Money

EPF ई-नॉमिनेशन नहीं किया तो चूक जाएंगे, नहीं मिलेगा 7 लाख तक का फायदा

EPF e-Nomination Benefits : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees Provident Fund Organisation ) लगातार अपने नियमों को आसान बना रहा है ! धीरेधीरे सब कुछ ऑनलाइन हो गया है ! डिजिटल इंडिया कार्यक्रम में भविष्य निधि खाताधारकों को कई सुविधाएं मिल रही हैं ! EPFO ​​ने खाताधारकों को घर बैठे सुविधा देने के लिए ईनॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू की है ! इस सेवा के जरिए कोई सदस्य अपने परिवार के सदस्य को ऑनलाइन पोर्टल पर नॉमिनी बना सकता है !

EPF e-Nomination Benefits

EPF e-Nomination Benefits

EPF e-Nomination Benefits

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees Provident Fund Organisation ) एक सामाजिक सुरक्षा योजना है ! इसके जरिए देश के करोड़ों नौकरीपेशा लोगों को सामाजिक सुरक्षा का लाभ मिलता है ! EPFO ​​खाते में जमा रकम का इस्तेमाल आप रिटायरमेंट के बाद या इमरजेंसी की स्थिति में कर सकते हैं !

EPFO ​​समयसमय पर अपने खाताधारकों से ईनॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए कहता है ! बिना नॉमिनेशन के आपको EPF खाते ( EPF Accounts ) से जुड़ी कई योजनाओं का लाभ उठाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है ! हम आपको ईनॉमिनेशन के फायदे और इसकी स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया के बारे में बता रहे हैं !

EPF ईनॉमिनेशन में कौन कर सकता है क्लेम

नॉमिनी कर्मचारी की मृत्यु होने पर परिवार का कोई भी सदस्य ईनॉमिनेशन भरकर घर बैठे ही प्रोविडेंट फंड, पेंशन (EPSपेंशन) और EDLI बीमा योजना का लाभ उठा सकता है ! EPFO ​​प्रोविडेंट फंड कमिश्नर2 सुशांत कंडवाल के मुताबिक, कर्मचारी भविष्य निधि योजना (EPF) और कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) के हर सदस्य के लिए नॉमिनी भरना जरूरी है ! इसके बाद नॉमिनी ऊपर दी गई सभी योजनाओं में क्लेम कर सकता है !

EPF, EPS, फ्री बीमा का लाभ

नॉमिनेशन को पहले के मुकाबले काफी आसान बना दिया गया है ! परिवार के सदस्य जैसे मातापिता, पतिपत्नी, भाईबहन या परिवार का कोई अन्य पात्र सदस्य नॉमिनेशन में शामिल होता है ! नॉमिनी का नाम और विवरण होने से कर्मचारी की मृत्यु होने पर प्रोविडेंट फंड (PF), पेंशन (EPS फंड) या EDLI बीमा का पैसा मिलना आसान हो जाता है ! आपको बता दें, ईपीएफओ द्वारा दी जाने वाली बीमा की अधिकतम सीमा 7 लाख रुपये तक है !

नामांकन के बाद ही दावे का निपटारा होगा

कांडपाल के अनुसार, पहले नामांकन के लिए कर्मचारी को फॉर्म2 की हार्ड कॉपी भरकर ईपीएफओ कार्यालय में जमा करानी होती थी ! लेकिन, डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत अब खाताधारक सदस्य घर बैठे ही ईसेवा पोर्टल पर परिवार के सदस्य का ईनामांकन दाखिल कर सकते हैं ! पेंशन और मृत्यु दावा निपटान के लिए ईनामांकन जरूरी है ! इस संबंध में ईपीएफओ की ओर से सर्कुलर भी जारी किया गया है ! अब तक 8.50 लाख भविष्य निधि खातों में से केवल 28 हजार खाताधारकों ने ही ईनामांकन कराया है !

EPFO ईनामांकन के क्या हैं फायदे

  1. ईपीएफओ कार्यालय जाने का झंझट खत्म
  2. ज्यादा दस्तावेज की जरूरत खत्म
  3. परिवार के एक से ज्यादा सदस्यों को नॉमिनी बनाया जा सकता है ! उन्हें बराबर रकम मिलेगी !
  4. नॉमिनी को कभी भी बदला जा सकता है ! नया सदस्य जोड़ सकते हैं !
  5. कर्मचारी की मृत्यु के बाद नॉमिनी ईनॉमिनेशन के जरिए ऑनलाइन क्लेम कर सकता है !

EPF ईनॉमिनेशन कैसे फाइल करें

  • मेंबर ईसेवा पोर्टल www.unifiedportalmemepfindia.gov.in पर जाएं !
  • यूएएन और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉग इन करें !
  • व्यू प्रोफाइल ऑप्शन में पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करें !
  • मैनेज सेक्शन में जाकर ईनॉमिनेशन पर क्लिक करें !
  • नॉमिनी का नाम, आधार नंबर, फोटो, जन्मतिथि, बैंक अकाउंट नंबर डालें !
  • अगले पेज पर ईसाइन पर क्लिक करें और आधार के जरिए ओटीपी जनरेट करें !
  • आधार से लिंक मोबाइल पर आए ओटीपी को डालें !
  • आपका ईनॉमिनेशन फाइल हो जाएगा !

Employees Provident Fund Organisation नॉमिनी न होने के ये हैं नुकसान

अगर कोई व्यक्ति कर्मचारी भविष्य निधि ( Employees Provident Fund ) में नॉमिनी का नाम नहीं जुड़वाता है तो ऐसी स्थिति में उसे कई तरह के नुकसान हो सकते हैं ! खाताधारक की दुर्भाग्यपूर्ण मौत की स्थिति में परिवार को ईपीएफओ में जमा रकम निकालने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है ! कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees Provident Fund Organisation )  व्यक्ति के सभी उत्तराधिकारियों को प्रमाण पत्र जमा करवाने के बाद ही आप खाते में जमा राशि प्राप्त कर सकेंगे ! ऐसे में यह प्रक्रिया काफी लंबी हो जाएगी !

APY में आपके बुढ़ापे को सुरक्षित, करने के लिए एक बेहतरीन पेंशन योजना है

Post Office हर महीने आपके खाते में भेजेगी 10250 रुपए की इनकम, इतने जमा पर

About the author

Vishal Hariyale

नमस्ते! मेरा नाम विशाल हरियाले है। मुझे लेखन के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है | पिछले 4 साल से विभिन्न वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै पर्सनल फाइनेंस, बिज़नेस से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु |
For Feedback - [email protected]

Leave a Comment

×