छींकते वक्त आंखें क्यों बंद हो जाती हैं | GK In Hindi General Knowledge

छींकते वक्त आंखें क्यों बंद हो जाती हैं | GK In Hindi General Knowledge : छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, जब कोई भी छींकता है, तो उस समय उस व्यक्ति की आंखें बंद हो जाती हैं ! लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा क्यों होता है, अगर नहीं, तो आज हम आपको बताएंगे ! आइए जानते हैं छींकते समय आंखें क्यों बंद हो जाती हैं !

छींकते वक्त आंखें क्यों बंद हो जाती हैं | GK In Hindi General Knowledge

छींकते वक्त आंखें क्यों बंद हो जाती हैं

रिपोर्ट्स के मुताबिक, छींकना शरीर की एक रक्षात्मक प्रतिक्रिया है ! जिसके जरिए शरीर नाक और फेफड़ों की हवा को मुंह और नाक के जरिए बाहर निकालता है ! वहीं, जब कोई बैक्टीरिया, वायरस या किसी भी तरह की बाहरी चीज किसी की नाक में प्रवेश करती है, तो वह छींकने से बाहर आ जाती है !

आपको बता दें कि अगर कोई छींकते समय आंखें खोलने की कोशिश करता है, तो उसके दबाव से आंखों की पुतलियां भी बाहर आ सकती हैं ! लेकिन इसका कोई सबूत अभी तक सामने नहीं आया है ! दरअसल, छींकते समय आंखें बंद होना एक ऐसी क्रिया है जो अपने आप होती है ! विशेषज्ञों के मुताबिक, छींकते समय आंखें इसलिए बंद होती हैं, ताकि मुंह से निकलने वाले बैक्टीरिया आंखों में न जाएं !

GK In Hindi छींकते समय आंखें क्यों बंद हो जाती हैं

अब जबकि हम जानते हैं कि छींकने के ज़रिए मस्तिष्क हमारे सांस लेने के रास्ते को साफ़ करता है ! तो चलिए अब जानते हैं कि छींकते समय आंखें क्यों बंद हो जाती हैं ! सालों से लोगों के बीच एक अफ़वाह काफ़ी प्रचलित है ! वो ये कि अगर कोई छींकते समय अपनी आँखें खोलने की कोशिश करता है, तो छींक के दबाव के कारण उसकी आँखें बाहर आ जाती हैं ! लेकिन ये सिर्फ़ अफ़वाह है और कुछ नहीं ! दरअसल, छींकते समय आँखें बंद होना एक ऑटोनोमिक रिफ़्लेक्स है ! इसका मतलब है कि हम इसके बारे में सोचते भी नहीं और हमारा शरीर ऐसा करता है !

छींकते समय आवाज़ क्यों आती है General Knowledge

वैज्ञानिकों का मानना ​​है कि आँखें इसलिए बंद होती हैं ताकि छींकते समय मुँह से निकलने वाले बैक्टीरिया आँखों में न जाएँ ! अब चूँकि आँखें अपने आप बंद हो जाती हैं, तो उनके बंद होने का कोई नुकसान नहीं है ! लेकिन आप इस रिफ़्लेक्स क्रिया को रोककर अपनी आँखें खुली भी रख सकते हैं ! लेकिन समझदारी इसी में होगी कि आँखें बंद रखें ताकि कीटाणु आपकी आँखों में न जाएँ !

जब हम इस पर बात कर रहे हैं, तो आपको ये भी बता दें कि लोग छींकते समय इतनी तेज़ आवाज़ क्यों निकालते हैं ! जैसा कि हम पहले भी बता चुके हैं कि छींकने से फेफड़ों में भरी हवा भी बाहर निकलती है ! ऐसे में यह हवा के बाहर निकलने की आवाज होती है ! जितनी ज्यादा हवा होगी, आवाज उतनी ही तेज होगी !

GK In Hindi General Knowledge छींकने पर आवाज क्यों आती है

इसके अलावा जब हम छींकते हैं तो आवाज भी होती है ! जिसके पीछे वजह यह है कि छींकने से फेफड़ों में भरी हवा भी बाहर निकलती है ! ऐसे में यह आवाज हवा के बाहर निकलने की आवाज होती है ! आपको बता दें कि जितनी ज्यादा हवा होगी, आवाज उतनी ही तेज होगी !

Train के डिब्बे पर बनी white और Yellow लाइन क्यों होता है, यह जानें | GK In Hindi General Knowledge

छिपकली की पूँछ कटने के बाद भी क्यों हिलती रहती है | GK In Hindi General Knowledge

Vishal Hariyale: नमस्ते! मेरा नाम विशाल हरियाले है। मुझे लेखन के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है | पिछले 4 साल से विभिन्न वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै पर्सनल फाइनेंस, बिज़नेस से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - thevishalhariyale@gmail.com