Post Office की सुपरहिट स्कीम में करें 5 लाख रुपये का निवेश इतने साल में हो जायेगे डबल , जानें कैसे

Post Office KVP Scheme News : अगर आप बिना किसी जोखिम के अपना पैसा दोगुना करना चाहते हैं तो आप पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की KVP स्कीम में निवेश कर सकते हैं ! पोस्ट ऑफिस अपने निवेशकों के लिए कई बचत योजनाएं बनाता है ! आज हम आपको किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें निवेश करके आप अपना पैसा दोगुना कर सकते हैं !

Post Office KVP Scheme News

Post Office KVP Scheme News

देश का कोई भी नागरिक पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) में खाता खुलवाकर निवेश कर सकता है ! इस KVP स्कीम का एक फायदा यह भी है कि आपको अपने निवेश पर कंपाउंडिंग के आधार पर ब्याज मिलता है ! किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) में निवेश की सुविधा देशभर में 1.5 लाख से ज्यादा पोस्ट ऑफिस शाखाओं में उपलब्ध है !

Post Office में 115 महीने में पैसा दोगुना हो जाता है

अगर आप इस किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) में निवेश करते हैं तो आपको सालाना 7.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा ! इसका मतलब है कि निवेश की गई रकम महज 115 महीने यानी करीब 9 साल 7 महीने में दोगुनी हो जाएगी ! आमतौर पर पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) में निवेश को सुरक्षित माना जाता है ! इसलिए बड़ी संख्या में लोगों ने इसकी स्कीम में निवेश किया है !

इस किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) में आपकी निवेश राशि 115 महीने में दोगुनी हो जाएगी ! हालांकि, पहले मैच्योरिटी पीरियड 123 महीने था, जिसे घटाकर 120 महीने और फिर 115 महीने कर दिया गया है ! सरकार हर तीन महीने में इस स्कीम पर मिलने वाले ब्याज की समीक्षा करती है !

Kisan Vikas Patra इतने समय में पैसा दोगुना हो जाएगा

किसान विकास पत्र स्कीम की तरह ही पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) 2023 में 7.2% ब्याज दर दे रहा था ! लेकिन अब से इसे बढ़ाकर 7.5% कर दिया गया है ! इस हिसाब से यह 115 महीने यानी 9 साल और 7 महीने में दोगुना हो जाएगा ! अगर आप आज इस किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) में ₹1 लाख जमा करते हैं, तो 115 महीने बाद मैच्योरिटी पर आपको ₹2 लाख मिलेंगे !

नाबालिग भी कर सकते हैं निवेश

किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) सेविंग स्कीम में खाता खोलने के लिए न्यूनतम ₹1,000 लगते हैं ! हालांकि, इसमें निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है ! 10 साल से ज़्यादा उम्र का कोई भी नाबालिग भी KVP स्कीम अकाउंट खोलकर निवेश कर सकता है ! आप व्यक्तिगत तौर पर अकाउंट खोल सकते हैं, दो वयस्क मिलकर जॉइंट अकाउंट भी खोल सकते हैं !

5 लाख कैसे बनेंगे 10 लाख

पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) इस स्कीम में 7.5% ब्याज दर दे रहा है ! ऐसे में अगर आप आज इस स्कीम में 5 लाख रुपये निवेश करते हैं ! तो आपको अगले 115 महीने यानी 9 साल 7 महीने में 10 लाख रुपये वापस मिल जाएंगे ! यानी आपको ब्याज से ही 5 लाख रुपये मिलेंगे ! अगर आप किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) में एकमुश्त 4 लाख रुपये निवेश करते हैं तो आपको 115 महीने में 8 लाख रुपये वापस मिल जाएंगे !

Post Office KVP Scheme कब बंद कर सकते हैं अकाउंट

अगर आपने किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) में निवेश किया है और मैच्योरिटी से पहले अकाउंट बंद करना चाहते हैं ! तो इसके लिए पोस्ट ऑफिस ने कुछ अच्छे नियम बनाए हैं ! इस KVP स्कीम में अकाउंट खोलने की तारीख से 30 महीने यानी ढाई साल बाद इसे भुनाया जा सकता है ! इसमें मिलने वाले अन्य लाभों की बात करें तो इसमें आपको निवेश पर टैक्स छूट का लाभ भी मिलता है ! पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) इसमें आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत आयकर लाभ मिलता है !

PM जन-धन अकाउंट, खाता धरक को मिलते हैं कई फायदे

Post Office की इस धासु स्कीम में 5 लाख रुपए जमा करने पर मिलेंगे इतने लाख रुपये , जानें यहाँ

EPFO ने मचाई धूम, कर्मचारियों को हर महीने मिलेगी पेंशन, अभी करें चेक

Vishal Hariyale: नमस्ते! मेरा नाम विशाल हरियाले है। मुझे लेखन के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है | पिछले 4 साल से विभिन्न वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै पर्सनल फाइनेंस, बिज़नेस से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - thevishalhariyale@gmail.com