आखिर पेड़ पर उल्टे ही क्यों लटके रहते हैं चमगादड़ | GK In Hindi General Knowledge

आखिर पेड़ पर उल्टे ही क्यों लटके रहते हैं चमगादड़ | GK In Hindi General Knowledge : रात को आसमान में आपने चमगादड़ ( Bat ) उड़ते हुए तो देखे होंगे ! आसमान में उड़ने वाला चमगादड़ एक स्तनधारी प्राणी है ! चमगादड़ को अक्सर आपने बिजली के तारों पर, बिल्डिंग के छज्जों, खंडहरों में या पेड़ों पर उल्टा लटकते हुए ही देखा होगा ! इनकी सबसे बड़ी अनोखी बात इनका ये उलटा लटकना ही है,

आखिर पेड़ पर उल्टे ही क्यों लटके रहते हैं चमगादड़ | GK In Hindi General Knowledge

चमगादड़ ( Bat ) का नाम सुनते ही सभी के दिमाग किसी उल्टे लटके हुए जीव की ही तस्वीर बनती है ! लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि ये हमेशा उल्टे ही क्यों लटके रहते हैं अगर नहीं, तो आज हम आपको बताते हैं ! साथ ही आपको चमगादड़ से जुड़े कुछ और रोचक फैक्ट्स के बारे में बताएंगे !

आखिर पेड़ पर उल्टे ही क्यों लटके रहते हैं चमगादड़

चमगादड़ों के उल्टे लटकने के पीछे वजह ये है कि उल्टा होने से ये आसानी से उड़ान भर पाते हैं ! दरअसल, चमगादड़ बाकी पक्षियों की तरह जमीन से उड़ान नहीं भर पाते हैं ! उनके पंख जमीन से उतनी उठान नहीं दे पाते हैं, जितनी उड़ने के लिए जरूरी होती है ! इसके अलावा उनके पिछले पैर छोटे और अविकसित होते हैं, जिस वजह से वो दौड़ कर भी गति नहीं पकड़ सकते हैं !

सोते समय गिरते क्यों नहीं GK In Hindi

उल्टा लटके हुए चमगादड़ ( Bat ) सोते रहते हैं ! सवाल है कि फिर ये अपना संतुलन खो कर गिरते क्यों नहीं हैं? बीबीसी के अनुसार, इसकी वजह है इनके पैरों कि नसें ! चमगादड़ के पैरों की नसें इस तरह व्यवस्थित होती हैं कि उनका वजन ही उनके पंजों को मजबूती के साथ पकड़ने में मदद करता है !

पक्षी की श्रेणी में नहीं आता चमगादड़

बेशक चमगादड़ ( Bat ) के पंख होते हैं और ये पक्षियों की तरह आसमान में उड़ता हो, लेकिन असल में यह पक्षी नहीं बल्कि उड़ने वाला एक स्तनधारी जीव है ! दरअसल, यह चमगादड़ अंडे नहीं देता बल्कि बच्चे देता है और अपने बच्चों को स्तनपान भी कराता है, इसलिए इसे पक्षियों की श्रेणी में नहीं रखा जाता है !

खून पीने वाले चमगादड़ भी होते हैं General Knowledge

दुनियाभर में चमगादड़ की लगभग एक हजार से ज्यादा प्रजातियां है ! जिनमें फ्लाइंग फॉक्स प्रजाति का चमगादड़ सबसे बड़ा होता है ! फ्लाइंग फॉक्स चमगादड़ के शरीर की लंबाई 40 सेंटीमीटर तक होती है ! कुछ चमगादड़ दूसरे जानवरों का खून पीकर जिंदा रहते हैं ! ऐसे चमगादड़ों ( Bat ) को वैंपायर चमगादड़ (Vampire Bat) कहते हैं !

www.jobtapu.org