गाड़ियों के नए टायर पर क्यों होते है रबर के कांटे , जानिए कारण | GK In Hindi General Knowledge

गाड़ियों के नए टायर पर क्यों होते है रबर के कांटे , जानिए कारण | GK In Hindi General Knowledge : जब किसी वाहन के टायर खराब हो जाते हैं, तो उसमें नए टायर लगाए जाते हैं ! आपने कभी न कभी अपनी कार या बाइक के टायर जरूर बदलवाए होंगे ! लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है कि नए टायरों पर रबर के छोटे-छोटे कांटे क्यों लगे होते हैं ! इन रबर के कांटों को स्पाइक्स, टायर निब, गेट मार्क या निपर्स भी कहा जाता है ! तो आइए जानते हैं कि ये टायर पर क्यों बने होते हैं और इनका क्या काम होता है !

गाड़ियों के नए टायर पर क्यों होते है रबर के कांटे , जानिए कारण | GK In Hindi General Knowledge

गाड़ियों के नए टायर पर क्यों होते है रबर के कांटे

दरअसल, टायर पर रबर के कांटे मैन्युफैक्चरिंग के दौरान बनाए जाते हैं ! टायर बनाने के लिए टायर के मोल्ड में लिक्विड रबर डाली जाती है ! हवा के दबाव का इस्तेमाल किया जाता है, ताकि रबर सभी कोनों में अच्छी तरह फैल जाए ! गर्मी और हवा के इस्तेमाल के दौरान रबर और मोल्ड के बीच हवा के बुलबुले बन जाते हैं, जिससे टायर की क्वालिटी खराब होने का खतरा रहता है ! ऐसी स्थिति में प्रेशर के ज़रिए हवा को बाहर निकाला जाता है !

हवा के दबाव से रबर के बाल बनते हैं

यह सुनिश्चित करने के लिए कि रबर मोल्ड में पूरी तरह से भर जाए, हवा के दबाव से रबर इन छोटे-छोटे छेदों से बाहर भी आ जाता है ! ठंडा होने पर छेदों से निकलने वाला रबर काँटे का आकार ले लेता है ! टायर को मोल्ड से बाहर निकालने के बाद भी ये छोटे-छोटे रबर के काँटे टायर से चिपके रहते हैं ! कंपनी इन्हें नहीं हटाती ! इससे पता चलता है कि टायर नया है और इसका इस्तेमाल नहीं किया गया है !

GK In Hindi क्या टायर के काँटों को हटाया जा सकता है?

दरअसल, टायर पर इन काँटों की कोई ज़रूरत नहीं होती ! कई लोग नया टायर खरीदने के बाद इन्हें हटा देते हैं ! इनके होने या न होने से कार की माइलेज या परफॉरमेंस पर कोई असर नहीं पड़ता ! इन्हें हटाने का कोई व्यावहारिक कारण नहीं है ! ऐसा करने का फ़ैसला पूरी तरह से आपकी पसंद पर निर्भर करता है !

अगर आप इन्हें हटाना चाहते हैं, तो सबसे अच्छा तरीका है कि आप इन्हें अपने हाथों से पकड़कर हटाएँ ! इन्हें हटाने के लिए ब्लेड और कैंची जैसी नुकीली चीज़ों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि ये टायर को नुकसान पहुँचा सकती हैं ! जब टायर पुराना हो जाता है, तो ये अपने आप हट जाते हैं !

गाड़ियों के नए टायर पर क्यों होते है रबर के कांटे General Knowledge क्या है वजह

आपने देखा होगा कि नए टायरों पर कुछ नुकीली चीज लगी होती है जो बाल जैसी दिखती है ! कुछ लोग इसे मैन्यूफैक्चरिंग डिफेक्ट मानते हैं ! लेकिन ऐसा नहीं है, सच्चाई इससे कोसों दूर है ! दरअसल, टायरों पर नुकीली चीज मैन्यूफैक्चरिंग डिफेक्ट नहीं बल्कि मैन्यूफैक्चरिंग का हिस्सा होती है ! जब टायर बनाया जाता है, उसी दौरान इन नुकीली चीजों को इंजेक्ट किया जाता है ! ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि जब टायर बनता है, तो उसमें बुलबुले बनने का खतरा रहता है ! इन्हें लगाने से यह खतरा कम हो जाता है !

GK In Hindi General Knowledge इन रबर के कांटों का क्या नाम है

टायर पर मौजूद इन नुकीली दिखने वाली रबर की कांटों को वेंट स्पूज कहते हैं ! जिसका मतलब है कि कोई चीज बाहर की तरफ निकली हुई है ! ये टायरों की कार्य क्षमता को बेहतर बनाने के लिए बनाए जाते हैं ! इसे आप ऐसे समझ सकते हैं, जब गाड़ी चलती है, तो टायर पर दबाव बनता है और ये उस दबाव को कम करने के लिए बनाए जाते हैं !

पहली बारिश गिरते ही चीटियों में पंख क्यों आ जाते है , जानें कारण | GK In Hindi General Knowledge

क्या सचमुच ऐसे पिशाच हैं जो मानव खून पीते हैं? | GK In Hindi General Knowledge

Vishal Hariyale: नमस्ते! मेरा नाम विशाल हरियाले है। मुझे लेखन के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है | पिछले 4 साल से विभिन्न वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै पर्सनल फाइनेंस, बिज़नेस से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - thevishalhariyale@gmail.com