EPFO ने दी खुशखबरी , अब 3-4 दिन में अकाउंट में आ जाएगा क्लेम सेटलमेंट का पैसा, बदल गया ये नियम

EPFO ने दी खुशखबरी , अब 3-4 दिन में अकाउंट में आ जाएगा क्लेम सेटलमेंट का पैसा, बदल गया ये नियम : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees Provident Fund Organisation ) की इस सुविधा से अब ग्राहकों को क्लेम सेटलमेंट के पैसे के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा ! क्योंकि पहले पैसे आने में 10 दिन तक का समय लग जाता था, वहीं अब तीन से चार दिन में ही क्लेम सेटलमेंट का पैसा आपके खाते में ट्रांसफर हो जाएगा !

EPFO ने दी खुशखबरी , अब 3-4 दिन में अकाउंट में आ जाएगा क्लेम सेटलमेंट का पैसा, बदल गया ये नियम

EPFO ने दी खुशखबरी

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees Provident Fund Organisation ) ने अपने सब्सक्राइबर्स को बड़ी खुशखबरी देते हुए ऑटो-क्लेम सेटलमेंट की सुविधा शुरू की है ! इससे अब ग्राहकों को हाउसिंग, मैरिज या एजुकेशन एडवांस के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा और क्लेम करने के तीन से चार दिन के अंदर ही सेटलमेंट का पैसा उनके खाते में जमा हो जाएगा ! ऐसे में EPFO ​​के क्लेम सेटलमेंट के नियमों में क्या बदलाव किए गए हैं, आइए जानते हैं इसकी पूरी जानकारी !

ऑटो क्लेम सुविधा क्या है

ऑटो क्लेम सुविधा EPF द्वारा शुरू की गई एक ऐसी सुविधा है जिसके तहत बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के आईटी सिस्टम के जरिए अपने आप क्लेम सेटल हो जाएगा ! वहीं, EPFO ​​द्वारा ऑटो-क्लेम सेटलमेंट की सीमा 50 हजार रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दी गई है ! श्रम मंत्रालय के अनुसार ईपीएफओ योजना 1952 के पैरा 68के (शिक्षा एवं विभाग) तथा 68बी आवास के अंतर्गत दावों को ऑटो क्लेम सेटलमेंट सुविधा के अंतर्गत लाया गया है !

अब 3-4 दिन में खाते में आ जाएगा पैसा

आपको बता दें कि ईपीएफओ की इस सुविधा से अब ग्राहकों को क्लेम सेटलमेंट के पैसे के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा ! क्योंकि जहां पहले पैसे आने में 10 दिन तक का समय लगता था, वहीं अब क्लेम सेटलमेंट का पैसा तीन से चार दिन में आपके खाते में ट्रांसफर हो जाएगा ! जिस पर किसी मानवीय हस्तक्षेप की जरूरत नहीं होगी तथा केवाईसी और बैंक सत्यापन के जरिए यह दावा अपने आप पूरा हो जाएगा !

दावा वापस या खारिज नहीं किया जाएगा

अगर अग्रिम धन के लिए कोई दावा सेटलमेंट आईटी सिस्टम में नहीं हुआ है तो उसे वापस या खारिज नहीं किया जाएगा, उन्हें दूसरे स्तर की जांच और मंजूरी के लिए आगे बढ़ाया जाएगा ! यह नई व्यवस्था 6 मई 2024 से लागू हो गई है !

4.45 करोड़ दावों का निपटारा

आपको बता दें कि वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान EPFO ​​ने 4.45 करोड़ दावों का निपटारा किया, जिसमें से 2.84 दावे EPF खाते से पैसे निकालने के थे ! इनमें से 60 फीसदी से ज्यादा अग्रिम दावे शादी, बीमारी, शिक्षा जैसे आधारों पर पैसे निकालने के लिए किए गए थे ! कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees Provident Fund Organisation )  वहीं, इस साल के दौरान पैसे निकालने के लिए निपटाए गए दावों में से करीब 89.52 लाख दावों का निपटारा ऑटो सुविधा के जरिए किया गया !

This post was last modified on June 26, 2024 10:19 pm

Vishal Hariyale: नमस्ते! मेरा नाम विशाल हरियाले है। मुझे लेखन के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है | पिछले 4 साल से विभिन्न वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै पर्सनल फाइनेंस, बिज़नेस से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - thevishalhariyale@gmail.com