Money

Post Office RD में हर महीने 3900 रुपये जमा करने पर 5 साल में मिलेगा 2,78,325 रुपये का रिटर्न, देखें कैलकुलेशन

Post Office RD Scheme : आज के समय में हर कोई अपनी सैलरी का कुछ हिस्सा ऐसी जगह निवेश करना चाहता है ! जहां उसका पैसा सुरक्षित रहे और साथ ही बढ़िया रिटर्न भी मिले ! ऐसे में लोग पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की स्कीम में निवेश करना सबसे बेहतर मानते हैं ! अगर आप भी अपने लिए ऐसी ही कोई स्कीम तलाश रहे हैं, तो आपके लिए भी पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम ( Post Office RD Scheme ) सबसे बेहतर विकल्प रहेगी ! आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक खास स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं !

Post Office RD Scheme

Post Office RD Scheme

Post Office RD Scheme

पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम सरकार द्वारा चलाई जाती है ! इसलिए यहां आपका निवेश बिल्कुल सुरक्षित रहता है और आपको बढ़िया रिटर्न भी देता है ! इस स्कीम की खास बात यह है कि इसमें आपको हर महीने थोड़ा-थोड़ा पैसा निवेश करना होता है और मैच्योरिटी पर कुछ बड़ा रिटर्न मिलता है ! हाल ही में इस पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम ( Post Office RD Scheme ) पर सालाना 6.7 फीसदी का ब्याज मिल रहा है !

पोस्ट ऑफिस RD में निवेश के लिए इतने सालों की अवधि है

अगर आप भी इस पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम ( Post Office Recurring Deposit Scheme ) में निवेश करने की सोच रहे हैं ! तो आपको इस स्कीम में 5 साल की अवधि के लिए निवेश करना होगा ! जिस पर आपको सालाना 6.7 फीसदी का ब्याज मिलता है ! इस पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) स्कीम में आप चाहें तो सिंगल अकाउंट के साथ ज्वाइंट अकाउंट भी खुलवा सकते हैं !

Post Office Recurring Deposit Scheme में 100 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं

अगर कोई व्यक्ति पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम ( Post Office RD Scheme ) में निवेश करने के बारे में सोचता है ! तो आपको बता दें कि इस पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) स्कीम में आप न्यूनतम 100 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं और अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है, आप जितना चाहें उतना निवेश कर सकते हैं !

हर महीने 39,000 रुपये जमा करने पर मिलेगा इतना रिटर्न

मान लीजिए अगर कोई निवेशक 5 साल की अवधि के लिए हर महीने 3900 रुपये इस रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम में निवेश करता है ! तो आप 1 साल में 46,800 रुपये जमा कर पाएंगे ! वहीं 5 साल में आपको कुल 2,34,000 रुपये निवेश करने होंगे !

जिस पर आपको 6.7 प्रतिशत का सालाना ब्याज मिलेगा ! पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) में  जिसके हिसाब से आपको 5 साल में कुल 44,325 रुपये का ब्याज मिलेगा ! जिससे मैच्योरिटी पर कुल 2,78,325 रुपये का रिटर्न मिलेगा !

बेटी के लिए कुली बना IAS, न कमाई, न सुविधाएं, ऐसे तैयारी कर क्रैक किया UPSC

KTM को धूल चटाने आई Honda SP 125 नए अवतार एवं कंटाप लुक में मार्केट में नई अपडेट

SBI की खास FD स्कीम आपको सिर्फ 400 दिन में बना देगी करोड़पति, जानें पूरी खबर

About the author

Vishal Hariyale

नमस्ते! मेरा नाम विशाल हरियाले है। मुझे लेखन के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है | पिछले 4 साल से विभिन्न वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै पर्सनल फाइनेंस, बिज़नेस से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु |
For Feedback - [email protected]

Leave a Comment

×