Money

PNB ग्राहक 30 जून तक निपटा लें ये काम , वरना बंद हो सकता है आपका बचत खाता

PNB ग्राहक 30 जून तक निपटा लें ये काम , वरना बंद हो सकता है आपका बचत खाता : पंजाब नेशनल बैंक ( Punjab National Bank ) के करोड़ों ग्राहकों के लिए यह महत्वपूर्ण सूचना है ! क्या आपके पास भी पंजाब नेशनल बैंक का बचत खाता है, जिसका आपने सालों से इस्तेमाल नहीं किया है ! साथ ही, उस खाते का बैलेंस लंबे समय से शून्य पर है ! तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए ! PNB ने कुछ दिन पहले अपने ग्राहकों को सूचित किया था कि वे अपने खाते का KYC करा लें ! अब बैंक ने समयसीमा बढ़ाकर 30 जून 2024 कर दी है ! इसके बाद ये PNB खाते बंद हो सकते हैं !

PNB ग्राहक 30 जून तक निपटा लें ये काम , वरना बंद हो सकता है आपका बचत खाता

PNB ग्राहक 30 जून तक निपटा लें ये काम

PNB ग्राहक 30 जून तक निपटा लें

सबसे पहले PNB बचत खाते का KYC कराएं

अगर आपका पंजाब नेशनल बैंक ( Punjab National Bank ) में बचत खाता है, तो पहले उसका स्टेटस चेक कर लें ! PNB इस महीने तक ऐसे खातों को बंद करने जा रहा है ! बैंक ने अपने नोटिफिकेशन में कहा है कि जिन खातों में पिछले 3 साल से कोई ट्रांजेक्शन नहीं हुआ है !

साथ ही, जिनके खाते का बैलेंस पिछले तीन साल से शून्य रुपए पर बना हुआ है ! उसे वह बंद करने जा रहा है ! ऐसे ग्राहकों को नोटिस भेजा गया है ! नोटिस भेजने के एक महीने बाद उन खातों को बंद कर दिया जाएगा ! अगर आप उन खातों को चालू रखना चाहते हैं तो तुरंत बैंक शाखा में जाकर केवाईसी करवा लें !

PNB ग्राहक 30 जून तक निपटा लें ये काम , KYC करवाकर बैंक खातों को फिर से चालू करवाया जा सकता है

बैंक की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार अगर खाता निष्क्रिय हो जाता है और ग्राहक खाते को फिर से चालू करवाना चाहते हैं तो ऐसे ग्राहकों को शाखा में जाकर केवाईसी फॉर्म भरना होगा ! केवाईसी फॉर्म के साथ ही ग्राहक को जरूरी दस्तावेज भी अटैच करने होंगे ! इसके बाद उनका खाता चालू हो जाएगा ! ग्राहक अधिक जानकारी के लिए बैंक जा सकते हैं !

PNB ने बचत खाते बंद करने का फैसला क्यों लिया

कई स्कैमर्स ऐसे खातों का गलत इस्तेमाल करते हैं, जिनका ग्राहक लंबे समय से इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं ! ऐसे मामलों से निपटने के लिए बैंक ने यह बड़ा कदम उठाया है ! बैंक की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार खाते की गणना 30 अप्रैल 2024 के आधार पर की जाएगी ! पीएनबी ने अपनी अधिसूचना में कहा है कि जून के अंत तक वे सभी खाते बंद कर दिए जाएंगे, जो पिछले 3 साल से सक्रिय नहीं हैं ! पंजाब नेशनल बैंक ( Punjab National Bank ) ने ऐसे ग्राहकों को पहले ही नोटिस भेज दिया है !

EPFO के लाखों सदस्‍यों की बल्‍ले-बल्‍ले, पेंशन को लेकर सरकार ने बदला ये बड़ा नियम

NPS निवेशकों के लिए खुशखबरी, 1 जुलाई से मिलेगा इस खास सुविधा का लाभ

शानदार है SBI की ये स्कीम, निवेश करने पर हर महीने होगी एक्स्ट्रा इनकम, जानें कैसे

About the author

Vishal Hariyale

नमस्ते! मेरा नाम विशाल हरियाले है। मुझे लेखन के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है | पिछले 4 साल से विभिन्न वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै पर्सनल फाइनेंस, बिज़नेस से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु |
For Feedback - [email protected]

Leave a Comment

×