EPFO पेंशन नियमों में बदलाव, 23 लाख कर्मचारियों को होगा सीधा फायदा

EPFO पेंशन नियमों में बदलाव : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees Provident Fund Organisation ) के लाखों अंशधारकों के लिए एक अच्छी खबर आई है ! सरकार ने ईपीएफओ ( EPFO ) के पेंशन नियमों में कुछ बदलाव किए हैं ! जिसका सीधा फायदा निजी क्षेत्र के करीब 23 लाख कर्मचारियों को मिलने वाला है !

EPFO पेंशन नियमों में बदलाव

EPFO पेंशन नियमों में बदलाव

पिछले साल खारिज हुए 7 लाख दावे

पेंशन नियमों में बदलाव को लेकर शुक्रवार को सरकार की ओर से एक बयान जारी किया गया ! बयान के मुताबिक सरकार ने टेबल-डी में बदलाव किया है ! इस बदलाव के बाद अब 6 महीने से कम अंशदान वाले कर्मचारी भी कर्मचारी पेंशन योजना ( Employee Pension Scheme ) के तहत निकासी कर सकेंगे ! अभी तक निकासी के लिए कम से कम 6 महीने का अंशदान जरूरी था ! इसके चलते अकेले वित्त वर्ष 2023-24 में कर्मचारियों के करीब 7 लाख दावे खारिज कर दिए गए !

23 लाख से ज्यादा लोगों को फायदा पहुंचने का अनुमान

सरकार का मानना ​​है कि कर्मचारी पेंशन योजना 1995 की टेबल-डी में किए गए बदलाव से 23 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को फायदा पहुंचेगा ! इस बदलाव से यह सुनिश्चित हो गया है कि अब कर्मचारियों का मासिक अंशदान खाते में जोड़ा जाएगा ! और निकासी लाभ की गणना सेवा अवधि के अनुपात में की जाएगी !

EPFO ऐसे होगी लाभ की गणना

इसका मतलब यह है कि अब कर्मचारियों के लिए ईपीएफओ ( EPFO ) पेंशन योजना में निकासी राशि सेवा के महीनों और ईपीएस में योगदान के आधार पर मिलने वाले पारिश्रमिक पर निर्भर करेगी ! अभी तक निकासी लाभ की गणना अंशदायी सेवा की अवधि पर निर्भर करती थी ! जिसमें कम से कम 6 महीने की अंशदायी सेवा जरूरी थी ! अभी तक कम से कम एक लगातार 6 महीने की सेवा न होने की वजह से लाखों दावे खारिज हो रहे थे !

अब फ्रैक्शनल सर्विस पर भी मिलेगा लाभ

ईपीएफओ ( EPFO ) के उन सब्सक्राइबर्स को मिलने वाले लाभ जिन्होंने ईपीएस में योगदान दिया है ! अब सेवा छोड़ चुके हैं या जिनकी उम्र 58 साल पूरी हो गई है, उन्हें मिलने वाले लाभ का जिक्र ईपीएस की टेबल-डी में किया गया है ! कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees Provident Fund Organisation )  टेबल-डी के नियमों में बदलाव के बाद अब कर्मचारियों को आंशिक सेवा के आधार पर भी लाभ मिलना सुनिश्चित हो सकेगा !

210 रुपये महीने निवेश कर पाएं 60,000 रुपये पेंशन, मौज मस्ती में बीतेगा आपका बुढ़ापा

Indian Bank की स्पेशल FD दे रही है 8% ब्याज, निवेश के लिए बचा है कम समय

केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा बड़ा तोहफा, 18 महीने के DA एरियर पर नया अपडेट

Vishal Hariyale: नमस्ते! मेरा नाम विशाल हरियाले है। मुझे लेखन के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है | पिछले 4 साल से विभिन्न वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै पर्सनल फाइनेंस, बिज़नेस से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - thevishalhariyale@gmail.com