Jobs

SSC SI Recruitment 2024 | कर्मचारी चयन आयोग भर्ती 2024 के विभिन्न पदों पर भर्ती

SSC SI Recruitment 2024 | कर्मचारी चयन आयोग ( SSC ) ने आधिकारिक वेबसाइट पर SSC सब इंस्पेक्टर भर्ती 2024 के विभिन्न पदों के लिए एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन एवं एग्जाम कैलेंडर के अनुसार प्रदेश में पटवारियों के रिक्त पदों पर जल्द ही SSC SI Notification 2024 जारी किया जा सकता है | उम्मीदवार नीचे दिए गयी SSC SI Vacancy 2024 से सम्बंधित समस्त जानकारी पड़ सकते है | साथ ही पाठ्यक्रम सम्बंधित पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं। भर्ती सम्बंधित सभी जानकारी JobTapu.org के इस आर्टिकल में दी गयी है |

SSC SI Recruitment 2024

SSC SI Recruitment

SSC SI Recruitment

कर्मचारी चयन आयोग ( Staff Selection Commission ) के अधिकारीयों ने SSC SI Bharti 2024 से सम्बंधित सभी जानकारी जारी कर दी है | इस पोस्ट के माध्यम से भर्ती की सटिस जानकारी जैसे   शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, वेतनमान, परीक्षा शुल्क, तथा चयन प्रक्रिया आदि की जानकारी समझ सकते है | सरकारी नौकरी खोज रहे बेरोजगार महिला-पुरुष अभ्यर्थियों के लिए यह बढ़ी खबर है |  रोजगार सम्बंधित जानकारी के लिए प्रतिदिन Job Tapu पर विजिट करें |

SSC सब इंस्पेक्टर भर्ती सम्बंधित समस्त जानकारी

विभाग का नाम ( Name Of Department ) :- कर्मचारी चयन आयोग

पद का नाम ( Name Of Post ) :- सब इंस्पेक्टर

रिक्त पदों की संख्या ( Number Of Posts ) :- 4187 पद

शैक्षणिक योग्यता ( Education Qualifications ) :- इस  SSC SI Recruitment 2024 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास स्नातक डिग्री होना जरुरी है | अधिक जानकारी के लिए SSC द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन देंखे |

आयु सीमा ( Age Limits ) :- इस SSC SI Vacancy 2024 के लिए अभ्यर्थी  की आयु 20-25 वर्ष के बीच होना चाहिए। कृपया आरक्षण एवं आयु में छूट सम्बंधित जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखे । जो निचे दिया गया है |

चयन प्रक्रिया ( SSC SI Selection Process ) :- 

कंप्यूटर आधारित परीक्षा आधिकारिक वेबसाइट ( Official Website ) :- https://ssc.gov.in/

महत्वपूर्ण तिथियां ( Important Dates ) :-

आवेदन करने की प्रारंभ तिथि :- Updated Soon

आवेदन करने की अंतिम तिथि :- Updated Soon

एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि :- Updated Soon

वेतनमान ( SSC SI Salary ) :- SSC सब इंस्पेक्टर भर्ती 2024 में चयन के पश्चात् वेतन प्रतिमाह विभाग द्वारा दिया जायेगा |

नौकरी करने का स्थान ( Job Location ) :- दिल्ली में कही भी

नौकरी का प्रकार :- सरकारी नौकरी

आवेदन शुल्क ( Application Fees )

  • अनारक्षित (General/OBC) 520/- रूपये
  • आरक्षित/महिला ( SC/ST/PWd/All Female ) को 320/- रूपये का शुल्क देना होगा |

आवेदन कैसे करें ( How To Apply ) :- SSC SI Bharti 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा | SSC सब इंस्पेक्टर भर्ती में आवेदन करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें | फीस का भुगतान क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है | अधिक जानकारी के लिए SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें |

आवेदन प्रक्रिया ( Application Process )

SSC सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा | कृपया निचे दिए गए चरणों का पालन करें | 

  • सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.gov.in/ पर जाएँ |
  • मुख्य पृष्ठ पर हिंदी / अंग्रेजी भाषा का चयन करें |
  • इसके पश्चात् होम पेज पर, नवीनतम अपडेट प्रॉम्प्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  • फिर SSC SI Online Form 2024 Link देंखे |
  • यहां क्लिक करने कर SSC सब इंस्पेक्टर एप्लिकेशन फॉर्म स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  • समस्त विवरण दर्ज करें एवं आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें |
  • इसके बाद फॉर्म सबमिट करें एवं उपलब्ध माध्यमों से फीस का भुगतान करें |
  • आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें एवं भविष्य में सन्दर्भ के लिए अपने पास रखे |

SSC SI Vacancy 2024

ऑनलाइन आवेदन करें यहां क्लिक करें
ऑफिसियल नोटिफिकेशन यहां क्लिक करें
मध्यप्रदेश सब इंस्पेक्टर सिलेबस यहां क्लिक करें
ऑफिसियल वेबसाइट यहां क्लिक करें

समस्त जानकारी पढ़ने के लिए धन्यवाद, मुझे आशा है कि आपको पूरी जानकारी पसंद आई होगी | इसके अलावा अगर आपको कुछ पूछना हो तो निचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है | यह उन अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है जो SSC सब इंस्पेक्टर भर्ती 2024 ( SSC SI Recruitment 2024 ) का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे रहे है | आपको सूचित किया जाता है कि अंतिम तिथि का इंतज़ार किये बिना जल्द से जल्द आवेदन करें एवं तकनिकी समस्याओं से बचे |

SSC SI Syllabus 2024

हमने इस लेख में भर्ती प्रक्रिया की जानकारी के साथ-साथ SSC सब इंस्पेक्टर परीक्षा पैटर्न 2024 ( SSC SI Syllabus 2024 ) प्रदान किया है। इच्छुक उम्मीदवार जो SSC सब इंस्पेक्टर सिलेबस 2024 की तलाश में हैं, वे नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके संबंधित भर्ती के लिए SSC सब इंस्पेक्टर पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न देख सकते हैं | मध्यप्रदेश सब इंस्पेक्टर सिलेबस 2024 डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें |

SSC SI Cut Off 2024 – जानें कितना जायेगा कट ऑफ

SSC सब इंस्पेक्टर कट ऑफ ( SSC SI Cut Off 2024 ) अंकों की गणना परीक्षा के कठिनाई स्तर के अनुसार की जाती है। यदि परीक्षा कठिन / जटिल है तो कट-ऑफ नीचे होने की उम्मीद है और यदि परीक्षा पेपर सरल मध्यम या कम है तो कट-ऑफ अधिक होने की उम्मीद है। SSC सब इंस्पेक्टर कट ऑफ , SSC सब इंस्पेक्टर परिणाम और अंकों के साथ जारी किया जाएगा।

FAQ For SSC SI 2024

SSC में कितने पदों पर सब इंस्पेक्टर की भर्ती निकली है |

सब इंस्पेक्टर के 4187 पद हैं।

SSC सब इंस्पेक्टर में कितने नंबर से सिलेक्शन होगा?

अनारक्षित वर्ग ( UR) के अभ्यर्थियों को कम से कम 50 फीसदी, एससी ( SC), ओबीसी ( OBC ) व एसटी ( ST ) तथा दिव्यांग वर्ग को 40 फीसदी मार्क्स लाने होंगे।

SSC सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए आयु सीमा क्या है?

भ्यर्थी  की आयु 18-30 वर्ष के बीच होना चाहिए |

सब इंस्पेक्टर का वेतन कितना होता है?

SSC सब इंस्पेक्टर भर्ती 2024 में चयन के पश्चात् वेतन 24000/- रूपये प्रतिमाह दिया जाता है |

क्या सब इंस्पेक्टर के लिए ग्रेजुएशन जरूरी है?

हां, स्नातक डिग्री + CPCT

 

About the author

Vishal

Leave a Comment

×