Money

LIC की शानदार स्कीम, महज 45 रुपये की बचत करके मिलेंगे 25 लाख, जानिए डिटेल्स

 LIC Jeevan Anand Policy Benefits  : भारत में ऐसे कई लोग हैं, जिन्हें  भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) पर काफी भरोसा है ! लोग सुरक्षा के साथ-साथ अच्छे रिटर्न के लिए एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी ( LIC Jeevan Anand Policy ) में निवेश करना पसंद करते हैं ! इसमें बच्चों से लेकर वरिष्ठ नागरिकों के लिए कई तरह की पॉलिसी प्लान हैं ! इसी बीच LIC की जीवन आनंद पॉलिसी काफी सुर्खियां बटोर रही है !

LIC Jeevan Anand Policy Benefits

LIC Jeevan Anand Policy Benefits

LIC Jeevan Anand Policy Benefits

भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) काफी लोकप्रिय है ! लोग सुरक्षा के साथ-साथ अच्छे रिटर्न के लिए LIC बीमा या पॉलिसी में निवेश करना पसंद करते हैं ! इसमें बच्चों से लेकर वरिष्ठ नागरिकों के लिए कई पॉलिसी प्लान हैं ! एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी ( LIC Jeevan Anand Policy ) में निवेश कर आप अच्छा रिटर्न पा सकते हैं ! हालांकि, कई लोग ज्यादा प्रीमियम के कारण पॉलिसी में निवेश नहीं करते हैं ! LIC की कुछ स्कीम में आप कम प्रीमियम में अच्छा रिटर्न पा सकते हैं !

 LIC Jeevan Anand Policy Benefits , मैच्योरिटी बेनिफिट मिलता है

इसमें कोई व्यक्ति  भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) रोजाना सिर्फ 45 रुपये बचाकर अपने नाम 25 लाख रुपये का फंड बना सकता है ! बेहद कम प्रीमियम में ज्यादा रिटर्न के लिए यह एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी ( LIC Jeevan Anand Policy ) काफी अच्छा विकल्प है ! यह एक टर्म पॉलिसी प्लान है, जिसमें पॉलिसीधारक को मैच्योरिटी बेनिफिट भी दिया जाता है ! इसमें न्यूनतम बीमा राशि 1 लाख रुपये है और अधिकतम की कोई सीमा नहीं है !

ऐसे बनेगा 25 लाख रुपये का फंड

अगर आप एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी ( LIC Jeevan Anand Policy ) में बड़ा फंड बनाना चाहते हैं तो आपको इसमें लॉन्ग टर्म निवेश करना होगा ! आप छोटी-छोटी बचत से 25 लाख रुपये का फंड बना सकते हैं ! इसके लिए आपको 35 साल का मैच्योरिटी पीरियड चुनना होगा !

आपको रोजाना 45 रुपये निवेश करने होंगे ! इसके लिए हर महीने 1358 रुपये का निवेश करना होगा ! 35 साल बाद आपको 5 लाख रुपये का बीमा मिलेगा !  भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India )  इस तरह से देखा जाए तो आपको सालाना 16300 रुपये जमा करने होंगे !

Life Insurance Corporation of India पॉलिसी में ये फायदे भी मिलेंगे

एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी ( LIC Jeevan Anand Policy ) में निवेशकों को कई अन्य फायदे भी मिलते हैं ! इनमें दुर्घटनावश मृत्यु, विकलांगता, टर्म एश्योरेंस और गंभीर बीमारी कवर समेत अन्य के लिए बीमा शामिल है ! दुर्घटना या मृत्यु के समय आप बीमा राशि को बढ़ा सकते हैं !

फिलहाल  भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) स्कीम में न्यूनतम बीमा राशि 1 लाख रुपये है ! हालांकि, निवेशक अपनी बीमा राशि बढ़ा सकते हैं और क्लेम राशि भी बढ़ा सकते हैं ! निवेशक की मृत्यु होने पर एलआईसी बीमा राशि का 125 फीसदी देती है ! इस पॉलिसी में निवेश करने के लिए आपको आधार कार्ड, बैंक अकाउंट, मोबाइल नंबर, पैन कार्ड की जरूरत होगी !

LIC Jeevan Anand Policy में मिलने वाले लाभ

  • अगर पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को 125 फीसदी डेथ बेनिफिट का लाभ मिलता है !
  • इसमें टैक्स छूट का लाभ नहीं दिया जाता है !
  • इस एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी ( LIC Jeevan Anand Policy ) में एक्सीडेंट बेनिफिट राइडर, न्यू क्रिटिकल बेनिफिट राइडर, न्यू टर्म इंश्योरेंस राइडर और एक्सीडेंटल डेथ एंड डिसेबिलिटी राइडर का लाभ दिया जाता है !

LIC जीवन आनंद पॉलिसी कैलकुलेशन

भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) इसमें व्यक्ति को हर महीने 1358 रुपये जमा करने होते हैं जिसके बाद उसे 25 लाख रुपये मिल सकते हैं ! इसका साफ मतलब है कि आपको इस स्कीम में रोजाना सिर्फ 45 रुपये जमा करने होंगे यह एक तरह की लॉन्ग टर्म योजना है !

जिसमें आपको 15 साल से लेकर 35 साल तक निवेश करना होता है ! अगर आप इसमें 35 साल तक निवेश करते हैं तो मैच्योरिटी के बाद आपको 25 लाख रुपये दिए जाएंगे ! इस एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी ( LIC Jeevan Anand Policy ) में आप सालाना 16,300 रुपये तक बचा पाएंगे !

35 साल तक निवेश करने पर आपको क्या मिलेगा?

एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी ( LIC Jeevan Anand Policy ) में अगर आप हर महीने 1358 रुपये निवेश करते हैं तो साल में 16,300 रुपये जमा होंगे ! इस तरह 35 साल में निवेश की गई कुल रकम 5,70,500 रुपये होगी ! हालांकि, अगर आप 35 साल तक निवेश करते हैं !

तो आपकी बीमा राशि 5 लाख रुपये होगी  जिसमें मैच्योरिटी अवधि के बाद आपको 8.60 लाख रुपये का रिवीजन बोनस और 11.50 लाख रुपये का फाइनल बोनस दिया जाएगा !  भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) की जीवन आनंद पॉलिसी में दो बार बोनस दिया जाता है, लेकिन इसके लिए आपकी पॉलिसी 15 साल की होनी चाहिए !

SBI ने अपने ग्राहकों को दिया तोहफा, FD पर बढ़ाया ब्याज, यहां देखें नई दरें

सरकार की इस स्कीम में आपकी बेटी बनेगी करोड़पति, बस लगाना होगा इतना पैसा

10 साल का इंतजार होगा खत्म, हर नौकरी वालों को बजट में मिल सकता है ये तोहफा

About the author

Vishal Hariyale

नमस्ते! मेरा नाम विशाल हरियाले है। मुझे लेखन के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है | पिछले 4 साल से विभिन्न वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै पर्सनल फाइनेंस, बिज़नेस से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु |
For Feedback - [email protected]

Leave a Comment

×