Post Office की झन्नाटेदार स्कीम , में एक बार करें निवेश, हर महीने मिलेंगे 9,250 रुपये

Post Office की झन्नाटेदार स्कीम : पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की इस निवेश योजना का नाम मंथली इनकम स्कीम है ! इस योजना की सबसे खास बात यह है कि आप मंथली इनकम स्कीम में एक बार निवेश करके हर महीने 9,250 रुपये की पेंशन प्राप्त कर सकते हैं ! ऐसे में यह स्कीम आपके लिए एक रेगुलर इनकम का काम करेगी ! पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम ( Post Office Monthly Income Scheme ) में निवेश करने पर आपको कई शानदार फायदे भी मिल रहे हैं !

Post Office की झन्नाटेदार स्कीम

Post Office की झन्नाटेदार स्कीम

अगर आप अपने निवेश पर कोई जोखिम उठाए बिना गारंटीड इनकम चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की स्कीम्स सबसे उपयुक्त विकल्प हैं ! पोस्ट ऑफिस की एक स्कीम है MIS ! इसमें एक बार जमा करने के बाद अगले 5 साल तक हर महीने गारंटीड इनकम होती है !

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम ( Post Office Monthly Income Scheme ) में सिंगल और ज्वाइंट अकाउंट खुलवा सकते हैं ! इसकी मैच्योरिटी अकाउंट खुलने से अगले 5 साल तक रहती है ! 1 जनवरी 2024 से MIS पर 7.4 फीसदी सालाना ब्याज दिया जा रहा है !

हर महीने मिलेंगे 9250 रुपये

अगर आप MIS स्कीम में हर महीने 9250 रुपये कमाना चाहते हैं तो आपको ज्वाइंट अकाउंट के जरिए 15 लाख रुपये निवेश करने होंगे ! अगर आप स्कीम में 15 लाख रुपये निवेश करते हैं तो 7.4 फीसदी की ब्याज दर से आपको पांच साल तक हर महीने 9250 रुपये की आय होगी ! आपका एक अकाउंट है या कोई एक व्यक्ति निवेश करता है तो आप 9 लाख रुपये निवेश कर पाएंगे ! इससे आपको हर महीने 5550 रुपये की आय होगी ! 5 साल पूरे होने के बाद मूलधन वापस मिल जाएगा !

Post Office में इतना ब्याज मिलेगा

MIS अकाउंट को कम से कम 1000 रुपये और 1000 रुपये के गुणकों में खोला जा सकता है ! MIS स्कीम में सिंगल अकाउंट में अधिकतम निवेश 9 लाख रुपये और ज्वाइंट अकाउंट में 15 लाख रुपये है ! सरकार इस पर हर साल 7.4 फीसदी की दर से ब्याज दे रही है ! हर महीने आपको अपने निवेश के हिसाब से मासिक आय मिलेगी ! इसमें अगर आप पांच साल से पहले पैसे निकालते हैं तो आपके मूलधन से 1 फीसदी की कटौती की जाएगी !

आप MIS में इतना पैसा जमा कर सकते हैं

  1. आप खाते में कम से कम 1000 रुपये जमा कर सकते हैं !
  2. आप सिंगल अकाउंट में अधिकतम 9 लाख रुपये और ज्वाइंट अकाउंट में अधिकतम 15 लाख रुपये जमा कर सकते हैं !
  3. सभी ज्वाइंट अकाउंट होल्डर्स का ज्वाइंट अकाउंट में बराबर हिस्सा होगा !
  4. किसी व्यक्ति द्वारा खोले गए सभी MIS अकाउंट में जमा या हिस्सा 9 लाख रुपये से अधिक नहीं होगा !
  5. नाबालिग द्वारा खोले गए अकाउंट की सीमा अभिभावक के हिस्से से अलग होगी !

Post Office MIS कौन खोल सकता है अकाउंट

देश का कोई भी नागरिक पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम ( Post Office Monthly Income Scheme ) में अकाउंट खोल सकता है ! आप बच्चे के नाम पर भी खाता खोल सकते हैं ! अगर बच्चा 10 साल से कम उम्र का है, तो उसके माता-पिता या कानूनी अभिभावक उसके नाम पर खाता खोल सकते हैं !

जब बच्चा 10 साल का हो जाता है, तो वह खुद भी खाता संचालित करने का अधिकार प्राप्त कर सकता है ! MIS खाते के लिए आपके पास पोस्ट ऑफिस ( Post Office )में बचत खाता होना चाहिए ! आईडी प्रूफ के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड देना अनिवार्य है !

EPFO कर्मचारियों के लिए खुशखबरी , अब नहीं कटेगा ये चार्ज, इन-हैंड सैलरी बढ़ेगी

LIC की लाजवाब पालिसी में करें निवेश , बुजुर्गो को हर महीने मिलेगी 12 हजार रुपये पेंशन

Vishal Hariyale: नमस्ते! मेरा नाम विशाल हरियाले है। मुझे लेखन के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है | पिछले 4 साल से विभिन्न वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै पर्सनल फाइनेंस, बिज़नेस से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - thevishalhariyale@gmail.com