Money

ICICI बैंक के ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी , अब FD पर मिलेगा ज्यादा ब्याज, यहां देखें नई ब्याज दरें

ICICI बैंक के ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी  : देश के सरकारी और निजी क्षेत्र के बैंकों के बीच FD पर ब्याज दर बढ़ाने की होड़ मची हुई है ! इस होड़ में आईसीआईसीआई बैंक ( ICICI Bank ) भी शामिल हो गया है ! निजी क्षेत्र के इस बैंक ने ब्याज दर में बदलाव किया है ! आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, आम नागरिक 15 महीने से 18 महीने से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) पर 7.20 फीसदी तक की ऊंची ब्याज दर पा सकते हैं !

ICICI बैंक के ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी

ICICI बैंक के ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी

ICICI बैंक के ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी

अब आईसीआईसीआई बैंक ( ICICI Bank ) में एफडी कराने पर आम लोगों को 7.20 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.75 फीसदी तक ब्याज मिलेगा ! बैंक ने 3 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं ! नई ब्याज दरें 1 जुलाई से लागू हो गई हैं !

3.50 फीसदी से 7.75 फीसदी तक मिलेगा ब्याज

अब आईसीआईसीआई बैंक ( ICICI Bank ) में एफडी कराने पर आम नागरिकों को 3.00 फीसदी से 7.20 फीसदी तक ब्याज मिलेगा ! वहीं अगर वरिष्ठ नागरिकों की बात करें तो यहां फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) कराने पर आम नागरिकों को 3.50% से लेकर 7.75% तक ब्याज मिलेगा !

छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं

सरकार ने जुलाई-सितंबर तिमाही (Q2FY25) के लिए सभी छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है ! इससे पहले अप्रैल-जून तिमाही (Q1FY25) के लिए सभी छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया था !

जुलाई-सितंबर 2024-25 तिमाही के लिए पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) पर 7.1% और सुकन्या समृद्धि योजना पर 8.2% ब्याज दर मिलती रहेगी ! छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरें 4% से 8.2% के बीच हैं !

FD कराते समय इन 3 बातों का रखें ध्यान

 सही अवधि चुनना जरूरी

फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) में निवेश करने से पहले इसकी अवधि के बारे में सोचना जरूरी है ! ऐसा इसलिए क्योंकि अगर निवेशक मैच्योरिटी से पहले निकासी करते हैं तो उन्हें पेनाल्टी देनी होगी ! अगर आप मैच्योर होने से पहले FD तोड़ते हैं तो आपको 1% तक पेनाल्टी देनी होगी ! इससे जमा पर मिलने वाला कुल ब्याज कम हो सकता है !

ICICI Bank  एक ही Fixed Deposit में सारा पैसा न लगाएं

अगर आप एक आईसीआईसीआई बैंक ( ICICI Bank ) में 10 लाख रुपये FD में निवेश करने की योजना बना रहे हैं ! तो इसकी जगह एक से अधिक बैंकों में 1 लाख रुपये की 8 FD और 50 हजार रुपये की 4 FD में निवेश करें ! इससे अगर आपको बीच में पैसों की जरूरत पड़ती है ! तो आप अपनी जरूरत के हिसाब से बीच में फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) तोड़कर पैसों का इंतजाम कर सकते हैं  आपकी बची हुई FD सुरक्षित रहेंगी !

5 साल की FD पर मिलती है टैक्स छूट

5 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) को टैक्स सेविंग FD कहते हैं ! इसमें निवेश करके आप आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत अपनी कुल आय से 1.5 लाख रुपये की कटौती का दावा कर सकते हैं ! सरल भाषा में इसे ऐसे समझें, आप सेक्शन 80सी के जरिए अपनी कुल टैक्सेबल इनकम में से 1.5 लाख तक की रकम घटा सकते हैं !

ICICI Bank 15 महीने की Fixed Deposit

वरिष्ठ नागरिकों के लिए आईसीआईसीआई बैंक ( ICICI Bank ) की एफडी दरें आईसीआईसीआई बैंक 15 महीने से लेकर 18 महीने से कम की एफडी पर लागू दरों के अलावा 0.50 फीसदी का अतिरिक्त ब्याज देता है ! इस खास फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) में बैंक बुजुर्गों को 0.55 फीसदी अतिरिक्त ब्याज देता है ! इस अवधि पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए आईसीआईसीआई बैंक की एफडी दर 7.75 फीसदी होगी !

ICICI Bank एक साल की FD

आईसीआईसीआई बैंक ( ICICI Bank ) के खाताधारकों को एक साल की एफडी पर 6.70 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा ! जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 7.20 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा ! इसके लिए उन्हें 1 साल से लेकर 389 दिनों की अवधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) खोलना होगा ! जबकि एक साल से कम की अवधि पर बैंक 6 फीसदी ब्याज दे रहा है !

लो जी आ गया, जुलाई, अब केंद्रीय कर्मचारियों की होगी कमाई, कितना मिलेगा DA , देखें डिटेल

कमाल की है SBI की ये खास FD, सिर्फ 400 दिन में बना देगी आपको अमीर 7.6% का तगड़ा रिटर्न

पत्नी के साथ मिलकर खोलें ये खास खाता, हर महीने होने लगेगी 5 लाख तक की कमाई, जानें कैसे

About the author

Vishal Hariyale

नमस्ते! मेरा नाम विशाल हरियाले है। मुझे लेखन के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है | पिछले 4 साल से विभिन्न वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै पर्सनल फाइनेंस, बिज़नेस से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु |
For Feedback - [email protected]

Leave a Comment

×