केंद्रीय कर्मचारियों के DA पर खुशखबरी, जुलाई में होगी इतनी बड़ी बढ़ोतरी, आंकड़े जारी

केंद्रीय कर्मचारियों के DA पर खुशखबरी, जुलाई में होगी इतनी बड़ी बढ़ोतरी, आंकड़े जारी : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) को लेकर अच्छी खबर आई है ! जुलाई 2024 में बढ़ाए जाने वाले महंगाई भत्ते का डेटा सामने आ गया है ! इससे साफ पता चल रहा है कि एक बार फिर कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है ! लेबर ब्यूरो ने महंगाई भत्ते ( DA Hike ) को निर्धारित करने वाले डेटा जारी कर दिए हैं ! तीन महीने का डेटा एक साथ जारी किया गया है ! मौजूदा ट्रेंड के मुताबिक महंगाई भत्ते में 3 फीसदी तक का उछाल आ सकता है ! दो महीने का डेटा आना बाकी है, जिसके बाद वास्तविक संख्या का पता चलेगा ! फिलहाल महंगाई भत्ता 53 फीसदी के करीब पहुंच गया है !

केंद्रीय कर्मचारियों के DA पर खुशखबरी, जुलाई में होगी इतनी बड़ी बढ़ोतरी, आंकड़े जारी

केंद्रीय कर्मचारियों के DA पर खुशखबरी

7वें वेतन आयोग के तहत केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) को लेकर काफी चर्चा हो रही है ! हाल ही में आई खबरों और अफवाहों के बीच कर्मचारियों के बीच यह सवाल उठ रहा है कि उनका DA जीरो हो जाएगा या बढ़ेगा ! आइए जानते हैं इस समय क्या स्थिति है, महंगाई भत्ते ( DA Hike ) की गणना कैसे होती है और आने वाले महीनों में कर्मचारियों को क्या उम्मीद करनी चाहिए !

AICPI इंडेक्स में उछाल

AICPI इंडेक्स के नंबर तय करते हैं कि महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance )में कितनी बढ़ोतरी हो सकती है ! जनवरी से जून 2024 के बीच के आंकड़ों के आधार पर यह तय होगा कि जुलाई 2024 से कर्मचारियों को कितना महंगाई भत्ता मिलेगा ! अभी तक जनवरी, फरवरी, मार्च, अप्रैल के आंकड़े आ चुके हैं ! मई के आंकड़े जून के अंत में जारी किए जाएंगे ! बता दें, अभी तक 7वें वेतन आयोग के तहत आने वाले केंद्रीय कर्मचारियों को 50 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है !

अब जुलाई में यह महंगाई भत्ते ( DA Hike ) बढ़ जाएगा ! जनवरी में सूचकांक 138.9 अंक पर था, जिससे महंगाई भत्ता बढ़कर 50.84 फीसदी हो गया ! इसके बाद फरवरी में सूचकांक 139.2 अंक, मार्च में 138.9 अंक और अप्रैल में 139.4 अंक पर रहा ! इसी पैटर्न पर अप्रैल तक महंगाई भत्ता 51.44 फीसदी, 51.95 फीसदी और 52.43 फीसदी पर पहुंच गया है !

महज 53 फीसदी ही होगा Dearness Allowance

विशेषज्ञों की मानें तो महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) में सिर्फ 3 फीसदी का ही संशोधन दिख रहा है ! इंडेक्स के मुताबिक अप्रैल तक महंगाई भत्ता 52.43 फीसदी पर है. अभी मई और जून आने बाकी हैं. जून में इंडेक्स 0.5 अंक भी बढ़ता है तो 52.91 फीसदी पर पहुंच जाएगा. इसके बाद इंडेक्स को 143 अंक पर पहुंचना होगा, तभी 4 फीसदी महंगाई भत्ते ( DA Hike ) मिलने की संभावना है. लेकिन, इंडेक्स में इतनी बड़ी बढ़ोतरी देखने को नहीं मिलेगी !  इसलिए कर्मचारियों को इस बार 3 फीसदी से ही संतोष करना पड़ेगा !

DA में अगला संशोधन कब होगा

कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) में अगला संशोधन जुलाई से लागू होना है !  लेकिन, इसका ऐलान सितंबर या अक्टूबर तक है ! दरअसल, जून का आंकड़ा जुलाई के आखिर तक आएगा ! इसके बाद इसी आधार पर तय होगा कि कितनी बढ़ोतरी करनी है ! इसके बाद फाइल लेबर ब्यूरो से वित्त मंत्रालय पहुंचेगी और फिर कैबिनेट इसे मंजूरी देगी !

इसीलिए इसमें देरी हो रही है. लेकिन, सितंबर या अक्टूबर तक यह पक्का है कि जुलाई से लागू होने वाले महंगाई भत्ते को मंजूरी मिल जाएगी ! इसके बाद जिस महीने में मंजूरी मिलेगी, उस महीने के वेतन से बढ़ा हुआ महंगाई भत्ते ( DA Hike ) भी दिया जाएगा ! बीच के महीनों का भुगतान एरियर के जरिए किया जाता है !

Dearness Allowance शून्य नहीं होगा

कर्मचारियों का महंगाई भत्ता शून्य नहीं होगा ! महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) की गणना जारी रहेगी ! इसे लेकर कोई तय नियम नहीं है ! पिछली बार आधार वर्ष बदलने पर ऐसा किया गया था ! अब फिलहाल आधार वर्ष बदलने की जरूरत नहीं है और ऐसी कोई सिफारिश भी नहीं है ! इसलिए केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आगे की गणना 50 फीसदी से आगे होगी !

Post Office में 5 साल की RD स्कीम में हर महीने 6,500 रुपये निवेश करने पर आपको कितना रिटर्न मिलेगा, देखें

Axis Bank ने करोड़ों ग्राहकों को दिया तोहफा , FD पर ब्याज दर में फिर संशोधन

EPFO का यह रिकॉर्ड दिखा रहा है दूर की तस्‍वीर, रोजगार का पूरा सीन बदलने वाला है क्‍या

Vishal Hariyale: नमस्ते! मेरा नाम विशाल हरियाले है। मुझे लेखन के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है | पिछले 4 साल से विभिन्न वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै पर्सनल फाइनेंस, बिज़नेस से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - thevishalhariyale@gmail.com