Money

EPFO पेंशन नियमों में बदलाव, 23 लाख कर्मचारियों को होगा सीधा फायदा

EPFO पेंशन नियमों में बदलाव : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees Provident Fund Organisation ) के लाखों अंशधारकों के लिए एक अच्छी खबर आई है ! सरकार ने ईपीएफओ ( EPFO ) के पेंशन नियमों में कुछ बदलाव किए हैं ! जिसका सीधा फायदा निजी क्षेत्र के करीब 23 लाख कर्मचारियों को मिलने वाला है !

EPFO पेंशन नियमों में बदलाव

EPFO पेंशन नियमों में बदलाव

EPFO पेंशन नियमों में बदलाव

पिछले साल खारिज हुए 7 लाख दावे

पेंशन नियमों में बदलाव को लेकर शुक्रवार को सरकार की ओर से एक बयान जारी किया गया ! बयान के मुताबिक सरकार ने टेबल-डी में बदलाव किया है ! इस बदलाव के बाद अब 6 महीने से कम अंशदान वाले कर्मचारी भी कर्मचारी पेंशन योजना ( Employee Pension Scheme ) के तहत निकासी कर सकेंगे ! अभी तक निकासी के लिए कम से कम 6 महीने का अंशदान जरूरी था ! इसके चलते अकेले वित्त वर्ष 2023-24 में कर्मचारियों के करीब 7 लाख दावे खारिज कर दिए गए !

23 लाख से ज्यादा लोगों को फायदा पहुंचने का अनुमान

सरकार का मानना ​​है कि कर्मचारी पेंशन योजना 1995 की टेबल-डी में किए गए बदलाव से 23 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को फायदा पहुंचेगा ! इस बदलाव से यह सुनिश्चित हो गया है कि अब कर्मचारियों का मासिक अंशदान खाते में जोड़ा जाएगा ! और निकासी लाभ की गणना सेवा अवधि के अनुपात में की जाएगी !

EPFO ऐसे होगी लाभ की गणना

इसका मतलब यह है कि अब कर्मचारियों के लिए ईपीएफओ ( EPFO ) पेंशन योजना में निकासी राशि सेवा के महीनों और ईपीएस में योगदान के आधार पर मिलने वाले पारिश्रमिक पर निर्भर करेगी ! अभी तक निकासी लाभ की गणना अंशदायी सेवा की अवधि पर निर्भर करती थी ! जिसमें कम से कम 6 महीने की अंशदायी सेवा जरूरी थी ! अभी तक कम से कम एक लगातार 6 महीने की सेवा न होने की वजह से लाखों दावे खारिज हो रहे थे !

अब फ्रैक्शनल सर्विस पर भी मिलेगा लाभ

ईपीएफओ ( EPFO ) के उन सब्सक्राइबर्स को मिलने वाले लाभ जिन्होंने ईपीएस में योगदान दिया है ! अब सेवा छोड़ चुके हैं या जिनकी उम्र 58 साल पूरी हो गई है, उन्हें मिलने वाले लाभ का जिक्र ईपीएस की टेबल-डी में किया गया है ! कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees Provident Fund Organisation )  टेबल-डी के नियमों में बदलाव के बाद अब कर्मचारियों को आंशिक सेवा के आधार पर भी लाभ मिलना सुनिश्चित हो सकेगा !

210 रुपये महीने निवेश कर पाएं 60,000 रुपये पेंशन, मौज मस्ती में बीतेगा आपका बुढ़ापा

Indian Bank की स्पेशल FD दे रही है 8% ब्याज, निवेश के लिए बचा है कम समय

केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा बड़ा तोहफा, 18 महीने के DA एरियर पर नया अपडेट

About the author

Vishal Hariyale

नमस्ते! मेरा नाम विशाल हरियाले है। मुझे लेखन के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है | पिछले 4 साल से विभिन्न वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै पर्सनल फाइनेंस, बिज़नेस से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु |
For Feedback - [email protected]

Leave a Comment

×