Money

Post Office की धोती फाड़ स्कीम, 115 महीने में 5 लाख के देगी 10 लाख, सीधा पैसा डबल, जानें डिटेल

Post Office की धोती फाड़ स्कीम : पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) में कई तरह की छोटी बचत योजनाएं चलाई जा रही हैं, जो अपने निवेशकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं और इनके फायदे भी काफी हैं ! इनमें किसान विकास पत्र योजना भी शामिल है, जिसमें निवेशकों का पैसा दोगुना होने की गारंटी होती है ! अगर आप इन दिनों निवेश करने की योजना बना रहे हैं ! तो आप किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) को विकल्प के तौर पर चुन सकते हैं ! इस योजना पर सरकार 7 फीसदी से ज्यादा ब्याज दे रही है !

Post Office की धोती फाड़ स्कीम

Post Office's Dhoti Phaad Scheme

Post Office’s Dhoti Phaad Scheme

पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की इस किसान विकास पत्र योजना से आपका पैसा कुछ ही महीनों में दोगुना हो जाएगा ! इस योजना में आप 100 के गुणकों में कम से कम 1000 रुपये निवेश कर सकते हैं ! इस किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) की सबसे खास बात यह है कि इसके लिए कोई सीमा नहीं है ! आप जितना चाहें उतना पैसा निवेश कर सकते हैं !

Kisan Vikas Patra सुरक्षित निवेश के साथ शानदार रिटर्न

हर कोई अपनी आय का कुछ हिस्सा बचाकर ऐसी जगह निवेश करना चाहता है, जहां उसका पैसा न सिर्फ सुरक्षित रहे, बल्कि शानदार रिटर्न भी मिले, ऐसे में पोस्ट ऑफिस ( India Post  ) की छोटी बचत योजनाएं एक अच्छा विकल्प बन रही हैं !

किसान विकास पत्र योजना की बात करें, तो इसके तहत सरकार 7.5 फीसदी का शानदार ब्याज दे रही है ! इस किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) में आप 1000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं !

आप 1000 रुपये से निवेश कर सकते हैं

किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) में अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है, यानी आप जितना चाहें उतना निवेश कर सकते हैं और लाभ उठा सकते हैं ! 1000 रुपये से निवेश शुरू करने के बाद आप 100 रुपये के गुणकों में निवेश कर सकते हैं !

खास बात यह है कि इस योजना में आप संयुक्त खाता खोलकर भी निवेश कर सकते हैं ! इसके साथ ही किसान विकास पत्र में नॉमिनी की सुविधा भी मिलती है ! पोस्ट ऑफिस ( Post Office )  इसमें 10 साल से अधिक उम्र के बच्चे भी अपने नाम से KVP खाता खोल सकते हैं !

Post Office 115 महीने में पैसा दोगुना हो जाएगा

अब इस किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) के तहत पैसा दोगुना करने के फॉर्मूले की बात करें ! तो आपको बता दें कि इसके लिए आपको 9 साल 7 महीने तक निवेश करना होगा ! यानी अगर आप 115 महीने तक किसान विकास पत्र योजना में 1 लाख रुपये निवेश करते हैं तो यह रकम इस अवधि में 2 लाख रुपये हो जाएगी !

वहीं अगर आप इसमें 5 लाख रुपये निवेश करते हैं तो आपको 10 लाख रुपये मिलेंगे ! पोस्ट ऑफिस ( India Post ) की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक किसान विकास पत्र में निवेश की गई रकम पर ब्याज की गणना चक्रवृद्धि आधार पर की जाती है ! यानी इसमें आपको ब्याज पर भी ब्याज मिलता है !

Post Office की धोती फाड़ स्कीम , कैसे 5 लाख बनेंगे 10 लाख

पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की मौजूदा ब्याज दर के हिसाब से अगर आप आज इस स्कीम में 5 लाख का निवेश करते हैं ! तो आपको अगले 115 महीने यानी 9 साल 7 महीने में 10 लाख रुपए वापस मिलेंगे ! यानी आप ब्याज से सीधे 5 लाख रुपए कमाएंगे !

अगर आप स्कीम में एकमुश्त 4 लाख रुपए निवेश करते हैं ! तो आपको 115 महीने में 8 लाख रुपए वापस मिलेंगे ! अच्छी बात यह है कि इस किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) में आपको चक्रवृद्धि ब्याज का भी फायदा मिलता है ! यानी आपको ब्याज पर भी ब्याज मिलता है !

कैसे खोल सकते हैं Kisan Vikas Patra खाता

किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra )  के लिए खाता खोलना बेहद आसान है ! इसके लिए पोस्ट ऑफिस में जमा रसीद के साथ आवेदन भरना होता है और फिर निवेश की रकम नकद, चेक या डिमांड ड्राफ्ट से जमा करनी होती है ! आवेदन के साथ आपको अपना पहचान पत्र भी लगाना होगा ! किसान विकास पत्र एक छोटी बचत योजना है ! पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) हर तीन महीने में सरकार इसकी ब्याज दर की समीक्षा करती है और जरूरत के हिसाब से इसमें बदलाव करती है !

About the author

Vishal Hariyale

नमस्ते! मेरा नाम विशाल हरियाले है। मुझे लेखन के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है | पिछले 4 साल से विभिन्न वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै पर्सनल फाइनेंस, बिज़नेस से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु |
For Feedback - [email protected]

Leave a Comment

×