General Knowledge

ऊँटों को जिन्दा सांप क्यों खिलाया जाता है , आप जानकर हैरान हो जायेंगे | GK In Hindi General Knowledge

ऊँटों को जिन्दा सांप क्यों खिलाया जाता है , आप जानकर हैरान हो जायेंगे | GK In Hindi General Knowledge : आप तो जानते ही होंगे कि सांपों की अपनी एक अलग दुनिया होती है ! अलग-अलग श्रेणी के अनुसार सांपों के गुण भी अलग-अलग होते हैं ! कुछ सांपों में जहर की मात्रा कम होती है तो कुछ सांपों में बहुत ज्यादा जहर होता है ! इस प्रकार के सांप बहुत ही खतरनाक माने जाते हैं ! किंग कोबरा को दुनिया का सबसे जहरीला सांप माना जाता है !

ऊँटों को जिन्दा सांप क्यों खिलाया जाता है , आप जानकर हैरान हो जायेंगे | GK In Hindi General Knowledge

ऊँटों को जिन्दा सांप क्यों खिलाया जाता है

ऊँटों को जिन्दा सांप क्यों खिलाया जाता है

किंग कोबरा से आमना-सामना होने पर बड़े-बड़े लोग भी कांप उठते हैं ! इसके जहर की एक बूंद कई लोगों की जान लेने में सक्षम है ! लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि रेगिस्तान में ऊंटों को भोजन के रूप में जिंदा कोबरा सांप खिलाया जाता है ! ऐसा करने के पीछे क्या उद्देश्य है आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं !

GK In Hindi ऊँट को साँप खिलाया जाता है

आपको जानकर हैरानी होगी कि रेगिस्तानी इलाके में ऊंटों को जिंदा कोबरा खिलाया जाता है ! आपको बता दें कि ऊंट एक खास बीमारी से पीड़ित होता है ! उसे बचाने के लिए उसे जिंदा सांप खिलाया जाता है ! आपको बता दें कि ऊंट को हयाम नामक बीमारी होती है, इस बीमारी में ऊंट की मौत भी हो जाती है ! इस बीमारी से बचने के लिए ऊंटों को जीवित कोबरा खिलाया जाता है !

जिंदा कोबरा को मुंह में डालो

हयाम नामक इस बीमारी का इलाज करने के लिए ऊंट का मुंह खोला जाता है ! इसके बाद सीधे उसके मुंह में जिंदा कोबरा सांप रख दिया जाता है ! इसके बाद ऊंट के मुंह में पानी डाला जाता है ताकि सांप ऊंट के पेट में चला जाए ! इस प्रकार ऊँट को जीवित कोबरा साँप खिलाया जाता है और वह हयाम नामक बीमारी से बच जाता है !

General Knowledge ऊँटों को जीवित साँप क्यों खिलाये जाते हैं

राजस्थान में किसानों के लिए ऊंट ही सबसे बड़ा सहारा हुआ करता था ! लोग इस पर सवार होकर एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाते थे तथा कृषि कार्य में सामान ढोने के लिए भी ऊँट का प्रयोग करते थे ! लेकिन ऊँट कई प्रकार की बीमारियों से पीड़ित रहते थे ! उस दौर में ऐसे ही घरेलू नुस्खे अपनाए जाते थे !

ऊँटों में एक विशेष प्रकार की बीमारी होती है ! शरीर के अंदर संक्रमण होने लगता है ! जिसमें उनकी गर्दन और पैरों में दर्द और अकड़न होती है ! इसके अलावा बुखार, आंखों से आंसू गिरना, शरीर में सूजन के साथ-साथ ऊंट कमजोर होने लगता है ! ऐसे में पशुपालक ऊंटों को जहरीले सांप खिला देते हैं ! ऊँट का मुँह खोला जाता है और उसमें एक साँप डाला जाता है !

यदि ऊँट किसी जहरीले साँप को खा ले तो उसका क्या होगा

जहरीला सांप खाने के बाद ऊंट और बीमार पड़ गया ! सांप के जहर का असर होना शुरू हो जाता है ! लेकिन ऊंट के शरीर में ऐसे एंटीबॉडीज होते हैं जो सांप के जहर से भी लड़ते हैं ! जिससे ऊँट कमजोर होने के बावजूद भी जीवित रहता है !

साथ ही सांप का जहर आंतरिक संक्रमण को भी धीरे-धीरे खत्म कर देता है ! कुछ ही दिनों में संक्रमण ठीक भी हो जाता है ! सांप के जहर का शरीर पर दुष्प्रभाव भी कम होने लगता है ! जिसके बाद ऊँट को तेज़ प्यास और भूख लगती है ! और कुछ ही दिनों में वह फिर से ताकतवर हो जाता है !

GK In Hindi General Knowledge क्या कहते हैं डॉक्टर और वैज्ञानिक

मध्य पूर्व के देशों में प्रचलित समाज की धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस बीमारी को हायम कहा जाता है ! हालांकि, वैज्ञानिक अभी तक इस बीमारी के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं लगा पाए हैं ! न ही वे सांपों को दूध पिलाने के तर्क के बारे में ज्यादा तथ्य दे पाए हैं ! कुछ पशुचिकित्सक यह अवश्य कहते हैं कि ऊँटों में यह रोग एक विशेष कीट के काटने से होता है !

GK In Hindi General Knowledge कई बार ऊँट मर जाते हैं ! कभी-कभी इस रोग के कारण गर्भवती ऊंटनी का गर्भपात भी हो जाता है ! ट्रिपैनोसोमियासिस यानी नींद की बीमारी ऊंटों में होती है ! उसके दिमाग में सूजन आने लगती है ! जिसके कारण उसका सिर दर्द और बुखार शुरू हो जाता है ! लेकिन डॉक्टर इस बीमारी में सांपों को खाना खिलाने को महज एक मिथक मानते हैं !

यहाँ भी जानें : EVM में वोट कितने समय तक सुरक्षित रहते हैं और यह मशीन कैसे काम करती है | GK In Hindi General Knowledge

About the author

Vishal Hariyale

नमस्ते! मेरा नाम विशाल हरियाले है। मुझे लेखन के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है | पिछले 4 साल से विभिन्न वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै पर्सनल फाइनेंस, बिज़नेस से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु |
For Feedback - [email protected]

Leave a Comment

×