LIC की लाजवाब पालिसी में करें निवेश , बुजुर्गो को हर महीने मिलेगी 12 हजार रुपये पेंशन

LIC की लाजवाब पालिसी में करें निवेश , बुजुर्गो को हर महीने मिलेगी 12 हजार रुपये पेंशन  : भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) बचत के लिए निवेश के विकल्प तलाश रहे लोगों के लिए LIC सरल पेंशन योजना लेकर आई है ! आज इस योजना में निवेश करके बुढ़ापे में हर महीने 12000 रुपये तक पेंशन के रूप में प्राप्त किए जा सकते हैं ! खास बात यह है कि इसमें सिर्फ एक बार निवेश करना होता है, जबकि हर महीने रिटर्न मिलता है ! यह एलआईसी सरल पेंशन योजना ( LIC Saral Pension Scheme ) हर महीने पैसा लगाने के झंझट से मुक्ति दिलाती है ! इसके निवेशक मौजूदा रकम पर 6 महीने बाद लोन की सुविधा भी ले सकते हैं !

LIC की लाजवाब पालिसी में करें निवेश , बुजुर्गो को हर महीने मिलेगी 12 हजार रुपये पेंशन

LIC की लाजवाब पालिसी में करें निवेश

भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) जीवन बीमा और टर्म इंश्योरेंस प्लान के साथ-साथ निवेश के लिए कई अच्छी योजनाएं उपलब्ध कराता है ! आज हम आपको जीवन बीमा निगम की एक ऐसी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं !

जिसमें एक बार निवेश करके आप रिटायरमेंट के बाद हर महीने पेंशन पा सकते हैं ! हम यहां एलआईसी सरल पेंशन योजना ( LIC Saral Pension Scheme ) की बात कर रहे हैं ! इस योजना में आपको सिर्फ एक बार पैसा जमा करना होता है और रिटायरमेंट के बाद आपको हर महीने पेंशन मिलती है !

सरल पेंशन योजना रिटायरमेंट प्लान

LIC की सरल पेंशन योजना को खास बनाने वाली बात यह है ! कि इसमें सिर्फ एक बार निवेश करना होता है और जीवन भर पेंशन की व्यवस्था होती है ! यही वजह है कि LIC सरल पेंशन योजना रिटायरमेंट प्लान के तौर पर काफी लोकप्रिय है !

हर महीने एक निश्चित पेंशन देने वाली यह योजना रिटायरमेंट के बाद निवेश की प्लानिंग में बिल्कुल फिट बैठती है ! मान लीजिए कोई व्यक्ति हाल ही में रिटायर हुआ है ! अगर वह रिटायरमेंट के दौरान पीएफ फंड और ग्रेच्युटी से मिलने वाले पैसे को इसमें निवेश कर सकता है तो उसे जीवन भर हर महीने पेंशन का लाभ मिलता रहेगा !

हर महीने मिलेगी 12,000 रुपये की पेंशन

एलआईसी सरल पेंशन योजना ( LIC Saral Pension Scheme ) में आप कम से कम 12,000 रुपये सालाना की एन्युटी खरीद सकते हैं ! हालांकि, इस योजना में निवेश की कोई अधिकतम सीमा तय नहीं की गई है ! आप जितना चाहें उतना निवेश कर सकते हैं और उस निवेश के हिसाब से पेंशन पा सकते हैं !

इस योजना में कोई भी व्यक्ति एक बार प्रीमियम का भुगतान करने के बाद सालाना, छमाही, तिमाही या मासिक आधार पर पेंशन पा सकता है ! वह इस एकमुश्त निवेश से एन्युटी खरीद सकता है ! एलआईसी कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर कोई 42 वर्षीय व्यक्ति 30 लाख रुपये की एन्युटी खरीदता है तो उसे हर महीने 12,388 रुपये पेंशन के तौर पर मिलेंगे !

पत्नी के लिए भी कर सकते हैं निवेश

40 से 80 साल की उम्र का व्यक्ति सरल पेंशन योजना ( LIC Saral Pension Scheme ) खरीद सकता है ! इस योजना को आप अकेले या पति-पत्नी दोनों मिलकर ले सकते हैं ! इसमें पॉलिसीधारक को पॉलिसी शुरू करने की तारीख से छह महीने बाद कभी भी सरेंडर करने की सुविधा भी दी जाती है ! इसके अलावा डेथ बेनिफिट के तहत अगर पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है ! तो निवेश की रकम उसके नॉमिनी को वापस कर दी जाती है !

आजीवन पेंशन और लोन की सुविधा भी मिलती है

एलआईसी सरल पेंशन योजना ( LIC Saral Pension Scheme ) आजीवन पेंशन की गारंटी देती है ! इस योजना में पॉलिसीधारक को लोन की सुविधा भी मिलती है ! सरल पेंशन योजना के तहत पॉलिसीधारक छह महीने बाद लोन ले सकते हैं ! इस पेंशन योजना के तहत आपको जितनी पेंशन मिलनी शुरू होगी, उतनी ही रकम जीवन भर मिलती रहेगी ! इस योजना को ऑनलाइन खरीदने के लिए आप भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) की आधिकारिक वेबसाइट www.licindia.in पर जा सकते हैं !

पीएम आवास योजना की नई लिस्ट जारी, यहां से फटाफट चेक करें नाम

PM Kisan Yojana अगर अटक गई है 17वीं किस्त तो तुरंत करा लें ये काम

This post was last modified on June 29, 2024 10:36 pm

Vishal Hariyale: नमस्ते! मेरा नाम विशाल हरियाले है। मुझे लेखन के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है | पिछले 4 साल से विभिन्न वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै पर्सनल फाइनेंस, बिज़नेस से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - thevishalhariyale@gmail.com