Money

18 महीने का एरियर कब मिलेगा, Arrear का टेबल जारी, खाते में आएंगे इतने पैसे

DA Arrear News : केंद्र सरकार ने एक करोड़ से अधिक कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) और महंगाई राहत (डीआर) में 4% की बढ़ोतरी की है, जिससे यह दर 50% हो गई है ! हालांकि, 18 महीने के डीए एरियर ( DA Arrear ) को लेकर कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के मन में अभी भी सवाल बने हुए हैं !

DA Arrear News

DA Arrear News

DA Arrear News

18 महीने के एरियर का मुद्दा

हाल ही में कर्मचारी पक्ष की बैठक में अखिल भारतीय रक्षा कर्मचारी महासंघ ( AIDIF ) के महासचिव सी. श्रीकुमार ने यह मुद्दा उठाया था ! उन्होंने डीओपीटी के सचिव से आग्रह किया था कि कर्मचारियों को 18 महीने का एरियर पाने का अधिकार है ! और इसे जल्द जारी किया जाना चाहिए ! ‘भारत पेंशनभोगी समाज’ के सचिव माहेश्वरी ने भी सरकार से कोरोना काल में रोके गए 18 महीने के डीए एरियर ( DA Arrear ) को जारी करने का अनुरोध किया था !

केंद्र सरकार का जवाब

केंद्र सरकार ने बजट सत्र में माना था कि कई कर्मचारी संगठनों ने महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) का एरियर जारी करने का अनुरोध किया था ! लेकिन सरकार ने साफ कर दिया था कि 18 महीने का एरियर जारी नहीं किया जाएगा ! उन्होंने बताया कि यह पैसा कोविड के दौरान इस्तेमाल हो गया और अब इसका भुगतान करना संभव नहीं है !

कोरोना काल में डीए का भुगतान रोक दिया गया था

केंद्र सरकार ने जनवरी 2020 से जून 2021 तक कुल 18 महीने के लिए महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) और डीआर की 3 किस्तें रोक दी थीं ! उस समय सरकार ने आर्थिक स्थिति ठीक न होने का हवाला दिया था ! जनवरी 2020 में डीए ( DA Hike ) 21% था, जो जुलाई 2020 में 24% और जनवरी 2021 में 28% हो गया ! लेकिन सरकार ने केवल 17% का भुगतान किया था !

DA Arrear News देश की आर्थिक स्थिति और एरियर का भुगतान

इस समय देश की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी हो गई है ! इसलिए सरकार को 18 महीने का महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) एरियर देना चाहिए ! कोरोना के समय आर्थिक स्थिति खराब थी, लेकिन अब स्थिति सुधर गई है, इसलिए कर्मचारियों को भुगतान किया जाना चाहिए !

18 महीने के डीए एरियर का कितना पैसा मिलेगा

अगर कर्मचारी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हैं तो सुप्रीम कोर्ट सरकार को अपने पिछले फैसले के आधार पर कर्मचारियों और पेंशनर्स के रोके गए डीए ( DA Hike ) का भुगतान करने का आदेश दे सकता है ! इससे हर कर्मचारी के खाते में 50 हजार से लेकर 2 लाख रुपये तक की रकम जमा हो जाएगी !

हर कर्मचारी को उसके मूल वेतन के हिसाब से एरियर मिलेगा ! सरकार ने डीए ( DA Hike )/डीआर में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की है, लेकिन 18 महीने के महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) एरियर का मसला अभी भी बना हुआ है ! कर्मचारी और पेंशनर्स अपने हक के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने को तैयार हैं !

EPFO ने मचाई धूम, कर्मचारियों को हर महीने मिलेगी पेंशन, अभी करें चेक

PM Kisan Yojana की 17वीं किस्त आई या नहीं इन तीन तरीकों से कर सकते हैं चेक

About the author

Vishal Hariyale

नमस्ते! मेरा नाम विशाल हरियाले है। मुझे लेखन के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है | पिछले 4 साल से विभिन्न वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै पर्सनल फाइनेंस, बिज़नेस से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु |
For Feedback - [email protected]

Leave a Comment

×