General Knowledge

ट्रेन के पहियों पर रबर क्यों नहीं होता, जानिए इसके पीछे का कारण | GK In Hindi General Knowledge

ट्रेन के पहियों पर रबर क्यों नहीं होता, जानिए इसके पीछे का कारण | GK In Hindi General Knowledge : सड़क पर चलने वाली हर चीज़ के पहियों में आपको रबर नज़र आएगा ! चाहे वो कार हो, बाइक हो, बस हो या ट्रक ! यहाँ तक कि हवाई जहाज़ के पहियों में भी रबर होता है ! अब सवाल ये उठता है कि अगर हर गाड़ी में रबर के पहिये होते हैं तो ट्रेन में ऐसा क्या है कि उसके पहिये लोहे के बने होते हैं ! इसके साथ ही हम ये भी जानेंगे कि अगर ट्रेन के पहियों में रबर लगा दिया जाए तो क्या होगा !

ट्रेन के पहियों पर रबर क्यों नहीं होता, जानिए इसके पीछे का कारण | GK In Hindi General Knowledge

ट्रेन के पहियों पर रबर क्यों नहीं होता

ट्रेन के पहियों पर रबर क्यों नहीं होता

GK In Hindi ट्रेन के पहिये रबर के क्यों नहीं बने होते

इस सवाल का जवाब घर्षण में छिपा है ! दरअसल, ट्रेनें दूसरे वाहनों के मुक़ाबले ज़्यादा दूरी तय करती हैं ! इसके साथ ही इनकी रफ़्तार भी बहुत तेज़ होती है ! यही वजह है कि ट्रेन के पहिये धातु के बने होते हैं ! दरअसल, अगर ट्रेन के पहियों में रबर लगा दिया जाए तो इससे ज़्यादा घर्षण पैदा होगा !

इससे ट्रेन की रफ़्तार धीमी हो जाएगी ! इसके अलावा, अगर ट्रेन के पहियों में रबर लगा दिया जाए तो वो जल्दी घिस जाएँगे और फिर उन्हें बदलना पड़ेगा ! ट्रेन इतनी बड़ी और भारी होती है कि उसके पहियों को इतनी जल्दी बदलना लगभग नामुमकिन होगा ! यही वजह है कि ट्रेन के पहिये रबर के नहीं होते !

General Knowledge लोगों ने इसका क्या जवाब दिया

Quora पर कई लोगों ने इस सवाल का जवाब दिया है ! एक यूजर ने लिखा कि अगर ट्रेन के पहियों में रबर लगा दिया जाए तो वह चलने के लिए ज़्यादा बल लगाएगी  इससे ईंधन की खपत बढ़ेगी ! दूसरे यूजर ने लिखा कि अगर आप ट्रेन के पहियों में रबर लगा देंगे तो वह पटरियों पर ठीक से काम नहीं करेगी ! इसके अलावा ज़्यादा वज़न की वजह से रबर के पहिये फट भी सकते हैं ! इससे बड़ी दुर्घटना हो सकती है ! यही वजह है कि ट्रेन के पहियों में रबर का इस्तेमाल नहीं किया जाता !

लाखों में बिका इस पक्षी का एक पंख, जानिए क्या है इसमें खासियत | GK In Hindi General Knowledge

बैल और सांड में क्‍या अंतर है, सुनकर दिमाग की नसें हिल जाएंगी​ | GK In Hindi General Knowledge

About the author

Vishal Hariyale

नमस्ते! मेरा नाम विशाल हरियाले है। मुझे लेखन के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है | पिछले 4 साल से विभिन्न वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै पर्सनल फाइनेंस, बिज़नेस से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु |
For Feedback - [email protected]

Leave a Comment

×