General Knowledge

बिच्छू में कितना ज़हर होता है, क्या यह साँप से ज़्यादा ख़तरनाक है? | GK In Hindi General Knowledge

बिच्छू में कितना ज़हर होता है, क्या यह साँप से ज़्यादा ख़तरनाक है? | GK In Hindi General Knowledge : बिच्छू हो या सांप, दोनों का जहर इंसान की जान ले सकता है ! ऐसे में सवाल उठता है कि सबसे खतरनाक जहर किसका है!  और बिच्छू में कितना जहर होता है ! और सांप के मुकाबले यह कितना खतरनाक है, आइए जानते हैं !

बिच्छू में कितना ज़हर होता है, क्या यह साँप से ज़्यादा ख़तरनाक है

<yoastmark class=

बिच्छू का डंक किसी भी इंसान को लकवा मार सकता है ! लेकिन सवाल उठता है कि इनमें कितना जहर होता है ! तो आपको बता दें कि एक बिच्छू से 2 मिली लीटर जहर निकलता है !

GK In Hindi बिच्छू और सांप में से किसका जहर खतरनाक है?

जैसा कि आप जानते हैं कि बिच्छू और सांप दोनों ही जहरीले जीव हैं, लेकिन अगर इनकी तुलना की जाए कि दोनों में से कौन सबसे जहरीला है, तो इसका जवाब होगा बिच्छू और सांप दोनों, क्योंकि बिच्छू का जहर सांप से ज्यादा होता है, लेकिन बिच्छू से निकलने वाले जहर की मात्रा सांप से काफी कम होती है !

ऐसे में जब कोई बिच्छू किसी व्यक्ति को डंक मारता है तो उसका बहुत कम जहर व्यक्ति के शरीर के अंदर जाता है ! जब सांप काटता है तो वह ज्यादा जहर छोड़ता है, जिससे सांप का जहर शरीर में ज्यादा मात्रा में पहुंचता है ! ऐसे में सांपों को बिच्छुओं से ज्यादा जहरीला माना जा सकता है !

दुनिया भर में बिच्छुओं की इतनी प्रजातियां

बिच्छुओं का जहर कितना खतरनाक होता है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि ये अपने जहर से बड़े शिकार को भी लकवाग्रस्त कर सकते हैं ! इसके अलावा गर्मी के मौसम में इनकी सक्रियता ज्यादा बढ़ जाती है ! बिच्छू रेतीले इलाकों में ज्यादा पाए जाते हैं ! रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुनिया भर में बिच्छुओं की 2,500 से ज्यादा प्रजातियां पाई जाती हैं, जिनमें से 30 प्रजातियां ऐसी हैं जिनके जहर से व्यक्ति को ज्यादा डर लगना चाहिए !

General Knowledge क्या सांप बिच्छुओं से ज्यादा खतरनाक होते हैं?

सांपों को बिच्छुओं से ज्यादा खतरनाक माना जा सकता है ! दरअसल, दुनिया भर में सांपों की कई प्रजातियां हैं जिनके काटने से व्यक्ति की मौत हो सकती है ! गर्मी और बरसात के मौसम में ये ज़्यादा सक्रिय दिखाई देते हैं ! दुनिया भर में सांपों की तीन हज़ार से ज़्यादा प्रजातियाँ हैं ! हालाँकि, भारत में सिर्फ़ 300 प्रजातियाँ ही पाई जाती हैं, जिनमें से सिर्फ़ सात से आठ प्रजातियाँ ही ख़तरनाक होती हैं ! पूरी दुनिया में सांपों के काटने से होने वाली मौतों की दर बहुत ज़्यादा है !

कुत्ते एक पैर उठाकर पेशाब क्यों करते हैं, जानें कारण | GK In Hindi General Knowledge

क्या IVF से जुड़वा बच्चे पैदा किये जा सकते हैं , जानें यहां | GK In Hindi General Knowledge

About the author

Vishal Hariyale

नमस्ते! मेरा नाम विशाल हरियाले है। मुझे लेखन के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है | पिछले 4 साल से विभिन्न वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै पर्सनल फाइनेंस, बिज़नेस से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु |
For Feedback - [email protected]

Leave a Comment

×