General Knowledge

ओक्टोपस अपने बच्चे पैदा करने के बाद मर क्यों जाते है , जानें रहस्य | GK In Hindi General Knowledge

ओक्टोपस अपने बच्चे पैदा करने के बाद मर क्यों जाते है , जानें रहस्य | GK In Hindi General Knowledge : दुनिया की हर मां अपने बच्चे के लिए खुशियां चाहती है ! वो चाहती है कि उसका बच्चा स्वस्थ रहे ! उसे दुनिया की सारी सुविधाएं मिलें ! उसे किसी चीज की कमी ना हो ! इंसान हो या जानवर, हर मां इसी कोशिश में लगी रहती है ! लेकिन क्या आप ऑक्टोपस की जिंदगी से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला तथ्य जानते हैं दुनिया का लगभग हर ऑक्टोपस अनाथ पैदा होता है ! उसे कभी अपनी मां का चेहरा देखने को नहीं मिलता ! इसके पीछे एक खास वजह है !

ओक्टोपस अपने बच्चे पैदा करने के बाद मर क्यों जाते है

ओक्टोपस अपने बच्चे पैदा करने के बाद मर क्यों जाते है

ओक्टोपस अपने बच्चे पैदा करने के बाद मर क्यों जाते है

GK In Hindi General Knowledge मादा ऑक्टोपस एक बार में कई अंडे देती है ! इसके बाद वो अपने अंडों को सेने और उनकी सुरक्षा में जुट जाती है ! इस कोशिश में मादा अपनी जान गंवा देती है ! दरअसल, अपने बच्चे को बचाने के लिए मादा अंडों को लेकर किसी गुफा या गड्ढे में चली जाती है !

अंडों से बच्चों को बाहर आने में कई महीने लग जाते हैं ! इस दौरान मादा अपने अंडों से बाहर भी नहीं निकलती ! जब तक बच्चे अंडों से बाहर आते हैं, तब तक मादा भूख-प्यास से मर जाती है !

 दुश्मनों की कमी नहीं GK In Hindi

पानी के अंदर अंडे देने के बाद मादा अपने बच्चों की जिंदगी को लेकर चिंतित रहती है ! वो ज्यादातर गुफा में अंडे देती है ! या फिर अपने बच्चों को किसी चट्टान के नीचे छिपा देती है ! वह हर कीमत पर अपने बच्चों की जान बचाने की कोशिश करती रहती है !

इस प्रक्रिया में महीनों से लेकर एक साल तक का समय लग जाता है ! इस दौरान मादा सिर्फ अपने अंडों की सुरक्षा में लगी रहती है ! वह शिकार पर भी नहीं जाती ! दरअसल, इन अंडों के कई दुश्मन होते हैं ! ऐसे में मां इन्हें छोड़ने का जोखिम बिल्कुल नहीं उठाती !

ओक्टोपस अपने बच्चे पैदा करने के बाद मर क्यों जाते है ,  भूख से मौत General Knowledge

जब मादा कई महीनों तक अंडों से बाहर नहीं निकलती तो उसके शरीर में भोजन की कमी हो जाती है ! सबसे पहले मादा का रंग फीका पड़ जाता है ! उसके बाद उसके शरीर में कमजोरी आने लगती है ! जब तक बच्चे अंडों से बाहर आते हैं, तब तक मादा की मौत हो जाती है !

हालांकि, हर मामले में ऐसा नहीं होता ! कुछ ऑक्टोपस अपने बच्चों को छोड़कर शिकार पर चले जाते हैं और उनकी जान बच जाती है ! लेकिन ऐसी मादाएं अपने बच्चों के पास वापस नहीं आती हैं ! ऐसी स्थिति में वे एक तरह से अनाथ भी रह जाते हैं !

ऑप्टिक ग्रंथियों के कारण मादा ऑक्टोपस मरती हैं

1977 में ब्रैंडिस यूनिवर्सिटी के मनोवैज्ञानिक जेरोम वोडिंस्की द्वारा किए गए एक अध्ययन में पाया गया कि उनके आत्म-विनाश के पीछे का तंत्र ऑप्टिक ग्रंथि से जुड़ा हुआ है ! यह ऑक्टोपस की आंखों के पास ग्रंथियों का एक समूह है, जो मनुष्यों में पिट्यूटरी ग्रंथि के लगभग बराबर है !

GK In Hindi General Knowlge वोडिंस्की ने पाया कि यदि ऑप्टिक ग्रंथि की नसों को काट दिया जाए, तो मादा ऑक्टोपस अपने अंडे छोड़ देगी और फिर से खाना शुरू कर देगी ! ऐसी स्थिति में, वह चार महीने से छह महीने तक जीवित रह सकती है ! हालांकि, वे इससे अधिक समय तक जीवित नहीं रह सकते !

बिच्छू में कितना ज़हर होता है, क्या यह साँप से ज़्यादा ख़तरनाक है? | GK In Hindi General Knowledge

गाड़ियों के नए टायर पर क्यों होते है रबर के कांटे , जानिए कारण | GK In Hindi General Knowledge

About the author

Vishal Hariyale

नमस्ते! मेरा नाम विशाल हरियाले है। मुझे लेखन के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है | पिछले 4 साल से विभिन्न वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै पर्सनल फाइनेंस, बिज़नेस से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु |
For Feedback - [email protected]

Leave a Comment

×