्रजातियां हैं, जो किसी अन्य जीव की तुलना में सबसे अधिक बीमारियां फैलाती हैं ! मादा मच्छर एक समय में 300 अंडे देती है ! नर मच्छर 10 दिन तो मादा आठ सप्ताह तक ही जीवित रहती है ! आपको जानकर हैरानी होगी कि मच्छरों के छह पैर और मुंह में 47 दांत होते हैं ! ये ज्यादातर ‘O’ ब्लड ग्रुप वाले लोगों को काटते हैं ! रिसर्च कहती है कि अगर आप बीयर के शौकीन हैं, तो आपको मच्छर जरूर टारगेट करेंगे ! मच्छर एक बार में आपके शरीर से 0.001 से 0.1 मिलीलीटर तक खून चूस सकते हैं

पेड़-पौधों के पास मच्छर क्यों आते है GK In Hindi

अक्सर हमने देखा है जब हम पार्क या गार्डन मे वॉक करते है तो वहां मच्छरों की टोली पहले से ही मौजूद रहती है ! ऐसा इसलिए होता है क्योंकि मच्छर नर हो या मादा, दोनों तरह के मच्छरों को जीवित रहने के लिए ग्लूकोज या शुगर की आवश्यकता होती है ! मच्छर के साथ साथ हर तरह के कीट शुगर और ग्लूकोज़ को पूरा करने के लिए फूलों का रस पी लेते हैं !

इसलिए ही आम तौर पर पौधों के आसपास आपको मच्छरों की पूरी टोली मिलती हैं ! नर मच्छर जब तक जीवित रहते हैं अपना गुजारा केवल फूलों का रस पी करते हैं जबकि मादा मच्छर ऐसा नहीं करती है !

GK In Hindi General Knowledge आखिर मच्छर काटते क्यों है

मच्छरों के काटने पर विज्ञान का कहना है कि जिस प्रकार इंसानों के लिए खाना खाना जीवन चक्र का महत्वपूर्ण हिस्सा है, ठीक उसी प्रकार इंसानों को काटना मच्छरों के जीवन चक्र का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है ! हमे काटना मच्छरों के अस्तित्व को बनाये रखने के लिए बहुत जरूरी है ! दरअसल, मच्छरों के लिए इंसान एक खाद्य श्रृंखला का हिस्सा है ! आपको यह जान कर बहुत हैरानी होगी कि हमें सिर्फ मादा मच्छर ही काटते हैं !

जब मादा मच्छर अंडे देने के लायक हो जाती है तो उनके पोषण के लिए फूलों का रस पर्याप्त नहीं रहता है ! ऐसी मादा मच्छरों को भोजन मे थोड़ा प्रोटीन और वसा की भी आवश्यकता होती है ! प्रोटीन और वसा की आवश्यकता को जीव का खून पीकर पूरा किया जाता है ! खून पीने के लिए ही मादा मच्छर इंसानों और अन्य जीवो को काटते है ! सही पढ़ा आपने, इंसानों के भी कई जीव-जंतुओं को मच्छर अपना भोजन बनाते हैं !

मच्छर के मुंह में कितने दांत होते हैं : GK In Hindi General Knowledge मच्छरों को पूरी तरह नष्ट कैसे करें

अगर एक बार मच्छर कहीं पनप जाते है तो वहाँ से मच्छरों का अस्तित्व कभी खत्म नहीं किया जा सकता है क्योंकि मच्छर खाऊ किस्म और अतिअवसरवादी कीट होते हैं ! मच्छर जिंदा रहने के लिए हमेशा नये-नये ऑप्शन ढूँढता रहता है ! मच्छर हर उस पौधे या जीव को अपना डंक मारता है जो किसी भी प्रकार से मच्छरों को सरवाइव करने मे मददगार होता है !

जंगलों मे मौजूद मादा मच्छर किसका खून पीते हैं General Knowledge

मच्छर इंसानी खून पीने को हमेशा प्रायोरिटी देते हैं, क्योंकि इससे उनकी सभी आवश्यकताएं पूरी हो जाती हैं ! लेकिन खासतौर पर जंगलों मे इंसान नहीं होते हैं तो ऐसे मे मच्छर जंगली पक्षियों के खून को पीकर जिंदा रहते हैं ! कुछ जंगली मच्छर ऐसे भी होते है जो सिर्फ जंगली पक्षियों का ही खून पीते है ! पक्षियों मे जो जीका वायरस और बर्ड फ्लू जैसे विषाणु पनपते हैं ! उसके इंसानों तक पहुंचने का सबसे बड़ा कारण मच्छर ही हैं ! इसके अलावा मच्छर गिरगिट, कुत्ते-बिल्लियाँ, सांप, खरगोश, मेंढक, गिलहरी जैसे छोटे-छोटे जीवो को भी काटते हैं ! यही नहीं, मच्छर कुछ बड़े जीवों जैसे गाय, घोड़ा, कंगारू, वालाबीज और बाकी प्राइमेट्स को भी काट लेते हैं !

IAS Manoj Kumar Rai Success Story : अंडे बेचकर की पढ़ाई चौथे प्रयास में क्रैक किया UPSC एक्जाम

Organic Khad Business : केले के पेड़ की जड़ों से जैविक खाद बनाकर बन जाएंगे करोड़पति, जाने कैसे शुरू करें

खरगोशों के बारे में रोचक तथ्य | GK In Hindi General Knowledge

About the author

Vishal

Leave a Comment

×