PNB FD Interest Rates : पीएनबी FD निवेशको की हो गयी मौज, देखें नयी ब्याजदर

PNB FD Interest Rates : एफडी कराने वाले निवेशकों के लिए अच्छी खबर है ! सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की चुनिंदा अवधि की फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) की ब्याज दरों में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी की है ! इस बढ़ोतरी के बाद बैंक 7 दिन से 10 साल की FD पर सामान्य नागरिकों को 3.5 फीसदी से 7.25 फीसदी, वरिष्ठ नागरिकों को 4.0 फीसदी से 7.75 फीसदी और सुपर सीनियर नागरिकों को 4.3 फीसदी से 8.05 फीसदी तक ब्याज दे रहा है ! पीएनबी की वेबसाइट के मुताबिक ये बढ़ी हुई ब्याज दरें 1 नवंबर 2023 से लागू हो गई हैं !

PNB FD Interest Rates

PNB FD Interest Rates

पीएनबी ने 180 दिन से 270 दिन की फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) पर ब्याज घटाकर 6.25 फीसदी कर दिया है, जो पहले 5.8 फीसदी था ! वहीं, 271 दिन से एक साल से कम अवधि वाली FD पर ब्याज दर बढ़ाकर 6.25 फीसदी कर दी गई है, जो पहले 5.8 फीसदी थी !

बैंक की ओर से सबसे ज्यादा ब्याज 444 दिनों की फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) पर दिया जा रहा है ! इसमें सामान्य निवेशकों को 7.25 फीसदी, वरिष्ठ निवेशकों को 7.75 फीसदी और सुपर सीनियर निवेशकों को 8.05 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है ! आपको बता दें, बैंक 60 साल से लेकर 80 साल से कम उम्र के FD निवेशकों को बेस परसेंटेज का अतिरिक्त ब्याज दे रहा है ! वहीं सुपर सीनियर सिटीजन को बैंक 0.80 फीसदी ब्याज दे रहा है !

PNB FD Interest Rates

  1. 7 से 45 दिन – 3.5%
  2. 46 से 179 दिन – 4.5%
  3. 180 से 270 दिन – 6.0%
  4. 271 से एक साल से कम – 6.25%
  5. एक साल -6.75%
  6. एक साल से अधिक से 443 दिन – 6.8%
  7. 444 दिन – 7.25%
  8. 445 दिन से दो साल – 6.8%
  9. दो साल से अधिक से तीन साल – 7.0%
  10. तीन साल से अधिक से पांच साल -6.5%
  11. पांच साल से अधिक से 10 साल से कम -6.5%

Punjab National Bank Latest Fixed Deposit Interest Rates

पीएनबी की इस FD स्कीम में आम लोगों को 7.05% की दर से ब्याज मिल रहा है, जो पहले 6.25% था, जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 7.55% ब्याज मिलेगा, जो पहले 6.75% था ! सुपर सीनियर सिटीजन इस पर बेहतरीन ब्याज दर का लाभ उठा सकते हैं ! उन्हें अब फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) पर 7.85% की ब्याज दर मिलेगी जो पहले 7.05% थी !

1 लाख रुपए के निवेश पर FD में कितना लाभ

सामान्य लोग: FD ब्याज दर 7.05%, लाभ 6,362 रुपए = परिपक्वता के बाद राशि 1,06,362 रुपए
वरिष्ठ नागरिक: ब्याज दर 7.55%, लाभ 6,405 रुपए = परिपक्वता के बाद राशि 1,06,405 रुपए
सुपर सीनियर नागरिक: ब्याज दर 7.85%, लाभ 6,665 रुपए = फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) परिपक्वता के बाद राशि 1,06,665 रुपए

2 लाख रुपए के निवेश पर Fixed Deposit में इतना मिलेगा रिटर्न

सामान्य लोग: FD ब्याज दर 7.05%, लाभ 12,723 रुपए = परिपक्वता के बाद राशि 1,12,723 रुपए
वरिष्ठ नागरिक: ब्याज दर 7.55%, लाभ 12,810 रुपए = परिपक्वता के बाद राशि 1,12,810 रुपए
सुपर सीनियर नागरिक: ब्याज दर 7.85%, लाभ 13,330 रुपए = फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) परिपक्वता राशि 1,12,810 रुपए 1,13,330

APY स्कीम में 210 रुपये से शुरू करें निवेश, हर महीने पाएं 5000 रुपये तक पेंशन

EPFO के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, अब नहीं करना पड़ेगा PF अकाउंट को मर्ज

Sanjay Choudhary: नमस्ते! मेरा नाम संजय चौधरी है। कृषि से पोस्टग्रेजुएट किया हु ! मुझे लेखन के क्षेत्र में 5 साल का अनुभव है | पिछले 5 साल से विभिन्न वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै पर्सनल फाइनेंस, बिज़नेस से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - lht.sanjaychoudhary@gmail.com