General Knowledge

ट्रैक्टर का पीछे का टायर बड़ा क्यों होता है? | GK In Hindi General Knowledge

ट्रैक्टर का पीछे का टायर बड़ा क्यों होता है? | GK In Hindi General Knowledge : भारतीय खेती में ट्रैक्टर का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है ! भारत एक कृषि प्रधान देश है, यहां की करीब 70 फीसदी आबादी आज भी खेती पर निर्भर है ! किसान ट्रैक्टर के जरिए कई जरूरी काम आसानी से कर लेते हैं ! लेकिन क्या आपने गौर किया है कि ट्रैक्टर का अगला टायर छोटा होता है जबकि पिछला टायर बड़ा ! क्या आप इसके पीछे की वजह जानते हैं? आज हम आपको इसके पीछे की मुख्य वजह बताएंगे !

ट्रैक्टर का पीछे का टायर बड़ा क्यों होता है? | GK In Hindi General Knowledge

ट्रैक्टर का पीछे का टायर बड़ा क्यों होता है

ट्रैक्टर का पीछे का टायर बड़ा क्यों होता है

खेती के अलावा ट्रैक्टर का इस्तेमाल कई दूसरी जगहों पर भी किया जाता है ! आपने अपने आस-पास देखा होगा कि ट्रैक्टर का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है ! खेती के दौरान ट्रॉली के जरिए सामान पहुंचाने से लेकर ज्यादातर जगहों पर ट्रैक्टर का इस्तेमाल होता है ! लेकिन क्या आप जानते हैं कि ट्रैक्टर के आगे और पीछे के टायर का मकसद अलग-अलग होता है ! इसमें ट्रैक्टर की हैंडलिंग, उसकी ग्रिप, बैलेंस, तेल की खपत जैसी कई चीजें शामिल हैं ! ट्रैक्टर का डिजाइन इन सभी चीजों को ध्यान में रखकर किया जाता है !

GK In Hindi ट्रैक्टर का आगे का टायर छोटा होता है

आपको बता दें कि ट्रैक्टर का आगे का टायर हमेशा पीछे के टायर से छोटा होता है ! ट्रैक्टर की दिशा आगे के छोटे टायरों से तय होती है, क्योंकि ये सीधे स्टीयरिंग से जुड़े होते हैं ! आपने देखा होगा कि ये तभी घूमते हैं जब स्टीयरिंग को घुमाया जाता है !

हालांकि, इसका एक फायदा ये भी है कि छोटे टायर होने की वजह से इसे घुमाना आसान हो जाता है ! आसान शब्दों में कहें तो मोड़ पर कम जगह होने पर भी इसे घुमाया जा सकता है ! इसके लिए आगे की तरफ ज्यादा जगह की जरूरत नहीं होती ! इसके अलावा छोटे टायर होने की वजह से इंजन पर वजन कम पड़ता है ! ऐसे में तेल की खपत भी कम होती है !

General Knowledge पीछे के बड़े टायर

ट्रैक्टर कार या बाइक के मुकाबले ज्यादा कीचड़ या मिट्टी में आसानी से अपना काम कर लेता है ! कम ट्रैक्शन की वजह से कार या बाइक कीचड़ में फंस जाती है ! लेकिन पीछे के बड़े टायर होने की वजह से ट्रैक्टर आसानी से निकल जाता है ! ट्रैक्टर के पिछले हिस्से में बड़े टायर लगाने से टायर कीचड़ में धंसता नहीं है और अच्छी पकड़ बनाए रखता है !

इसके अलावा ट्रैक्टर का इंजन आगे की तरफ होता है, इसलिए वजन बराबर रखने के लिए पीछे बड़े पहिये लगाना जरूरी होता है ! इसके अलावा एक और बड़ा कारण यह है कि दोनों बड़े टायर भार खींचते समय ट्रैक्टर को आगे से उठने नहीं देते !

हवाई जहाज की सीटें नीलें रंग की ही क्यों होतीं हैं | GK In Hindi General Knowledge

छिपकली की पूँछ कटने के बाद भी क्यों हिलती रहती है | GK In Hindi General Knowledge

About the author

Vishal Hariyale

नमस्ते! मेरा नाम विशाल हरियाले है। मुझे लेखन के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है | पिछले 4 साल से विभिन्न वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै पर्सनल फाइनेंस, बिज़नेस से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु |
For Feedback - [email protected]

Leave a Comment

×