Money

Post Office में पैसों की टेंशन होगी दूर, KVP देगी हाई रिटर्न, ऐसे शुरू करें निवेश

Post Office में पैसों की टेंशन होगी दूर, KVP देगी हाई रिटर्न, ऐसे शुरू करें निवेश  : कई लोग पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की अलग-अलग स्कीम में निवेश करने के बारे में सोचते हैं लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता कि किस स्कीम में निवेश करना बेहतर साबित होगा ! अब पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) में निवेश करने पर आपको 6.9% की जगह 7.5 प्रतिशत ब्याज मिलता है !

Post Office में पैसों की टेंशन होगी दूर, KVP देगी हाई रिटर्न, ऐसे शुरू करें निवेश

Post Office में पैसों की टेंशन होगी दूर

Post Office में पैसों की टेंशन होगी दूर

आप किसान विकास पत्र स्कीम में भी निवेश कर सकते हैं

इस पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) स्कीम के तहत सिंगल या ज्वाइंट अकाउंट खोला जा सकता है ! इसके अलावा 10 साल से ज्यादा उम्र का बच्चा अपने नाम पर किसान विकास पत्र ले सकता है !

अभिभावक नाबालिग बच्चे की तरफ से अकाउंट खोल सकते हैं ! अकाउंट खोलते समय आधार कार्ड, आयु प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) आवेदन फॉर्म आदि जैसे दस्तावेजों की जरूरत पड़ सकती है !

इतने पैसे से इसमें निवेश शुरू करें

पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र स्कीम में आप कम से कम 1000 रुपये और 100 के गुणकों में निवेश कर सकते हैं ! इसमें निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है और इस स्कीम के तहत कितने भी अकाउंट खोले जा सकते हैं ! इसके अलावा आपको सिंगल और ज्वाइंट अकाउंट खोलने का भी विकल्प दिया जाता है ! 7.5 प्रतिशत की ब्याज दर के बाद अब इस योजना में आपका पैसा मात्र 115 महीनों में दोगुना हो सकता है !

इन योजनाओं में ये सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं

इसके अलावा इसे एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर भी किया जा सकता है ! किसान विकास पत्र में निवेश के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष है ! ध्यान रहे कि किसान विकास पत्र का लॉक इन पीरियड 2.5 वर्ष (30 महीने) है ! निवेशक लॉक इन पीरियड तक खाते से पैसे नहीं निकाल सकता है !

अगर आप इस खाते को बंद करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि इसके साथ कुछ शर्तें जुड़ी हैं ! खाताधारक की मृत्यु होने पर सिंगल और ज्वाइंट अकाउंट को समय से पहले बंद किया जा सकता है !

इस योजना से जुड़े खाते को कोर्ट के किसी भी आदेश पर समय से पहले बंद किया जा सकता है ! पैसे जमा करने के 2 साल 6 महीने बाद खाते को समय से पहले बंद किया जा सकता है !

 Kisan Vikas Patra में कैसे करें निवेश

आपको बता दें किपोस्ट ऑफिस ( Post Office )  किसान विकास पत्र में निवेश करने के लिए आपको इसका सही तरीके से भरा हुआ फॉर्म पोस्ट ऑफिस या बैंक में जमा करना होगा ! इसके लिए केवाईसी प्रक्रिया अनिवार्य है ! आपको आईडी और एड्रेस प्रूफ की कॉपी (पैन, आधार, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट) जमा करानी होगी !

इसके बाद कागज़ात वेरिफाई होने के बाद आपको पैसे जमा करवाने होंगे ! आप पैसे कैश, चेक या डिमांड ड्राफ्ट से जमा करवा सकते हैं ! इसके बाद आपको तुरंत किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) सर्टिफिकेट मिल जाएगा ! आपको इसे संभाल कर रखना होगा क्योंकि आपको इसे मैच्योरिटी के समय जमा करवाना होगा !

EPF ई-नॉमिनेशन नहीं किया तो चूक जाएंगे, नहीं मिलेगा 7 लाख तक का फायदा

APY में आपके बुढ़ापे को सुरक्षित, करने के लिए एक बेहतरीन पेंशन योजना है

Post Office हर महीने आपके खाते में भेजेगी 10250 रुपए की इनकम, इतने जमा पर

About the author

Vishal Hariyale

नमस्ते! मेरा नाम विशाल हरियाले है। मुझे लेखन के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है | पिछले 4 साल से विभिन्न वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै पर्सनल फाइनेंस, बिज़नेस से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु |
For Feedback - [email protected]

Leave a Comment

×