Money

EPFO मेंबर की आ गई मौज , मोदी सरकार ने EPS में किया ये बड़ा बदलाव, जानें और भी बहुत कुछ

EPFO मेंबर की आ गई मौज : कर्मचारी पेंशन योजना ( Employee Pension Scheme ) से जुड़े लाखों खाताधारकों के लिए एक अहम और जरूरी अपडेट दिया गया है ! जिसका असर लाखों लोगों पर पड़ने वाला है ! आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने कर्मचारी पेंशन योजना में बड़ा बदलाव किया है ! जिसके चलते 6 महीने से कम योगदान देने वाले खाताधारक भी पैसे निकाल सकेंगे ! सरकार के इस अपडेट से ईपीएस ( EPS ) से जुड़े लाखों कर्मचारियों को फायदा होगा !

EPFO मेंबर की आ गई मौज

EPFO मेंबर की आ गई मौज

EPFO मेंबर की आ गई मौज

गौरतलब है कि हर साल लाखों कर्मचारी पेंशन योजना ( Employee Pension Scheme ) सदस्य पेंशन के लिए जरूरी 10 साल की सर्विस से पहले ही इस स्कीम को छोड़ देते थे ! इसमें 6 महीने के अंदर स्कीम छोड़ने वाले कर्मचारियों की संख्या ज्यादा है ! तो वहीं, अब केंद्र सरकार ने नए अपडेट में नई कर्मचारी पेंशन नई स्कीम में बड़ा फायदा दिया है ! जिसके चलते ईपीएस ( EPS ) के तहत 10 साल से पहले स्कीम छोड़ने वालों को निकासी की सुविधा मिलती थी !

EPS में किया गया है ये अहम अपडेट

हालांकि, गौर करने वाली बात यह है कि 6 महीने से पहले इस स्कीम को छोड़ने वाले लोगों को अंशदान पर पैसे निकालने की सुविधा नहीं थी ! जिसको लेकर आप सरकार ने नियमों में बदलाव किया है ! बड़ी राहत देते हुए नए अपडेट से हर साल 7 लाख से ज्यादा EPS खाताधारकों को फायदा होगा, जो 6 महीने से कम समय तक योगदान करने के बाद स्कीम छोड़ देते थे !

जानिए क्या है EPS

आप सोच रहे होंगे कि EPS क्या है, यह एक पेंशन स्कीम है, जिसे EPFO ​​मैनेज करता है, इस स्कीम के तहत 10 साल तक पैसे का योगदान करना होता है, फिर आप रिटायरमेंट के बाद पेंशन के हकदार बन जाते हैं !

कैसे पाएं EPS में पेंशन

आपको बता दें कि नियोक्ता/कंपनी और कर्मचारी दोनों ही कर्मचारी के वेतन का 12% बराबर EPF फंड में योगदान करते हैं ! तो कर्मचारी के योगदान का पूरा हिस्सा EPF में जमा होता है ! नियोक्ता/कंपनी का हिस्सा कर्मचारी पेंशन योजना ( Employee Pension Scheme ) में 8.33% और EPF में हर महीने 3.67% जमा होता है !

गुड न्यूज़ , आपके खाते में अभी भी आ सकता है 17वीं किस्त का पैसा, तुरंत करें ये काम

घर बैठे फोन पर ऐसे चेक करें अपना PF बैलेंस , ऑफिस के चक्कर काटने की नहीं है जरुरत

Post Office की जबरजस्त स्कीम , में करें 5 लाख रुपये निवेश मेच्योरिटी पर मिलेंगे 15 लाख रुपये

About the author

Vishal Hariyale

नमस्ते! मेरा नाम विशाल हरियाले है। मुझे लेखन के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है | पिछले 4 साल से विभिन्न वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै पर्सनल फाइनेंस, बिज़नेस से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु |
For Feedback - [email protected]

Leave a Comment

×