आसमान से गिरने वाली बिजली कितने हजार वोल्ट की होती है, जानें यहाँ | GK In Hindi General Knowledge

आसमान से गिरने वाली बिजली कितने हजार वोल्ट की होती है, जानें यहाँ | GK In Hindi General Knowledge : दुनियाभर में हजारों लोग बिजली गिरने की चपेट में आते हैं ! बिजली गिरने के 90 प्रतिशत मामलों में व्यक्ति की मौत हो जाती है ! वहीं सवाल यह भी उठता है कि क्या बिजली गिरने के बाद भी कोई व्यक्ति बच सकता है ! अगर हां, तो क्या वह इस घटना के बाद भी सामान्य जीवन जी सकता है आइए आज इन सवालों के जवाब जानते हैं !

आसमान से गिरने वाली बिजली कितने हजार वोल्ट की होती है

How many thousand volts is the lightning that falls from the sky

जब किसी व्यक्ति पर बिजली गिरती है तो त्वचा के नीचे मौजूद ऊतकों और नसों में करंट और गर्मी तेजी से प्रवाहित होती है ! यह करंट शरीर के अंगों से बाहर निकलने की कोशिश करता है ! इससे नसें और ऊतक फट जाते हैं और त्वचा पर अजीबोगरीब आकृतियां बन जाती हैं !

अगर बिजली सबसे पहले शरीर के ऊपरी हिस्से को छूती है तो आंखों की पुतलियां भी फट जाती हैं ! ऐसे बहुत कम मामले होते हैं जिनमें बिजली गिरने के बाद कोई व्यक्ति बच पाता है ! अगर कोई व्यक्ति किसी कारण से बच भी जाता है तो वह जीवन भर के लिए विकलांग या अंधा हो सकता है ! इसके अलावा बिजली गिरने से स्मृति हानि, शरीर के अंगों का सुन्न होना, लकवा, अंग विफलता या दिल का दौरा जैसी गंभीर समस्याएं भी होती हैं !

क्या बिजली गिरने के बाद भी किसी व्यक्ति की जान बच सकती है GK In Hindi

दरअसल, हमारे घरों में जो कृत्रिम बिजली आती है, वह 120 वोल्ट की होती है ! वहीं अगर बिजली गिरने की बात करें, तो वह 10 करोड़ वोल्ट की होती है ! ऐसे में अब आप समझ सकते हैं कि इसके गिरने के बाद भी किसी व्यक्ति का बच पाना कितना मुश्किल होता है ! लेकिन कुछ मामले ऐसे भी होते हैं, जब बिजली गिरने के बाद भी व्यक्ति की जान बच जाती है !

हालांकि, आपको बता दें कि अगर ऐसी स्थिति में कोई व्यक्ति बच भी जाता है ! तो उसके शरीर को भयंकर नुकसान होता है ! कुछ साल पहले कुछ वैज्ञानिकों ने खुलासा किया था ! कि अगर शरीर को छूने के बाद भी 3 लाख वोल्ट बिजली गुजर जाए तो क्या होता है !

बिजली गिरने के बाद शरीर का ऐसा होता है हाल General Knowledge

अगर किसी व्यक्ति पर बिजली गिरती है तो उसके शरीर पर कई डरावने निशान बन जाते हैं ! पेड़ की जड़ों की तरह शरीर पर बनने वाले इन निशानों को लिचेनबर्ग या लाइटनिंग ट्री भी कहा जाता है ! ब्रिटेन की रॉयल सोसाइटी ऑफ एक्सीडेंट प्रिवेंशन और नेशनल जियोग्राफिक चैनल के मुताबिक, हर साल दुनिया भर में बिजली गिरने से कम से कम 2 हजार लोगों की मौत होती है !

जुगनू के बम्ब में लाइट क्यों जलती हैं , जानें कारण | GK In Hindi General Knowledge

ओक्टोपस अपने बच्चे पैदा करने के बाद मर क्यों जाते है , जानें रहस्य | GK In Hindi General Knowledge

Vishal Hariyale: नमस्ते! मेरा नाम विशाल हरियाले है। मुझे लेखन के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है | पिछले 4 साल से विभिन्न वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै पर्सनल फाइनेंस, बिज़नेस से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - thevishalhariyale@gmail.com