Money

Post Office की तगड़ी स्कीम , में 5 लाख के बन जायेगे 10 लाख इतने दिनों में पैसे हो जायेगे डबल

Post Office KVP Big News : पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की ओर से कई सरकारी योजनाएं ऑफर की जाती हैं, जो एक समय के बाद लोगों को अच्छा मुनाफा देती हैं ! पोस्ट ऑफिस की योजनाओं में शेयर बाजार या अन्य जगहों के मुकाबले जोखिम न के बराबर होता है ! अगर आप भी बिना कोई जोखिम उठाए ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं तो आज हम आपको ऐसी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं, किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) जिसमें निवेश किया गया पैसा दोगुना हो जाएगा !

Post Office KVP Big News

Post Office KVP Big News

Post Office KVP Big News

पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की यह लोकप्रिय योजना किसान विकास पत्र (KVP) है ! यह योजना खास तौर पर ज्यादा मुनाफा देने के लिए शुरू की गई थी ! इस योजना में निवेश करने से कुछ ही महीनों में पैसा दोगुना हो जाता है !

इस किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) में आप 100 के गुणकों में कम से कम 1000 रुपये निवेश कर सकते हैं ! खास बात यह है कि इसमें अधिकतम सीमा की कोई सीमा नहीं है ! आप जितना चाहें उतना पैसा निवेश कर सकते हैं !

Kisan Vikas Patra आप कितने खाते खोल सकते हैं

किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) के तहत सिंगल और डबल दोनों तरह के खाते खोले जा सकते हैं ! 10 साल से ज्यादा उम्र के बच्चे के नाम पर भी खाता खोला जा सकता है ! साथ ही, एक व्यक्ति कितने भी खाते खोल सकता है ! इसकी भी कोई सीमा नहीं है ! 2, 4, 6 किसान विकास पत्र योजना के तहत आप जितने चाहें उतने खाते खोल सकते हैं !

7.5 प्रतिशत ब्याज

पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की इस योजना के तहत तिमाही आधार पर ब्याज तय किया जाता है ! फिलहाल डाकघर की इस किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) के तहत 7.5 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है ! यह ब्याज सालाना आधार पर जारी किया जाता है !

कब होगा पैसा दोगुना

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले इस किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) में पैसा दोगुना होने में करीब 120 महीने लगते थे, लेकिन अब इसकी अवधि घटाकर सिर्फ 115 महीने कर दी गई है, करीब 9 साल 7 महीने की अवधि में अब आपको दोगुना पैसा मिलने वाला है ! 2023 में इसका ब्याज 7.2 प्रतिशत था, जिसे बढ़ाकर 7.5% कर दिया गया है !

Post Office KVP Big News 5 लाख निवेश करके पाएं 10 लाख रुपए

अगर कोई इस किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) के तहत 5 लाख रुपए निवेश करता है और मैच्योरिटी यानी 115 महीने तक इस स्कीम में बना रहता है तो उसे 7.5 फीसदी ब्याज के हिसाब से ब्याज से ही 5 लाख रुपए मिलेंगे ! पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) इसका मतलब है कि मैच्योरिटी पर निवेशकों को 10 लाख रुपए मिलेंगे ! ध्यान देने वाली बात यह है कि इसमें टैक्स भी शामिल है !

Post Office KVP Scheme के फायदे

इस किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) के तहत आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित है ! यह एक सरकारी स्कीम है और आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिना किसी जोखिम के आपका पैसा दोगुना हो जाता है ! साथ ही, इसमें न्यूनतम ₹1000 के निवेश के साथ कोई अधिकतम निवेश सीमा नहीं है ! निवेश करने के लिए आप पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) और बैंक के जरिए निवेश शुरू कर सकते हैं !

राशन कार्ड का ई-केवाईसी करवाना जरूरी, बिना केवाईसी के नहीं मिलेगी राशन सामग्री

पीएम किसान योजना में सरकार लेगी बड़ा फैसला, किसानों को मिलेगा जबरदस्त फायदा

केंद्रीय कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर बढ़ेगा, 3 गुना बढ़ा तो बढ़ेगी सैलरी, देखें कैलकुलेशन

About the author

Vishal Hariyale

नमस्ते! मेरा नाम विशाल हरियाले है। मुझे लेखन के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है | पिछले 4 साल से विभिन्न वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै पर्सनल फाइनेंस, बिज़नेस से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु |
For Feedback - [email protected]

Leave a Comment

×