Post Office की पैसा डबल करने वाली स्कीम, 2.5 लाख रुपए जमा करें, मैच्योरिटी पर मिलेंगे 5 लाख, जानें कैसे

Post Office की पैसा डबल करने वाली स्कीम, 2.5 लाख रुपए जमा करें, मैच्योरिटी पर मिलेंगे 5 लाख, जानें कैसे  : पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) में कई योजनाएं चलाई जाती हैं ! जिनमें सबसे खास है किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) एक निश्चित दर वाली छोटी बचत योजना है ! जिसमें आपको एकमुश्त राशि जमा करनी होती है ! निवेश की गई राशि एक निश्चित समय में दोगुनी हो सकती है !

Post Office की पैसा डबल करने वाली स्कीम, 2.5 लाख रुपए जमा करें, मैच्योरिटी पर मिलेंगे 5 लाख, जानें कैसे

Post Office की पैसा डबल करने वाली स्कीम

देश का कोई भी नागरिक पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) KVP योजना में खाता खुलवाकर निवेश कर सकता है ! इस KVP योजना का एक फायदा यह है ! कि इसमें आपको निवेश पर कंपाउंडिंग के आधार पर ब्याज मिलता है ! अगर आप भी इस शानदार योजना में निवेश करने के इच्छुक हैं ! तो जान लें किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) से जुड़ी खास बाते

Post Office 115 महीने में पैसा होगा दोगुना

किसान विकास पत्र योजना में निवेश करने पर पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) फिलहाल 7.5 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है ! यह योजना देश के सभी पोस्ट ऑफिस और बड़े बैंकों में निवेश के लिए उपलब्ध है ! देशभर में 1.5 लाख से ज्यादा पोस्ट ऑफिस शाखाओं में किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra )में निवेश की सुविधा उपलब्ध है ! अगर आप आज इस स्कीम में निवेश करते हैं ! तो इस ब्याज के आधार पर आपका पैसा 115 महीने (यानी 9 साल 7 महीने) में दोगुना हो जाएगा !

इन लोगों के लिए KVP में खुलेगा खाता

भारत में रहने वाले सभी नागरिक, चाहे वे अमीर हों या गरीब, किसी भी पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) में जाकर KVP खाता खोल सकते हैं ! माता-पिता 10 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए भी निवेश कर सकते हैं ! साथ ही इसमें सिंगल अकाउंट और ज्वाइंट अकाउंट भी खुलवाया जा सकता है !

आप चाहें तो पति, पत्नी और बच्चों के साथ मिलकर भी खाता खुलवा सकते हैं ! आपको बता दें कि किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) सबसे लोकप्रिय योजनाओं में से एक है ! जिसमें करोड़ों निवेशक अपना पैसा लगाते हैं और निश्चित पैसा पा पाते हैं !

1 लाख के निवेश पर मिलेंगे 2 लाख रुपये

जैसा कि आपने इस लेख में ऊपर पढ़ा होगा कि इस किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) में 7.5 फीसदी ब्याज दर मिल रही है ! ऐसे में अगर आप अपने खाते में 1 लाख रुपये निवेश करते हैं तो आपको अगले 115 महीने यानी मैच्योरिटी पर 2 लाख रुपये दिए जाएंगे ! यानी आपको ब्याज से ही 1 लाख रुपये मिलेंगे ! इसी तरह 115 महीने की जमा अवधि के बाद 2 लाख के निवेश पर 4 लाख रुपये और 5 लाख के निवेश पर 10 लाख रुपये मिलेंगे !

कब बंद करा सकते हैं खाता

अगर किसी कारणवश आप पोस्ट ऑफिस किसान विकास पत्र योजना ( Post Office KVP Scheme ) में मैच्योरिटी से पहले खाता बंद करना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ नियम तय किए गए हैं ! नियमों के मुताबिक आप खाता खोलने की तारीख से 30 महीने यानी ढाई साल बाद इसे भुना सकते हैं और पैसे निकाल सकते हैं ! पोस्ट ऑफिस ( Post Office )  साथ ही इसमें मिलने वाले दूसरे फायदों की बात करें तो इसमें निवेश पर आपको टैक्स छूट का भी लाभ मिलता है !

सरकारी कर्मचारियों की चमकी किस्मत, DA में 4% की बढ़ोतरी

SBI बैंक ने करोड़ों ग्राहकों को दिया तोहफा, 211 दिन की FD पर मिलेगा 7% ब्याज

EPFO कर्मचारियों और खाताधारकों के लिए जरूरी खबर, इन नियमों में हुआ बदलाव, जानें अब कैसे मिलेगा लाभ

Vishal Hariyale: नमस्ते! मेरा नाम विशाल हरियाले है। मुझे लेखन के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है | पिछले 4 साल से विभिन्न वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै पर्सनल फाइनेंस, बिज़नेस से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - thevishalhariyale@gmail.com