Money

पोस्ट ऑफिस PPF में 5000 रुपए हर महीना जमा करें मैचोयरिटी पर मिलेंगे 42 लाख रुपये

Post Office PPF Scheme : अगर आपको ऐसी स्कीम के बारे में पता चले जो आपको महज 25 साल की उम्र में करोड़पति बना दे तो आपके लिए कैसा रहेगा ! जी हां दोस्तों, पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) आपके लिए ऐसी स्कीम चला रहा है ! जिसमें आप 25 साल तक पैसे लगाकर करोड़पति बन सकते हैं ! इस स्कीम का नाम हैपोस्ट ऑफिस पीपीएफ स्कीम ( Post Office PPF Scheme ) अगर आप भी मोटा फंड इकठ्ठा करना चाहते हैं ! तो पीपीएफ स्कीम (PPF Scheme) में निवेश कर सकते हैं !

Post Office PPF Scheme

Post Office PPF Scheme

Post Office PPF Scheme

पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम आज के युवाओं के लिए सबसे अच्छी स्कीम है ! इस स्कीम में आप कम उम्र में ही निवेश शुरू करके 25 साल की उम्र में करोड़पति बन सकते हैं !

इस स्कीम में आपको हर महीने थोड़ा-थोड़ा पैसा जमा करना होता है ! मैच्योरिटी पर आपको लाखों का रिटर्न मिल सकता है, आइए जानते हैं इस पोस्ट ऑफिस पीपीएफ स्कीम ( Post Office PPF Scheme ) के बारे में !

सुरक्षित निवेश और टैक्स लाभ

पोस्ट ऑफिस पीपीएफ स्कीम ( Post Office PPF Scheme ) में निवेश लंबी अवधि में फायदे का सौदा है ! दरअसल, जबरदस्त ब्याज के साथ-साथ सरकार आपकी जमा राशि पर सुरक्षा की गारंटी भी देती है ! पोस्ट ऑफिस ( Post Office )  इसमें निवेश करने पर मिलने वाला रिटर्न बिल्कुल टैक्स फ्री होता है ! इस स्कीम में चक्रवृद्धि ब्याज का लाभ भी मिलता है ! इसके साथ ही आप आयकर की धारा 80सी के तहत पीपीएफ में निवेश पर कर छूट का लाभ उठा सकते हैं !

हर साल इतना कर सकते हैं निवेश

पोस्ट ऑफिस पीपीएफ स्कीम ( Post Office PPF Scheme ) में निवेशक सिर्फ 500 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं ! जबकि एक साल में अधिकतम 1.5 लाख रुपये का निवेश किया जा सकता है ! इस स्कीम में मैच्योरिटी पीरियड 15 साल है, यानी आप इतने समय तक निवेश कर सकते हैं  !

लेकिन अगर आप मैच्योरिटी के बाद भी निवेश जारी रखना चाहते हैं ! तो ऐसी स्थिति में पीपीएफ अकाउंट को 5-5 साल के लिए बढ़ाने की सुविधा भी मिलती है ! पोस्ट ऑफिस ( Post Office )  हालांकि, इसके लिए मैच्योरिटी पूरी होने से एक साल पहले आवेदन करना होता है !

5000 रुपये/महीने निवेश पर इतना मुनाफा

अब कोई निवेशक हर महीने सिर्फ 5000 रुपये बचाकर 42 लाख रुपये का फंड कैसे जुटा सकता है ! इसकी गणना करने से पहले जान लें कि इस पोस्ट ऑफिस पीपीएफ स्कीम ( Post Office PPF Scheme ) में निवेश पर 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है ! 5000 रुपये प्रति माह जमा करने पर एक साल में पीपीएफ खाते में 60,000 रुपये जमा हो जाएंगे और 15 साल में कुल जमा राशि 9,00,000 रुपये हो जाएगी ! वहीं, आपके द्वारा जमा की गई राशि पर तय ब्याज दर के अनुसार ब्याज 7,27,284 रुपये होगा, यानी तब तक आपका जमा फंड 16,27,284 रुपये होगा !

अब अगर आप इस फंड को 5-5 साल के लिए बढ़ाते हैं, तो आपका कुल जमा फंड भी उसी हिसाब से बढ़ जाएगा ! यानी अगर आप इसे 10 साल के लिए बढ़ाते हैं !  यानी 25 साल बाद आपके द्वारा जमा की गई राशि पर ब्याज समेत कुल फंड करीब 42 लाख रुपये हो जाएगा ! पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) 25 साल की अवधि में आपको मिलने वाले ब्याज से होने वाली आय 26,00,000 रुपये से ज्यादा होगी !

Post Office PPF Scheme में लोन की सुविधा भी मिलती है

पोस्ट ऑफिस पीपीएफ स्कीम ( Post Office PPF Scheme ) में आपको एकमुश्त या किस्तों में निवेश करने की सुविधा मिलती है ! इसके अन्य फायदों की बात करें तो एक साल की मैच्योरिटी वाली इस स्कीम में इमरजेंसी फंड निकासी की भी सुविधा है, हालांकि, निवेशक 50 फीसदी से ज्यादा रकम नहीं निकाल सकते ! इसके लिए तय शर्त के मुताबिक, निवेश की अवधि 6 साल पूरी होनी चाहिए ! पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) 3 साल तक निवेश करने के बाद ही आप इसके तहत लोन भी ले सकते हैं !

पोस्ट ऑफिस या बैंक में खुलवा सकते हैं खाता

आप पोस्ट ऑफिस पीपीएफ स्कीम ( Post Office PPF Scheme ) समेत देश के लगभग सभी सरकारी और प्राइवेट बैंकों में पीपीएफ अकाउंट खुलवा सकते हैं ! इसके लिए भारतीय नागरिक होना जरूरी है ! आप नाबालिग बच्चों के नाम पर भी पीपीएफ अकाउंट खुलवा सकते हैं, लेकिन इसके लिए अभिभावक का होना अनिवार्य है ! पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) में बच्चे के अकाउंट से होने वाली आय अभिभावक की आय में जुड़ती है !

EPFO ने EPF खाते में जमा नहीं किया पैसा, जानिए कैसे करें इसकी शिकायत, तुरंत होगा समाधान

Post Office की इस स्कीम में हर महीने मिलेंगे 20,500 रुपये, नहीं होगी मासिक खर्च की चिंता

About the author

Vishal Hariyale

नमस्ते! मेरा नाम विशाल हरियाले है। मुझे लेखन के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है | पिछले 4 साल से विभिन्न वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै पर्सनल फाइनेंस, बिज़नेस से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु |
For Feedback - [email protected]

Leave a Comment

×